आगराः वर्दी में पिस्टल लेकर रील से चर्चा में आई यूपी पुलिस की पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा 'रिवॉल्वर रानी' फिर से सुर्खियों में है. जो रिवॉल्वर लेकर रील बनाने से महकमा में 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से मशहूर हुई. उसी वायरल रील की वजह से उसे लाइन हाजिर किया गया तो आहत होकर कानपुर की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. एक बाबू की मदद से फिर 'रिवॉल्वर रानी' ने नौकरी पा ली मगर, 48 घंटे में वर्दी छिन गई. नौकरी जाने के बाद से पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा मायके में है. उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें खुद को मुसीबत में बताया है. उसने वायरल वीडियो में पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किए गए पांच वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं.
बता दें कि, 2021 में एमएमजेट थाना पर तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे वो 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से सोशल मीडिया पर छा गई. वायरल वीडियो से वो खूब ट्रोल भी हुई. जो पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बन गई. पुलिस विभाग से नौकरी गई तो अब वह नई मुसीबत में पड़ गई हैं. जिसके उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने वायरल वीडियो में अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें वो कह रही है कि, पति की कई युवतियों से दोस्ती है. जिसकी मैंने ससुरालवालों से शिकायत की तो उन्होंने भी पति को समझाने की जगह उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया है. पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने इतना ही नहीं महिला ने मोबाइल के स्क्रीनशॉट भी अपलोड किए हैं.
ये लगाए गंभीर आरोप
पूर्व सिपाही प्रियंका मिश्रा का आरोप है कि, शादी के बाद पति प्रताड़ित कर रहा है. उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं. जब उसने सास-ससुर से पति की शिकायत की तो उसे ही उन्होंने कहा कि, पुलिस की नौकरी के तेवर यहां ना दिखाएं. इसलिए, मैं मायके में रहकर पढ़ रही है. इस संबंध में प्रियंका से बातचीत का प्रयास किया गया पर उनका नंबर बंद मिला.
एमएम गेट थाने पर तैनाती में बनाई थी रील
बता दें कि, मूलत: कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा सन 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही बनी थीं. उसने झांसी में प्रशिक्षण लिया और उसे सन 2021 में आगरा पोस्टिंग पर आई थी. आगरा के थाना एमएम गेट में महिला हेल्प डेस्क पर प्रियंका मिश्रा की तैनात हुई. सिपाही प्रियंका मिश्रा ने ड्यूटी पर ही रिवाल्वर हाथ में लेकर रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड की थी. यह रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल और ट्रोल भी हुई थी. ड्यूटी पर रहते हुए रील बनाने पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जिससे मामला तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी. तक पहुंचा. उन्होंने सिपाही को लाइन हाजिर किया. इससे आहत होकर सिपाही प्रियंका मिश्रा ने खुद ही पुलिस की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. इसके चलते उससे प्रशिक्षण का खर्च भी जमा कराया गया था. इसके बाद 2023 में तथ्य छिपाकर महिला ने एक क्लर्क की मदद से दोबारा नौकरी प्राप्त कर ली लेकिन, मामला खुल गया और 48 घंटे बाद भी फिर उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी
यूपी पुलिस की 'रिवॉल्वर रानी' नई मुसीबत में, पहले वायरल रील की वजह से छोड़ी नौकरी, अब ये परेशानी आई सामने - यूपी पुलिस न्यूज
यूपी पुलिस की 'रिवॉल्वर रानी' फिर मुसीबत में हैं. इस बार उनकी नई मुसीबत क्या है चलिए जानते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 31, 2024, 9:42 AM IST
आगराः वर्दी में पिस्टल लेकर रील से चर्चा में आई यूपी पुलिस की पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा 'रिवॉल्वर रानी' फिर से सुर्खियों में है. जो रिवॉल्वर लेकर रील बनाने से महकमा में 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से मशहूर हुई. उसी वायरल रील की वजह से उसे लाइन हाजिर किया गया तो आहत होकर कानपुर की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. एक बाबू की मदद से फिर 'रिवॉल्वर रानी' ने नौकरी पा ली मगर, 48 घंटे में वर्दी छिन गई. नौकरी जाने के बाद से पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा मायके में है. उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें खुद को मुसीबत में बताया है. उसने वायरल वीडियो में पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किए गए पांच वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं.
बता दें कि, 2021 में एमएमजेट थाना पर तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे वो 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से सोशल मीडिया पर छा गई. वायरल वीडियो से वो खूब ट्रोल भी हुई. जो पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बन गई. पुलिस विभाग से नौकरी गई तो अब वह नई मुसीबत में पड़ गई हैं. जिसके उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने वायरल वीडियो में अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें वो कह रही है कि, पति की कई युवतियों से दोस्ती है. जिसकी मैंने ससुरालवालों से शिकायत की तो उन्होंने भी पति को समझाने की जगह उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया है. पूर्व महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने इतना ही नहीं महिला ने मोबाइल के स्क्रीनशॉट भी अपलोड किए हैं.
ये लगाए गंभीर आरोप
पूर्व सिपाही प्रियंका मिश्रा का आरोप है कि, शादी के बाद पति प्रताड़ित कर रहा है. उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं. जब उसने सास-ससुर से पति की शिकायत की तो उसे ही उन्होंने कहा कि, पुलिस की नौकरी के तेवर यहां ना दिखाएं. इसलिए, मैं मायके में रहकर पढ़ रही है. इस संबंध में प्रियंका से बातचीत का प्रयास किया गया पर उनका नंबर बंद मिला.
एमएम गेट थाने पर तैनाती में बनाई थी रील
बता दें कि, मूलत: कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा सन 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही बनी थीं. उसने झांसी में प्रशिक्षण लिया और उसे सन 2021 में आगरा पोस्टिंग पर आई थी. आगरा के थाना एमएम गेट में महिला हेल्प डेस्क पर प्रियंका मिश्रा की तैनात हुई. सिपाही प्रियंका मिश्रा ने ड्यूटी पर ही रिवाल्वर हाथ में लेकर रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड की थी. यह रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल और ट्रोल भी हुई थी. ड्यूटी पर रहते हुए रील बनाने पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जिससे मामला तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी. तक पहुंचा. उन्होंने सिपाही को लाइन हाजिर किया. इससे आहत होकर सिपाही प्रियंका मिश्रा ने खुद ही पुलिस की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. इसके चलते उससे प्रशिक्षण का खर्च भी जमा कराया गया था. इसके बाद 2023 में तथ्य छिपाकर महिला ने एक क्लर्क की मदद से दोबारा नौकरी प्राप्त कर ली लेकिन, मामला खुल गया और 48 घंटे बाद भी फिर उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी