लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद के लिए होने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment 2024) से जुड़ा अपडेट सामने आया है. 17-18 फरवरी को 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आने का इंतजार है. मीडियो रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा के एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले यानी 13 फरवरी के आस-पास जारी हो सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. ऐसे में लिखित परीक्षा में पास होने वालों की मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट लिस्ट में समान अंक आने पर किसे वरीयता मिलेगी, इसे लेकर अभ्यर्थियों के मन में सवाल उठ रहे हैं. समान अंक आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी, जिनके पास एनसीसी B सर्टिफिकेट या डोएक O लेवल सर्टिफिकेट होगा या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा. ऐसी स्थिति न होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक चयन तथा अंतिम योग्यता सूची के लिए (अ) शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल अभ्यर्थियो में से बोर्ड लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को दृष्टिगत रखते हुए तैयार करेगा और इसे विभागाध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगा तथा इसे बोर्ड की वेबसाइट पर भी निर्धारित प्रकिया के अनुसार प्रदर्शित किया जाएगा.
भर्ती परीक्षा की खास बातें
1. बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी.
2. दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी, जो अधिमानी अर्हता, यदि कोई हो, रखते हों. एक से अधिक अधिमानी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को केवल एक ही अधिमानी अर्हता का लाभ प्राप्त होगा.
3. इसके बाद भी यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जाएगा.
4. यदि उपर्युक्त विचारों के बाद भी दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक एक समान हों, तो अभ्यर्थी की अधिमानता का अवधारण हाईस्कूल प्रमाण-पत्र में उल्लिखित उनके नामों के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार होगा.
जाने कब आएगा एडमिट कार्ड
माना जा रहा है कि जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित कर देगा. एग्जाम 2 से 3 पालियों में आयोजित हो सकता है.
किस वर्ग के लिए कितने पद खाली
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 60244 पदों पर भर्ती के लिए 24102 पद अनारक्षित हैं. EWS के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित है.
परीक्षार्थी बढ़ने पर परीक्षा केंद्र भी बढ़ेंगे
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 6500 केंद्र बनाए जाने की तैयारी थी. आवेदकों की संख्या बढऩे पर इसे बढ़ाने पर विचार हो रहा है. संभव है कि और परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय