ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों में अब होगी 9MM पिस्टल - UP Police

गृह विभाग ने दी मंजूरी. यूपी की योगी सरकार 96 करोड़ से मजबूत करेगी पुलिस जवानों के हाथ. रामनगरी अयोध्या में बनेगा रेडियो बेस स्टेशन.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों में अब होगी 9MM पिस्टल. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस को और मजबूती देने के लिए राज्य की योगी सरकार 96 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जिससे राज्य पुलिस शस्त्रागार, कोर्ट की सुरक्षा और आंतरिक संचार को मजबूत किया जाएगा. गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. हथियारों की खरीद जल्द ही शुरू होगी.

गृह विभाग के मुताबिक, यूपी सरकार 5,600 पिस्तौल, 2,000 हल्की राइफल, लगभग 3.98 लाख कारतूस, अदालतों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए 500 बॉडी-वार्न कैमरे और अयोध्या में पुलिस कर्मियों के बीच बेहतर संचार के लिए उन्नत रेडियो प्रणाली की खरीद के लिए बजट को मंजूरी दी गई है.

9 एमएम पिस्टल की कीमत कितनी: जिन हथियारों की खरीद होनी है उसमें 9 एमएम पिस्टल शामिल है, जो दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय है. एक 9 एमएम पिस्टल की कीमत 83,700 रुपए है. सरकार ने 5,600 पिस्तौल के लिए करीब 46.87 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है.

इसके अलावा 5.56 एमएम राइफल, जो एक सटीक हल्की राइफल, कॉम्पैक्ट और आसान हथियार है जो स्थलीय और समुद्री कार्यों के लिए उपयुक्त है. यह राइफल गैस से चलने वाली है, जो गोला-बारूद के संरक्षण के लिए सिंगल शॉट और तीन राउंड बर्स्ट में फायर कर सकती है.

5.56 एमएम राइफल की कीमत कितनी: इसके अलावा, लीवर बदलने की एक साधारण क्रिया सिंगल शॉट, तीन राउंड बर्स्ट और सुरक्षित स्थिति का चयन करने की अनुमति देती है. 5.56 एमएम राइफल की कीमत करीब 1.21 लाख रुपए है. 2000 राइफलों की खरीद के लिए लगभग 24.20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित हुआ है.

18.56 करोड़ के खरीदे जाएंगे कारतूस, गोला बारूद: गृह विभाग के मुताबिक, गोला-बारूद की खरीद के लिए 18.56 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 9 एमएम पिस्तौल के 15.5 लाख कारतूस और 5.56 एमएम राइफल के 20 लाख कारतूस के साथ-साथ .338 लापुआ के 8,000 कारतूस और 300 ग्रैंड मशीन गन के साथ-साथ तीन लाख 5.56 एमएम ब्लैंक कारतूस शामिल हैं.

अयोध्या में बनेगा रेडियो बेस स्टेशन: यूपी सरकार अयोध्या में रेडियो बेस स्टेशन का निर्माण कर रही है. पुलिस बलों की बेहतर आंतरिक संचार प्रणाली के लिए एंटीना प्रणाली के साथ रेडियो बेस स्टेशन की खरीद के लिए 3.7 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसमें 2.24 करोड़ रुपए (करीब 56 लाख रुपये प्रति यूनिट) के चार रेडियो बेस स्टेशन और बाकी 1.46 करोड़ रुपए पावर सपोर्ट सिस्टम, ओमनी डायरेक्शनल एंटीना और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर सहित इसके सहायक उपकरण शामिल हैं. यह स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निःशुल्क आंतरिक रेडियो नेटवर्क देगा.

कोर्ट की सुरक्षा के लिए खरीदे जाएंगे 500 बॉडी वार्न कैमरे: सरकार ने न्यायालयों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए बॉडी वार्न कैमरे खरीद करने की भी मंजूरी दी है. गृह विभाग ने 500 बॉडी-वार्न कैमरों की खरीद के लिए 2.5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है, जो प्रदेश भर की अदालतों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए जाएंगे. इन कैमरों की कीमत 50,000 रुपए प्रति यूनिट होगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा को जल्द मिलेगी 5वीं वंदे भारत; जयपुर-जोधपुर तक जाएगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस को और मजबूती देने के लिए राज्य की योगी सरकार 96 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जिससे राज्य पुलिस शस्त्रागार, कोर्ट की सुरक्षा और आंतरिक संचार को मजबूत किया जाएगा. गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. हथियारों की खरीद जल्द ही शुरू होगी.

गृह विभाग के मुताबिक, यूपी सरकार 5,600 पिस्तौल, 2,000 हल्की राइफल, लगभग 3.98 लाख कारतूस, अदालतों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए 500 बॉडी-वार्न कैमरे और अयोध्या में पुलिस कर्मियों के बीच बेहतर संचार के लिए उन्नत रेडियो प्रणाली की खरीद के लिए बजट को मंजूरी दी गई है.

9 एमएम पिस्टल की कीमत कितनी: जिन हथियारों की खरीद होनी है उसमें 9 एमएम पिस्टल शामिल है, जो दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय है. एक 9 एमएम पिस्टल की कीमत 83,700 रुपए है. सरकार ने 5,600 पिस्तौल के लिए करीब 46.87 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है.

इसके अलावा 5.56 एमएम राइफल, जो एक सटीक हल्की राइफल, कॉम्पैक्ट और आसान हथियार है जो स्थलीय और समुद्री कार्यों के लिए उपयुक्त है. यह राइफल गैस से चलने वाली है, जो गोला-बारूद के संरक्षण के लिए सिंगल शॉट और तीन राउंड बर्स्ट में फायर कर सकती है.

5.56 एमएम राइफल की कीमत कितनी: इसके अलावा, लीवर बदलने की एक साधारण क्रिया सिंगल शॉट, तीन राउंड बर्स्ट और सुरक्षित स्थिति का चयन करने की अनुमति देती है. 5.56 एमएम राइफल की कीमत करीब 1.21 लाख रुपए है. 2000 राइफलों की खरीद के लिए लगभग 24.20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित हुआ है.

18.56 करोड़ के खरीदे जाएंगे कारतूस, गोला बारूद: गृह विभाग के मुताबिक, गोला-बारूद की खरीद के लिए 18.56 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 9 एमएम पिस्तौल के 15.5 लाख कारतूस और 5.56 एमएम राइफल के 20 लाख कारतूस के साथ-साथ .338 लापुआ के 8,000 कारतूस और 300 ग्रैंड मशीन गन के साथ-साथ तीन लाख 5.56 एमएम ब्लैंक कारतूस शामिल हैं.

अयोध्या में बनेगा रेडियो बेस स्टेशन: यूपी सरकार अयोध्या में रेडियो बेस स्टेशन का निर्माण कर रही है. पुलिस बलों की बेहतर आंतरिक संचार प्रणाली के लिए एंटीना प्रणाली के साथ रेडियो बेस स्टेशन की खरीद के लिए 3.7 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसमें 2.24 करोड़ रुपए (करीब 56 लाख रुपये प्रति यूनिट) के चार रेडियो बेस स्टेशन और बाकी 1.46 करोड़ रुपए पावर सपोर्ट सिस्टम, ओमनी डायरेक्शनल एंटीना और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर सहित इसके सहायक उपकरण शामिल हैं. यह स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निःशुल्क आंतरिक रेडियो नेटवर्क देगा.

कोर्ट की सुरक्षा के लिए खरीदे जाएंगे 500 बॉडी वार्न कैमरे: सरकार ने न्यायालयों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए बॉडी वार्न कैमरे खरीद करने की भी मंजूरी दी है. गृह विभाग ने 500 बॉडी-वार्न कैमरों की खरीद के लिए 2.5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है, जो प्रदेश भर की अदालतों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए जाएंगे. इन कैमरों की कीमत 50,000 रुपए प्रति यूनिट होगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा को जल्द मिलेगी 5वीं वंदे भारत; जयपुर-जोधपुर तक जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.