ETV Bharat / state

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी परीक्षा; आगरा में पकड़ा गया सॉल्वर, पहले भी दूसरे के नाम से दे चुका था परीक्षा - UP Police Recruitment Exam

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आज.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आज. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 6:21 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 8:08 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आज पहला दिन है. आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है.

LIVE FEED

8:39 PM, 23 Aug 2024 (IST)

चारबाग बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की भीड़ से बेबस हुए लोग, ट्रेनों में रिजर्वेशन के बाद भी अपनी सीट पर नहीं बैठ सके यात्री

लखनऊः उत्त्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन का पेपर समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों का हुजूम चारबाग व जंक्‍शन रेलवे स्टेशनों पर उमड़ा. पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा रहा. ट्रेनों का हाल तो यह था कि स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तथा लगेज कोच से लेकर महिला बोगियों तक में अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा. आरपीएफ-जीआरपी व्यवस्‍थाएं संभालने में लगी रहीं पर प्रयास नाकाफी साबित हुए. इतना ही नहीं रिजर्वेशन पर सफर करने वाले पैसेंजरों की सीटों पर भी काबिज हो गए. परीक्षार्थियों ने महिला बोगियों तक में कब्जा कर लिया था. स्थिति यह रही कि महिला बोगियों में महिलाओं को ही प्रवेश नहीं मिल सका. महिलाएं गुहार लगाती रहीं, पर भीड़ में उनकी आवाज दबकर रह गई. आरपीएफ की मदद से कई महिलाओं को कोच में बैठने की जगह मिल पाई.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाई गई थी, जहां परीक्षार्थियों की भीड़ रही. परीक्षार्थियों ने सवालों की झड़ी लगा दी, जिनके जवाब देने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए. रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर परीक्षार्थियों की सहायता की. ट्रेन के आने का समय, प्लेटफॉर्म, बोगियों की स्थिति, टिकटिंग काउंटर आदि की जानकारी परीक्षार्थी पूछते नजर आए. ट्रेनों की स्लीपर बोगियों से लेकर ‌रिजर्वेशन बोगियों तक में परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. वहीं रोडवेज बसों की बेहतर व्यवस्था परीक्षार्थियों को मुहैरा कराने के लिए ढेरों बैठकें बुलाई गईं. इस बैठक में चारबाग, आलमबाग, अवध और कैसरबाग बस डिपो के एआरएम और सेवा प्रबंधक रहे. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने जो भी दिशा निर्देश अपने अफसरों को दिए थे, उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. लिहाजा बसों की नि:शुल्क सुविधा से काफी संख्या में परीक्षार्थी वंचित रह गए. इस लिहाज से रोडवेज बसों की व्यवस्था परीक्षार्थियों की भीड़ के आगे नाकाफी दिखी. लखनऊ के चार बस अड्डों से करीब 530 बसें चलाई गईं. लेकिन सभी बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ के आगे बसें बौनी साबित हुईं.

8:07 PM, 23 Aug 2024 (IST)

सपा सरकार में परीक्षा से पहले हो जाती थी सेटिंगः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अम्बेडकरनगरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा शासन काल में किस तरह से प्रतियोगिता परीक्षा होती थी. इसे प्रदेश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा से पहले सेटिंग हो जाती थी. लेकिन इस बार पुलिस की परीक्षा हम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं. परीक्षा सकुशल और बिना विवाद की संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा बिना भेदभाव के कराई जा रही है. इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी डॉ, राम मनोहर लोहिया सभागार में आयोजित पंचायती विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. अटल भवन पर सदस्यता अभियान तथा जिला कार्यशाला की बैठक में शामिल हुए.

8:07 PM, 23 Aug 2024 (IST)

घड़ी-कलावे और राखियां और महिलाओं के मंगलसूत्र उतरवाए, परीक्षा केंद्रों पर रही पैनी नजर

आजमगढ़ः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 11 केंद्रों पर दो पालियों में हुई. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दाैरान अभ्यर्थियों के साथ ही परीक्षा में ड्यूटी पर आए शिक्षकों और अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, राखी आदि भी खुलवा दी गईं. वहीं, महिला अभ्यर्थियों और शिक्षकों के मंगल सूत्र तक उतरवाए गए. प्रथम पाली में 5112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें 3715 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में भी 5112 परीक्षार्थियों में से 3756 ही उपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र में एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड ले जाने दिया गया.

2:25 PM, 23 Aug 2024 (IST)

आगरा में पकड़ा गया सॉल्वर, पहले भी विवेक नाम से दे चुका था परीक्षा

आगरा: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर एग्जाम दे रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत इंटर कॉलेज का है. युवक पहले भी विवेक के नाम से दे चुका है परीक्षा. फर्जी आधार कार्ड पर दे रहा था परीक्षा. पहले भी दूसरे आधार कार्ड से दे चुका है परीक्षा. विवेक कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार. विमल कुमार के नाम से बनावाया था फर्जी आधार कार्ड.

1:51 PM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थी बोले- प्रश्नपत्र था आसान पर गणित ने किया परेशान

मेरठ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया. हालांकि कुछ ने बताया कि गणित के सवालों ने चकराया है. लेकिन, इस बार पूरी उम्मीद है कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी. परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का चक्रव्यूह बनाया है. 750 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं, 36 सेंटर्स पर सुरक्षा का जिम्मा एसटीएफ और सर्विलांस टीम की भी पैनी नजर है. सीसीटीवी के साथ ड्रोन से भी निगहबानी की जा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

12:37 PM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थियों के राखी-कलावा, महिलाओं के जूड़े भी खुलवाए

कानपुर: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से कानपुर में काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.सभी केंद्रों पर एसीपी से लेकर डीसीपी लेवल तक के अधिकारी मौजूद है. परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले उनके हाथ में बंधे राखी व कलावा को खुलवा दिया गया है. इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों के बाल में लगा जूड़ा भी खुलवा दिया गया. अधिकारियों की मानें तो यह यह सब अभ्यर्थियों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके.

12:10 PM, 23 Aug 2024 (IST)

DGP प्रशांत कुमार, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

DGP प्रशांत कुमार ने कहा, पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे. प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिन में 2-2 पालियों में संपन्न होगी. सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात हैं. इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी को कोई असुविधा ना हो. जहां-जहां से गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही है सभी जगह FIR की गई है, हम कठोर कार्रवाई करेंगे. अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है. जो लोग भी भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. (Video Credit; ETV Bharat)

12:02 PM, 23 Aug 2024 (IST)

बिहार से भी अभ्यर्थी पहुंचे मेरठ, बोले इस बार मिलेगी नौकरी

मेरठ: प्रदेश भर में आज यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है. मेरठ में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर बिहार और मध्य प्रदेश से भी अभ्यर्थी काफी संख्या में परिक्षा देने पहुंचे हैं. पहली पाली की परीक्षा इस वक्त जारी है. परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह पांच बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए थे. जबकि कुछ अभ्यर्थी तो रात में ही सेंटर्स के बाहर पहुंच गए थे. परीक्षा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है. बिहार और एमपी से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि वह कुछ नर्वस हैं. वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं, उन्हें विश्वास है कि इस बार सब ठीक रहेगा और वे सफल भी होंगे. उम्मीद है कि परीक्षा पूरी पार्दर्शिता से होगी.

बिहार और मध्य प्रदेश से परीक्षा देने मेरठ पहुंचे अभ्यर्थी. (Video Credit; ETV Bharat)

11:01 AM, 23 Aug 2024 (IST)

सपा नेता के खिलाफ पेपर लीक की अफवाह फैलाने की FIR

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगा है. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के आदेश के बाद लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अलावा 11 टेलीग्राम चैनल के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है जो पेपर लीक होने की बात कहकर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहे थे. भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने कॉल करके शिकायत की थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक हो गया है. पेपर को बेचा जा रहा है. दावे की जांच की गई तो 11 टेलीग्राम चैनल ऐसे सामने आए जो ठगी कर रहे थे. ये अभ्यर्थियों से यूपीआइ के माध्यम से पैसों की वसूली कर रहे थे. इसके अलावा पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स हैंडल से पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी.

10:53 AM, 23 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थियों को लेकर आ रही रोडवेज बस और कार में टक्कर, परीक्षा छूटने के डर से अभ्यर्थी परेशान

लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह 9:00 बजे उन्नाव से आ रही रोडवेज बस व एक कार में टक्कर हो गई. एक्सीडेंट से गुस्साए कार सवार ने रोडवेज बस को जबरन रोक लिया. रोडवेज बस में ज्यादा संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सवार थे. कुछ देर अभ्यर्थियों ने इंतजार किया लेकिन जब देखा कि रोडवेज बस चालक और कार सवार व्यक्ति से बात नहीं बन रही है, तो उन्होंने परीक्षा छूट जाने की बात से परेशान होकर 112 नंबर पर कॉल करके मदद मांगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो बस चालक व कार चालक में सुलह कराने का प्रयास किया. लेकिन, जब दोनों में बात नहीं बनी तो पुलिस ने अन्य साधनों से अभ्यर्थियों को भिजवाने का प्रयास शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा 10:00 बजे तथा कुछ लोगों की परीक्षा तीन बजे से है. परीक्षा छूट जाने के भय से काफी चिंतित हैं. अभ्यर्थी राहुल ने बताया कि बस में लगभग 80% अभ्यर्थी बैठे हुए हैं. एक्सीडेंट हो जाने के बाद रोडवेज बस को रोक लिया गया है. हम लोगों की परीक्षा 10:00 बजे से तथा कुछ लोगों की परीक्षा 3:00 से है. लगभग 9:30 बज रहे हैं. ऐसे में परीक्षा छूटने का भय लग रहा है.

10:45 AM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थी बोले-सीएम पर भरोसा इस बार नही होगा कुछ भी गड़बड़

लखनऊ: आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का पहला दिन है. आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस पीएसी और भर्ती बोर्ड इस एग्जाम को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच चुके हैं. अभ्यर्थियों को भरोसा है कि इस बार सीएम योगी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो कुछ भी गड़बड़ नहीं होगा.

यूपी पुलिस भर्ती की सुरक्षा व्यवस्था पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

9:22 AM, 23 Aug 2024 (IST)

अलीगढ़ में 17808 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद एंट्री शुरू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए सीधी भर्ती लिखित परीक्षा 5 दिन होगी, जिसमें 23, 24, 25, 30 , 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होना है. अलीगढ़ जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को दो पालियों में 17808 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जबकि 5 दिन होने वाली परीक्षा में 89040 अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. एक पाली में 8904 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं.

9:20 AM, 23 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर AI से निगरानी

आगरा में 27 केंद्रों पर शुक्रवार को 24 हजार अभ्यर्थी दो पालियों में सिपाही पद के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे. भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर 840 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही 540 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. जिले में एसटीएफ, एलआईयू, एसओजी, क्राइम ब्रांच, इंटेलीजेंस, सर्विलांस, साइबर सभी अलर्ट मोड पर हैं. परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को है. पांच दिन में 1.20 लाख अभ्यर्थी आगरा में परीक्षा देंगे. उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों का भी आगरा में सेंटर पड़ा है.

9:13 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कंट्रोल रूम से सोशल मीडिया से लेकर नकल माफिया पर नजर

मेरठ जोन में सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिकता है. मेरठ रेंज के तमाम जिलों में नकल माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. खासतौर से ऐसे लोगों पर रखी जा रही है जो जेल में बंद थे और अब जमानत पर बाहर हैं. ऐसे 192 नकल माफिया को चिह्नित करके उन पर नजर रखी जा रही है. मेरठ में 36 केंद्रों पर हर पाली में 17400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि हापुड़ जनपद में 9 केंद्रों पर 4104, मुजफ्फरनगर में 16 केंद्रों पर 7944, बागपत जनपद में 13 केंद्रों पर 4776, बुलंदशहर में 10 केंद्रों पर 3906, सहारनपुर में 25 केंद्रों पर 10872 और शामली में 13 केंद्रों पर 5040 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

9:08 AM, 23 Aug 2024 (IST)

मिर्जापुर के 14 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा

मिर्जापुर के 14 केंद्रों पर आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से परीक्षार्थी पहुंचने लगे. सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर तीन से 5 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना वर्जित है. सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी, एलआईयू, आईबी व एसओजी की टीम परीक्षा केंद्रों के आसपास तैनात की गई हैं. कड़ी जांच पड़ताल करने के बाद ही अभियर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जा रही है. डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं.

7:10 AM, 23 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.
  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

7:09 AM, 23 Aug 2024 (IST)

किसी भी प्रकार की समस्या पर अभ्यर्थी इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

7:06 AM, 23 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

6:57 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कानपुर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, देखें नया रूट मैप

  • रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
  • किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
  • सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
  • बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

6:51 AM, 23 Aug 2024 (IST)

हर जिले के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04269 लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली): यह ट्रेन समय 20.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद हरदोई, शांहजहांपुर व बरेली होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04270 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया अयोध्या कैन्ट): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर व वाराणसी तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04271 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया रायबरेली, प्रतापगढ़): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बछरावां (रायबरेली), रायबरेली, गंगागंज, अमेठी, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही, वाराणसी तक जाएगी.

6:48 AM, 23 Aug 2024 (IST)

गोरखपुर-बादशाहनगर विशेष ट्रेन

ट्रेन 05127 गोरखपुर से शाम 04.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 12:10 बजे बाराबंकी, 12:20 बजे सफेदाबाद, 12:30 बजे मल्हौर, 12:40 बजे गोमतीनगर से छूटकर रात 1 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05128 बादशाहनगर नगर से रात 3.15 बजे चलकर गोमतीनगर से 3.22 बजे, मल्हौर से 03.42 बजे, सफेदाबाद से 03.53 बजे, बाराबंकी से 04.02 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी.

6:46 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कानपुर से लखनऊ और रायबरेली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को लखनऊ से कानपुर और कानपुर से रायबरेली के बीच चलेंगी. आगामी दिनों में परीक्षा की तारीखों में आधा दर्जन ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाकर संचालित किया जाएगा. परीक्षार्थी ट्रेनों के रूट, ठहरावों और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके जानकारी ले सकते हैं.

6:43 AM, 23 Aug 2024 (IST)

नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार

पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.

6:41 AM, 23 Aug 2024 (IST)

लखनऊ-वाराणसी से स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशन से परीक्षा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जो आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, मऊ आधार की तरफ चलेगी. कुल 9 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को संचालित की जाएंगी. हर दिन ये ट्रेनें 5 से 7 ट्रिप लगाएंगी. 22 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05129 गोरखपुर से दोपहर 1:50 पर चलकर रात 8:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 23 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05130 वाराणसी सिटी से रात 9:00 बजे रवाना होकर सुबह 3:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी और वही 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05185 आजमगढ़ से 7:40 पर शाम में चलेगी और रात 1:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

6:31 AM, 23 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चे पर डटे, कर रहे 67 जिलों की मॉनिटरिंग

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सुरक्षा और देखरेख में 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम से सभी 67 जिलों में जहां परीक्षा हो रही है, वहां पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम से संदिग्धों की भी पहचान होगी.

6:29 AM, 23 Aug 2024 (IST)

हर 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों में आज आयोजित हो रही है. इसके लिए कुल 16,514 कक्ष बनाए गए है, जहां 33,200 कक्ष निरक्षक तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में कुल 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें हर 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा होगा. जितने भी अभ्यर्थी हैं और जिनका आधारकार्ड अपडेट है, उनके वेरिफिकेशन में महज 20 सेकेंड का ही समय लगेगा.

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आज पहला दिन है. आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है.

LIVE FEED

8:39 PM, 23 Aug 2024 (IST)

चारबाग बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की भीड़ से बेबस हुए लोग, ट्रेनों में रिजर्वेशन के बाद भी अपनी सीट पर नहीं बैठ सके यात्री

लखनऊः उत्त्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन का पेपर समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों का हुजूम चारबाग व जंक्‍शन रेलवे स्टेशनों पर उमड़ा. पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा रहा. ट्रेनों का हाल तो यह था कि स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तथा लगेज कोच से लेकर महिला बोगियों तक में अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा. आरपीएफ-जीआरपी व्यवस्‍थाएं संभालने में लगी रहीं पर प्रयास नाकाफी साबित हुए. इतना ही नहीं रिजर्वेशन पर सफर करने वाले पैसेंजरों की सीटों पर भी काबिज हो गए. परीक्षार्थियों ने महिला बोगियों तक में कब्जा कर लिया था. स्थिति यह रही कि महिला बोगियों में महिलाओं को ही प्रवेश नहीं मिल सका. महिलाएं गुहार लगाती रहीं, पर भीड़ में उनकी आवाज दबकर रह गई. आरपीएफ की मदद से कई महिलाओं को कोच में बैठने की जगह मिल पाई.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाई गई थी, जहां परीक्षार्थियों की भीड़ रही. परीक्षार्थियों ने सवालों की झड़ी लगा दी, जिनके जवाब देने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए. रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर परीक्षार्थियों की सहायता की. ट्रेन के आने का समय, प्लेटफॉर्म, बोगियों की स्थिति, टिकटिंग काउंटर आदि की जानकारी परीक्षार्थी पूछते नजर आए. ट्रेनों की स्लीपर बोगियों से लेकर ‌रिजर्वेशन बोगियों तक में परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. वहीं रोडवेज बसों की बेहतर व्यवस्था परीक्षार्थियों को मुहैरा कराने के लिए ढेरों बैठकें बुलाई गईं. इस बैठक में चारबाग, आलमबाग, अवध और कैसरबाग बस डिपो के एआरएम और सेवा प्रबंधक रहे. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने जो भी दिशा निर्देश अपने अफसरों को दिए थे, उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. लिहाजा बसों की नि:शुल्क सुविधा से काफी संख्या में परीक्षार्थी वंचित रह गए. इस लिहाज से रोडवेज बसों की व्यवस्था परीक्षार्थियों की भीड़ के आगे नाकाफी दिखी. लखनऊ के चार बस अड्डों से करीब 530 बसें चलाई गईं. लेकिन सभी बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ के आगे बसें बौनी साबित हुईं.

8:07 PM, 23 Aug 2024 (IST)

सपा सरकार में परीक्षा से पहले हो जाती थी सेटिंगः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अम्बेडकरनगरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा शासन काल में किस तरह से प्रतियोगिता परीक्षा होती थी. इसे प्रदेश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा से पहले सेटिंग हो जाती थी. लेकिन इस बार पुलिस की परीक्षा हम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं. परीक्षा सकुशल और बिना विवाद की संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा बिना भेदभाव के कराई जा रही है. इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी डॉ, राम मनोहर लोहिया सभागार में आयोजित पंचायती विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. अटल भवन पर सदस्यता अभियान तथा जिला कार्यशाला की बैठक में शामिल हुए.

8:07 PM, 23 Aug 2024 (IST)

घड़ी-कलावे और राखियां और महिलाओं के मंगलसूत्र उतरवाए, परीक्षा केंद्रों पर रही पैनी नजर

आजमगढ़ः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 11 केंद्रों पर दो पालियों में हुई. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दाैरान अभ्यर्थियों के साथ ही परीक्षा में ड्यूटी पर आए शिक्षकों और अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, राखी आदि भी खुलवा दी गईं. वहीं, महिला अभ्यर्थियों और शिक्षकों के मंगल सूत्र तक उतरवाए गए. प्रथम पाली में 5112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें 3715 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में भी 5112 परीक्षार्थियों में से 3756 ही उपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र में एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड ले जाने दिया गया.

2:25 PM, 23 Aug 2024 (IST)

आगरा में पकड़ा गया सॉल्वर, पहले भी विवेक नाम से दे चुका था परीक्षा

आगरा: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर एग्जाम दे रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत इंटर कॉलेज का है. युवक पहले भी विवेक के नाम से दे चुका है परीक्षा. फर्जी आधार कार्ड पर दे रहा था परीक्षा. पहले भी दूसरे आधार कार्ड से दे चुका है परीक्षा. विवेक कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार. विमल कुमार के नाम से बनावाया था फर्जी आधार कार्ड.

1:51 PM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थी बोले- प्रश्नपत्र था आसान पर गणित ने किया परेशान

मेरठ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया. हालांकि कुछ ने बताया कि गणित के सवालों ने चकराया है. लेकिन, इस बार पूरी उम्मीद है कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी. परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का चक्रव्यूह बनाया है. 750 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं, 36 सेंटर्स पर सुरक्षा का जिम्मा एसटीएफ और सर्विलांस टीम की भी पैनी नजर है. सीसीटीवी के साथ ड्रोन से भी निगहबानी की जा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

12:37 PM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थियों के राखी-कलावा, महिलाओं के जूड़े भी खुलवाए

कानपुर: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से कानपुर में काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.सभी केंद्रों पर एसीपी से लेकर डीसीपी लेवल तक के अधिकारी मौजूद है. परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले उनके हाथ में बंधे राखी व कलावा को खुलवा दिया गया है. इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों के बाल में लगा जूड़ा भी खुलवा दिया गया. अधिकारियों की मानें तो यह यह सब अभ्यर्थियों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके.

12:10 PM, 23 Aug 2024 (IST)

DGP प्रशांत कुमार, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

DGP प्रशांत कुमार ने कहा, पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे. प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिन में 2-2 पालियों में संपन्न होगी. सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात हैं. इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी को कोई असुविधा ना हो. जहां-जहां से गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही है सभी जगह FIR की गई है, हम कठोर कार्रवाई करेंगे. अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है. जो लोग भी भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. (Video Credit; ETV Bharat)

12:02 PM, 23 Aug 2024 (IST)

बिहार से भी अभ्यर्थी पहुंचे मेरठ, बोले इस बार मिलेगी नौकरी

मेरठ: प्रदेश भर में आज यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है. मेरठ में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर बिहार और मध्य प्रदेश से भी अभ्यर्थी काफी संख्या में परिक्षा देने पहुंचे हैं. पहली पाली की परीक्षा इस वक्त जारी है. परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह पांच बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए थे. जबकि कुछ अभ्यर्थी तो रात में ही सेंटर्स के बाहर पहुंच गए थे. परीक्षा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है. बिहार और एमपी से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि वह कुछ नर्वस हैं. वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं, उन्हें विश्वास है कि इस बार सब ठीक रहेगा और वे सफल भी होंगे. उम्मीद है कि परीक्षा पूरी पार्दर्शिता से होगी.

बिहार और मध्य प्रदेश से परीक्षा देने मेरठ पहुंचे अभ्यर्थी. (Video Credit; ETV Bharat)

11:01 AM, 23 Aug 2024 (IST)

सपा नेता के खिलाफ पेपर लीक की अफवाह फैलाने की FIR

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगा है. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के आदेश के बाद लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अलावा 11 टेलीग्राम चैनल के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है जो पेपर लीक होने की बात कहकर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहे थे. भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने कॉल करके शिकायत की थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक हो गया है. पेपर को बेचा जा रहा है. दावे की जांच की गई तो 11 टेलीग्राम चैनल ऐसे सामने आए जो ठगी कर रहे थे. ये अभ्यर्थियों से यूपीआइ के माध्यम से पैसों की वसूली कर रहे थे. इसके अलावा पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स हैंडल से पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी.

10:53 AM, 23 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थियों को लेकर आ रही रोडवेज बस और कार में टक्कर, परीक्षा छूटने के डर से अभ्यर्थी परेशान

लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह 9:00 बजे उन्नाव से आ रही रोडवेज बस व एक कार में टक्कर हो गई. एक्सीडेंट से गुस्साए कार सवार ने रोडवेज बस को जबरन रोक लिया. रोडवेज बस में ज्यादा संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सवार थे. कुछ देर अभ्यर्थियों ने इंतजार किया लेकिन जब देखा कि रोडवेज बस चालक और कार सवार व्यक्ति से बात नहीं बन रही है, तो उन्होंने परीक्षा छूट जाने की बात से परेशान होकर 112 नंबर पर कॉल करके मदद मांगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो बस चालक व कार चालक में सुलह कराने का प्रयास किया. लेकिन, जब दोनों में बात नहीं बनी तो पुलिस ने अन्य साधनों से अभ्यर्थियों को भिजवाने का प्रयास शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा 10:00 बजे तथा कुछ लोगों की परीक्षा तीन बजे से है. परीक्षा छूट जाने के भय से काफी चिंतित हैं. अभ्यर्थी राहुल ने बताया कि बस में लगभग 80% अभ्यर्थी बैठे हुए हैं. एक्सीडेंट हो जाने के बाद रोडवेज बस को रोक लिया गया है. हम लोगों की परीक्षा 10:00 बजे से तथा कुछ लोगों की परीक्षा 3:00 से है. लगभग 9:30 बज रहे हैं. ऐसे में परीक्षा छूटने का भय लग रहा है.

10:45 AM, 23 Aug 2024 (IST)

अभ्यर्थी बोले-सीएम पर भरोसा इस बार नही होगा कुछ भी गड़बड़

लखनऊ: आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का पहला दिन है. आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस पीएसी और भर्ती बोर्ड इस एग्जाम को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच चुके हैं. अभ्यर्थियों को भरोसा है कि इस बार सीएम योगी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो कुछ भी गड़बड़ नहीं होगा.

यूपी पुलिस भर्ती की सुरक्षा व्यवस्था पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

9:22 AM, 23 Aug 2024 (IST)

अलीगढ़ में 17808 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद एंट्री शुरू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए सीधी भर्ती लिखित परीक्षा 5 दिन होगी, जिसमें 23, 24, 25, 30 , 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होना है. अलीगढ़ जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को दो पालियों में 17808 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जबकि 5 दिन होने वाली परीक्षा में 89040 अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. एक पाली में 8904 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं.

9:20 AM, 23 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर AI से निगरानी

आगरा में 27 केंद्रों पर शुक्रवार को 24 हजार अभ्यर्थी दो पालियों में सिपाही पद के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे. भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर 840 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही 540 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. जिले में एसटीएफ, एलआईयू, एसओजी, क्राइम ब्रांच, इंटेलीजेंस, सर्विलांस, साइबर सभी अलर्ट मोड पर हैं. परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को है. पांच दिन में 1.20 लाख अभ्यर्थी आगरा में परीक्षा देंगे. उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों का भी आगरा में सेंटर पड़ा है.

9:13 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कंट्रोल रूम से सोशल मीडिया से लेकर नकल माफिया पर नजर

मेरठ जोन में सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिकता है. मेरठ रेंज के तमाम जिलों में नकल माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. खासतौर से ऐसे लोगों पर रखी जा रही है जो जेल में बंद थे और अब जमानत पर बाहर हैं. ऐसे 192 नकल माफिया को चिह्नित करके उन पर नजर रखी जा रही है. मेरठ में 36 केंद्रों पर हर पाली में 17400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि हापुड़ जनपद में 9 केंद्रों पर 4104, मुजफ्फरनगर में 16 केंद्रों पर 7944, बागपत जनपद में 13 केंद्रों पर 4776, बुलंदशहर में 10 केंद्रों पर 3906, सहारनपुर में 25 केंद्रों पर 10872 और शामली में 13 केंद्रों पर 5040 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

9:08 AM, 23 Aug 2024 (IST)

मिर्जापुर के 14 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा

मिर्जापुर के 14 केंद्रों पर आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से परीक्षार्थी पहुंचने लगे. सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर तीन से 5 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना वर्जित है. सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी, एलआईयू, आईबी व एसओजी की टीम परीक्षा केंद्रों के आसपास तैनात की गई हैं. कड़ी जांच पड़ताल करने के बाद ही अभियर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जा रही है. डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं.

7:10 AM, 23 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.
  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

7:09 AM, 23 Aug 2024 (IST)

किसी भी प्रकार की समस्या पर अभ्यर्थी इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

7:06 AM, 23 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

6:57 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कानपुर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, देखें नया रूट मैप

  • रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
  • किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
  • सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
  • बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

6:51 AM, 23 Aug 2024 (IST)

हर जिले के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04269 लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली): यह ट्रेन समय 20.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद हरदोई, शांहजहांपुर व बरेली होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04270 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया अयोध्या कैन्ट): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर व वाराणसी तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04271 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया रायबरेली, प्रतापगढ़): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बछरावां (रायबरेली), रायबरेली, गंगागंज, अमेठी, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही, वाराणसी तक जाएगी.

6:48 AM, 23 Aug 2024 (IST)

गोरखपुर-बादशाहनगर विशेष ट्रेन

ट्रेन 05127 गोरखपुर से शाम 04.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 12:10 बजे बाराबंकी, 12:20 बजे सफेदाबाद, 12:30 बजे मल्हौर, 12:40 बजे गोमतीनगर से छूटकर रात 1 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05128 बादशाहनगर नगर से रात 3.15 बजे चलकर गोमतीनगर से 3.22 बजे, मल्हौर से 03.42 बजे, सफेदाबाद से 03.53 बजे, बाराबंकी से 04.02 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी.

6:46 AM, 23 Aug 2024 (IST)

कानपुर से लखनऊ और रायबरेली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को लखनऊ से कानपुर और कानपुर से रायबरेली के बीच चलेंगी. आगामी दिनों में परीक्षा की तारीखों में आधा दर्जन ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाकर संचालित किया जाएगा. परीक्षार्थी ट्रेनों के रूट, ठहरावों और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके जानकारी ले सकते हैं.

6:43 AM, 23 Aug 2024 (IST)

नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार

पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.

6:41 AM, 23 Aug 2024 (IST)

लखनऊ-वाराणसी से स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशन से परीक्षा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जो आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, मऊ आधार की तरफ चलेगी. कुल 9 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को संचालित की जाएंगी. हर दिन ये ट्रेनें 5 से 7 ट्रिप लगाएंगी. 22 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05129 गोरखपुर से दोपहर 1:50 पर चलकर रात 8:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 23 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05130 वाराणसी सिटी से रात 9:00 बजे रवाना होकर सुबह 3:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी और वही 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05185 आजमगढ़ से 7:40 पर शाम में चलेगी और रात 1:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

6:31 AM, 23 Aug 2024 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चे पर डटे, कर रहे 67 जिलों की मॉनिटरिंग

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सुरक्षा और देखरेख में 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम से सभी 67 जिलों में जहां परीक्षा हो रही है, वहां पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम से संदिग्धों की भी पहचान होगी.

6:29 AM, 23 Aug 2024 (IST)

हर 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों में आज आयोजित हो रही है. इसके लिए कुल 16,514 कक्ष बनाए गए है, जहां 33,200 कक्ष निरक्षक तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में कुल 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें हर 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा होगा. जितने भी अभ्यर्थी हैं और जिनका आधारकार्ड अपडेट है, उनके वेरिफिकेशन में महज 20 सेकेंड का ही समय लगेगा.

Last Updated : Aug 23, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.