लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगी. यह परीक्षा राज्य भर के 2385 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है कि, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा?. केंद्र में अपने साथ क्या ले जा सकेंगे?. परीक्षा में मार्किंग कैसे होनी है?. ओएमआर सीट कैसे भरनी है? जानते हैं पूरी गाइडलाइन
परीक्षा सेंटर में ये ले जाना न भूलें ? यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होने जा रही है. करीब 50 लाख अभ्यर्थी 60244 पदों के लिए परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन की है. जिसे हर अभ्यर्थी को जानना चाहिए. गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाना माना है.अभ्यर्थियों को केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके साथ ही सेंटर पर सिर्फ एडमिट कार्ड, काले और नीले बॉलप्वाइंट पेन साथ ले जाने की अनुमति होगी. वहीं एडमिट कार्ड के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साथ में रखना होगा. बिना पहचान पत्र के केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
सावधानी से भरें OMR शीट परीक्षा केंद्र में एंट्री होने के बाद अभ्यर्थियों को आंसर शीट यानि कि ओएमआर शीट दी जाएगी. अभ्यर्थियों बड़ी सावधानी से ओएमआर शीट को भरें. क्योंकि यदि ओएमआर शीट में कुछ भी गलत लिखा गया तो उसमे सुधार की गुंजाइश नहीं होती है.
एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी और 2 घंटे में 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. हर सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा देते समय अभ्यर्थी को यह बात ध्यान देना जरूरी है कि, एक ही प्रश्न के जवाब में एक से ज्यादा गोला भरने पर जवाब को गलत माना जाएगा.
सॉल्वर गैंग पर रहेगी पैनी नजर सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं . परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर जिले में एक कंट्रोल रूम और मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम होंगे. सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए एसटीएफ एक्टिव हैं. परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यह भी पढ़ें पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग पकड़ा: STF ने नकल कराने वाले सरगना सहित 12 को दबोचा