ETV Bharat / state

उम्र कम दिखाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी, पुलिस की जांच में खुली पोल, आरोपी गिरफ्तार - UP Police Recruitment

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 6:43 AM IST

यूपी में पुलिस की बड़ी भर्ती के लिए परीक्षा कराई जा रही है. इस दौरान कई शातिर पकड़े जा रहे हैं. कानपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन कानपुर में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का काफी कड़ा पहरा देखने को मिला. किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके इसको लेकर पुलिस के द्वारा अभ्यर्थियों के जहां दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया गया. वहीं, पुलिस ने मथुरा के एक शातिर आरोपी को डीएवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन से अरेस्ट कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस के मुताबिक, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में डीएवी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा था. इस दौरान पुलिस ने मथुरा के ग्राम अलीपुर कोतवाली निवासी योगेश सारस्वत के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उसने 2010 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. उसके दस्तावेजों में जन्मतिथि 1995 व उसका नाम योगेश कुमार सारस्वत अंकित है. साल 2016 में उसने अपनी उम्र कम दिखाकर और जन्मतिथि 2000 की बताकर फिर से दसवीं की परीक्षा पास की.

शातिर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह सरकारी नौकरी में ओवरऐज न हो और परीक्षा दे सके. शातिर के द्वारा अपनी उम्र कम करने के लिए विभिन्न जन्म तिथियां में दो बार परीक्षा पास की गई. पुलिस द्वारा इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपी योगेश ने अपने नाम और उम्र में हेराफेरी कर दस्तावेजों में धोखाधड़ी की है. इसके तहत आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की बनाई फेक आईडी, परिचितों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने का बनाया दबाव

कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन कानपुर में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का काफी कड़ा पहरा देखने को मिला. किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके इसको लेकर पुलिस के द्वारा अभ्यर्थियों के जहां दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया गया. वहीं, पुलिस ने मथुरा के एक शातिर आरोपी को डीएवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन से अरेस्ट कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस के मुताबिक, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में डीएवी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा था. इस दौरान पुलिस ने मथुरा के ग्राम अलीपुर कोतवाली निवासी योगेश सारस्वत के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उसने 2010 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. उसके दस्तावेजों में जन्मतिथि 1995 व उसका नाम योगेश कुमार सारस्वत अंकित है. साल 2016 में उसने अपनी उम्र कम दिखाकर और जन्मतिथि 2000 की बताकर फिर से दसवीं की परीक्षा पास की.

शातिर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह सरकारी नौकरी में ओवरऐज न हो और परीक्षा दे सके. शातिर के द्वारा अपनी उम्र कम करने के लिए विभिन्न जन्म तिथियां में दो बार परीक्षा पास की गई. पुलिस द्वारा इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपी योगेश ने अपने नाम और उम्र में हेराफेरी कर दस्तावेजों में धोखाधड़ी की है. इसके तहत आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की बनाई फेक आईडी, परिचितों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने का बनाया दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.