लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही अपना दल के कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री आशीष पटेल और उनके प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए कथित प्रमोशन घोटाले का मामला तूल पकड़ रहा है. आशीष पटेल ने गुरुवार को अपना दल सोनेलाल की वार्षिक बैठक में पार्टी ने अपना दल के खिलाफ यूपी में साजिश रची जाने की बात कही.
साथ ही आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए सख्त तेवर दिखाए. कहा कि, पूरी ताकत से मेरी नकारात्मक बातें अखबार और चैनल में चलवाई जा रही हैं. 1700 करोड़ खर्च कर यदि किसी राजनीतिक व्यक्ति का मान मर्दन होगा तो आशीष पटेल ईंट का जवाब पत्थर से देगा. मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं.
यदि आपके पास तंत्र है तो मेरे पास लोकतंत्र है. दम हो तो सीबीआई जांच करवा लो, डरते क्यों हैं जांच करवाने में. यूपी STF ये सोच ले कि वो पैर में गोली मारते है तो दम हो तो आशीष पटेल के सीने में गोली मार कर दिखाओ. उन्होंने कहा कि, सभी को पता है कि खेल कहां से हो रहा है.
आशीष बोले, जिस विधानसभा में सत्र के बाद परिंदा भी पर नहीं मार सकता है तो धरना देने वाली को यूपी एसटीएफ के वो दो कौन आदमी हैं जो उन्हें धरना देने के लिए लेकर पहुंचे थे. बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सिराथू विधायक पल्लवी पटेल विधान भवन के परिसर में धरने पर बैठ गईं थी. उसके बाद शाम को मंत्री सुरेश खन्ना उनको धरने से उठाने के लिए गए थे.
दरअसल, बीते दिनों सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया था कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर मंत्री आशीष पटेल ने सीधी भर्ती नहीं कराई है. जबकि उन्होंने रिश्वत लेकर प्रमोशन के जरिए इन पदों को भरा, जिसमें आरक्षण के मानकों की जमकर अनदेखी भी की गई.
बता दें कि पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साध रखी है. उनकी तरफ से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः प्राविधिक शिक्षा परिषद में पदोन्नति मामला; जीजा-साली की राजनीतिक लड़ाई, भ्रष्टाचार और आरोपों की सियासत गरमाई
ये भी पढ़ेंः प्राविधिक शिक्षा परिषद HOD पदोन्नति केस; मंत्री आशीष पटेल बोले- नहीं हुई कोई गड़बड़ी, करा लें CBI जांच
ये भी पढ़ेंः संभल में रानी की बावड़ी में फिर शंख लेकर घुसा युवक; शंखनाद करने से रोकने पर किया हंगामा