लखनऊ: UP Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन करने के साथ ही यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की है. फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से अभी हाल फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार को धूल भरी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली गिरने के भी आसार हैं.
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली में आज तेज झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है जो 30 से 40 किमी./घंटे के हिसाब से चलेंगी.
इसके साथ ही आगरा, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद,
गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी में तेज गर्म हवाएं चलने के आसार हैं.
यूपी का कौन सा शहर सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच जिले में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में क्या रहा तापमान: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर में क्या रहा तापमान: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में क्या रहा तापमान: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में क्या रहा तापमान: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ में क्या रहा तापमान: मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा में क्या रहा तापमान: आगरा में न्यूनतम तापमान 24डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बिजली गिरने की भी संभावना है. उसके बाद अगले 5 दिनों तक मौसम पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.