ETV Bharat / state

हौसलों की उड़ान, इंजीनियरिंग छोड़ बने लघु फिल्म निर्माता, पढ़िए उस शख्स की कहानी जिसने पैर गंवाने के बावजूद नहीं मानी हार - Short film maker Akhilesh Verma

मुजफ्फरनगर के अखिलेश वर्मा अपने लक्ष्य को लेकर जुनूनी हैं. इसे लेकर दिन-रात मेहनत करने का माद्दा रखते हैं. जीवन के उतार-चढ़ाव में हार मानकर गलत कदम उठाने की सोचने वाले युवाओं के लिए वह किसी नजीर से कम नहीं हैं.

मुजफ्फरनगर के अखिलेश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
मुजफ्फरनगर के अखिलेश वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 2:06 PM IST

लघु फिल्म निर्माता ने अपने सफर के बारे में बताया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

मेरठ : 'पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से कि हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं. मुजफ्फरनगर के रहने वाले लघु फिल्म निर्माता अखिलेश वर्मा ने क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल के इन अलफाजों को अपने जीवन में उतार लिया है. हादसे में अपने पैर गंवाने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया. वह लघु फिल्मे बनाते हैं. इसके जरिए वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी कई शॉर्ट फिल्मे देश के अलावा विदेश में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं. कभी इंजीनियर बनने का ख्वाब देखने वाले अखिलेश मौजूदा समय में फिल्म निर्माण पर मेरठ से पीएचडी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने इस सफर को लेकर खुलकर बातचीत की.

अखिलेश ने बताया कि उनकी मां पुष्पा और पिता मुकेश वर्मा ने साल 2011 में एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा में बीटेक-एमटेक डुएल डिग्री कार्यक्रम में उनका दाखिला कराया था. उन्हें थिएटर में रूचि थी. इसकी वजह से उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में नहीं रमा. इसके बाद वह लघु फिल्मों के निर्माण में जुट गए. इसी क्षेत्र में वह कड़ी मेहनत करने लगे. वह आगे बढ़ ही रहे थे कि बाइक से जाते समय हादसे के शिकार हो गए. इसमें उन्हें अपना दायां पैर गंवाना पड़ा.

अखिलेश की कई फिल्मे विदेशों में भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं.
अखिलेश की कई फिल्मे विदेशों में भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

एक साल तक अखिलेश अस्पताल में रहे. अपनों के द्वारा किया गया सपोर्ट और खराब हालत ने उन्हें और मजबूत बना दिया. अखिलेश ने बताया कि माता-पिता ने कभी उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका. वह लगातार हौसला बढ़ाते रहे. 20 हजार रुपये की लागत से दोस्तों के साथ मिलकर 'गाइ इन द ब्लू' नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. फिल्म को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजा गया. फिल्म के नॉमिनेट का मेल भी उन्हें प्राप्त हुआ था. इस शॉर्ट फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया.

इसके बाद उनका मनोबल बढ़ा. उन्होंने कई प्रोजेक्टस पर काम किया. वह कई लघु फिल्मे बना चुके हैं. इनकी देश के बाहर भी सराहना हो चुकी है. नोएडा के मारवाह स्टूडियो के ग्लोबल फिल्म फेस्ट, यूके के एलआइएफटी फिल्म फेस्ट और हिमाचल फिल्म फेस्ट में भी उनकी लघु फिल्में प्रदर्शित हुईं हैं. वह विज्ञापन और कारपोरेट फिल्में भी बनाते हैं. मेरठ की एक निजी यूनिवर्सिटी से वह फिल्म निर्माण में पीएचडी कर रहे हैं. अखिलेश कहते हैं कि वह देश में कई निर्माताओं से प्रभावित हैं.

अखिलेश कई शॉर्ट फिल्मे बना चुके हैं.
अखिलेश कई शॉर्ट फिल्मे बना चुके हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अखिलेश ने बताया कि पैर गंवाने के बाद वह जर्मन कंपनी का प्रोस्थेटिक लेग इस्तेमाल करते हैं. वह इससे आसानी से अपना सारा काम कर लेते हैं. प्रोस्थेटिक लेग के साथ कई किमी चलने का, ड्राइविंग करने का वह काफी अभ्यास कर चुके हैं. अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है. वह स्वीमिंग भी कर लेते हैं. भविष्य की योजनाओं के विषय में वह बताते हैं कि यह उनकी शुरुआत है. उन्हें बहुत काम करना है. ग्रामीण अंचल से जुड़ी कुछ अच्छी स्क्रिप्ट पर वह काम कर रहे हैं. वहीं जल्द ही उनके कुछ नए प्रोजेक्टस भी आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : बॉडी बिल्डर बनना है तो संघर्ष और चुनौती से घबराना नहीं चाहिए, मिस्टर एशिया सुनीत जाधव ने दिए ये खास टिप्स

लघु फिल्म निर्माता ने अपने सफर के बारे में बताया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

मेरठ : 'पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से कि हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं. मुजफ्फरनगर के रहने वाले लघु फिल्म निर्माता अखिलेश वर्मा ने क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल के इन अलफाजों को अपने जीवन में उतार लिया है. हादसे में अपने पैर गंवाने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया. वह लघु फिल्मे बनाते हैं. इसके जरिए वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी कई शॉर्ट फिल्मे देश के अलावा विदेश में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं. कभी इंजीनियर बनने का ख्वाब देखने वाले अखिलेश मौजूदा समय में फिल्म निर्माण पर मेरठ से पीएचडी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने इस सफर को लेकर खुलकर बातचीत की.

अखिलेश ने बताया कि उनकी मां पुष्पा और पिता मुकेश वर्मा ने साल 2011 में एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा में बीटेक-एमटेक डुएल डिग्री कार्यक्रम में उनका दाखिला कराया था. उन्हें थिएटर में रूचि थी. इसकी वजह से उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में नहीं रमा. इसके बाद वह लघु फिल्मों के निर्माण में जुट गए. इसी क्षेत्र में वह कड़ी मेहनत करने लगे. वह आगे बढ़ ही रहे थे कि बाइक से जाते समय हादसे के शिकार हो गए. इसमें उन्हें अपना दायां पैर गंवाना पड़ा.

अखिलेश की कई फिल्मे विदेशों में भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं.
अखिलेश की कई फिल्मे विदेशों में भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

एक साल तक अखिलेश अस्पताल में रहे. अपनों के द्वारा किया गया सपोर्ट और खराब हालत ने उन्हें और मजबूत बना दिया. अखिलेश ने बताया कि माता-पिता ने कभी उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका. वह लगातार हौसला बढ़ाते रहे. 20 हजार रुपये की लागत से दोस्तों के साथ मिलकर 'गाइ इन द ब्लू' नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. फिल्म को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजा गया. फिल्म के नॉमिनेट का मेल भी उन्हें प्राप्त हुआ था. इस शॉर्ट फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया.

इसके बाद उनका मनोबल बढ़ा. उन्होंने कई प्रोजेक्टस पर काम किया. वह कई लघु फिल्मे बना चुके हैं. इनकी देश के बाहर भी सराहना हो चुकी है. नोएडा के मारवाह स्टूडियो के ग्लोबल फिल्म फेस्ट, यूके के एलआइएफटी फिल्म फेस्ट और हिमाचल फिल्म फेस्ट में भी उनकी लघु फिल्में प्रदर्शित हुईं हैं. वह विज्ञापन और कारपोरेट फिल्में भी बनाते हैं. मेरठ की एक निजी यूनिवर्सिटी से वह फिल्म निर्माण में पीएचडी कर रहे हैं. अखिलेश कहते हैं कि वह देश में कई निर्माताओं से प्रभावित हैं.

अखिलेश कई शॉर्ट फिल्मे बना चुके हैं.
अखिलेश कई शॉर्ट फिल्मे बना चुके हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अखिलेश ने बताया कि पैर गंवाने के बाद वह जर्मन कंपनी का प्रोस्थेटिक लेग इस्तेमाल करते हैं. वह इससे आसानी से अपना सारा काम कर लेते हैं. प्रोस्थेटिक लेग के साथ कई किमी चलने का, ड्राइविंग करने का वह काफी अभ्यास कर चुके हैं. अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है. वह स्वीमिंग भी कर लेते हैं. भविष्य की योजनाओं के विषय में वह बताते हैं कि यह उनकी शुरुआत है. उन्हें बहुत काम करना है. ग्रामीण अंचल से जुड़ी कुछ अच्छी स्क्रिप्ट पर वह काम कर रहे हैं. वहीं जल्द ही उनके कुछ नए प्रोजेक्टस भी आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : बॉडी बिल्डर बनना है तो संघर्ष और चुनौती से घबराना नहीं चाहिए, मिस्टर एशिया सुनीत जाधव ने दिए ये खास टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.