मेरठ : लोहियानगर क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित एक नर्सिंग होम में चिकित्सक ने ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में कॉटन पट्टी ही छोड़ दी. इससे मरीज की हालत बिगड़ गई. अल्ट्रासाउंड में इसका पता चलने पर परिवार के लोगों ने हंगामा किया. उन्होंने आरोपी चिकित्सक पर सख्त कार्रवाई की मांग की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लोहियानगर क्षेत्र के हापुड़ रोड पर एक निजी हॉस्पिटल है. यहां इलाके के रहने वाले सलमान के पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था. करीब 22 दिन पहले एक डॉक्टर ने यह ऑपरेशन किया था. परिवार के लोगों का आरोप है कि ऑपरेशन करते समय चिकित्सक ने कॉटन की एक पट्टी पेट में ही छोड़ दी थी. इसके बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.
घर पहुंचने के बाद सलमान को आराम नहीं मिला. उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. परिवार के लोगों ने पेट का अल्ट्रासाउंड कराया तो हैरान रह गए. पता चला कि पेट में कॉटन पट्टी का टुकड़ा पड़ा है. इसके बाद परिजनों ने मेरठ के गढ़ रोड स्थित दूसरे अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन कराया. यहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर कॉटन की पट्टी निकाली.
इसके बाद परिवार के लोग लापरवाह चिकित्सक के अस्पताल पहुंच गए. वहां जमकर हंगामा किया. पीड़ित सलमान ने बताया कि चिकित्सक ने सही ढंग से बेहोश भी नहीं किया था. कुछ दिन बाद जब दिक्कत होने लगी तो चिकित्सक से मिले. इस पर उसने कहा कि अल्ट्रासाउंड कराकर ले आओ. रिपोर्ट लेकर पहुंचे तो कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. एक कट मार कर गंदगी निकाल देंगे.
घर जाकर फिर से तकलीफ बढ़ने पर ऑपरेशन में गड़बड़ी की आशंका होने लगी. दूसरी जगह अल्ट्रासाउंड कराने पर कॉटन पट्टी के पेट में होने का पता चला. परिवार का कहना है कि गलती करने के बावजूद अस्पताल इसे स्वीकार नहीं कर रहा है. उल्टा शिकायत करने पर वे हंस रहे थे.
पीड़ित के भाई बिलाल का कहना है कि चिकित्सक की इस लापरवाही से उनके भाई की जान भी जा सकती थी. अस्पताल पर कार्रवाई के लिए वह सीएमओ से भी शिकायत करेंगे.
थाना प्रभारी लोहियानगर संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. डॉक्टर से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; 9 बजे तक मतदान का आया आंकड़ा, कानपुर में काफी धीमा चल रहा मतदान