लखनऊ : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा पर जाने वालों को बड़ी राहत दी है. चयनित लोग अब 15 फरवरी तक पहली किस्त जमा कर सकते हैं. पहले 9 फरवरी तक ही यह किस्त जमा करनी थी. आवेदक को साल 2024 के लिए पहली किस्त के रूप में 81,800 रुपये जमा कराने हैं. तिथि बढ़ने से हज पर जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी.
पहली किस्त 81,800 जमा करने की पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन रसीद, मूल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र राज्य हज समिति में जमा करानी होगी. इसकी तारीख भी बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी गई है. राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि चयनित आवेदक अपनी लॉग इन आईडी से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए किस्त के रुपये जमा कर सकते हैं. धनराशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा की जा सकती है. इसमें बैंक रिफरेंस नंबर भी अंकित करना होगा.
राज्य हज समिति के सचिव ने बताया कि पे-इन-स्लिप और मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक का मान्य होगा. हज यात्रियों को अपने सभी दस्तावेज राज्य हज समिति के कार्यालय मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर पर भेजना या जमा करना होगा. हज यात्रा के लिए यूपी से करीब 19000 लोगों ने आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें : रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी DA की सौगात, जानिए कितना पैसा मिलेगा