ETV Bharat / state

नौ महिला कैदियों को जेल से कोर्ट ले जा रही वैन में लगी आग, वाहन में 13 पुलिसकर्मी भी थीं - Lucknow prisoner van fire - LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

लखनऊ में महिला बंदियों को कोर्ट में पेशी पर लेकर जा रही वैन में आग लग गई. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वैन में 9 महिला बंदी समेत 13 पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं.

ेि्
्िे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:00 PM IST

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को जेल से महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाकर रही बंदी वैन में अचानक आग लग गई. वैन में 9 महिला बंदियों के अलावा 13 पुलिसकर्मी भी थीं. आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया.

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई. देखते ही देखते वैन धधक उठी. सभी महिला बंदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि वैन के ड्राइवर के मुताबिक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इससे आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया.

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

महिला बंदियों को गोसाईगंज से वजीरगंज स्थित कोर्ट में ले जाया जा रहा था. वैन में बंदियों के साथ 13 महिला कांस्टेबल और एक ड्राइवर मौजूद थे. महिला कांस्टेबल ज्योति ने बताया कि कुछ ही देर में आग भड़क गई थी. इससे सभी बंदियों में अफरातफरी मच गई थी. अन्य महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें : वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ऑफिशियल मेल पर मिली धमकी

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को जेल से महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाकर रही बंदी वैन में अचानक आग लग गई. वैन में 9 महिला बंदियों के अलावा 13 पुलिसकर्मी भी थीं. आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया.

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई. देखते ही देखते वैन धधक उठी. सभी महिला बंदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि वैन के ड्राइवर के मुताबिक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इससे आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया.

LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE
LUCKNOW PRISONER VAN FIRE

महिला बंदियों को गोसाईगंज से वजीरगंज स्थित कोर्ट में ले जाया जा रहा था. वैन में बंदियों के साथ 13 महिला कांस्टेबल और एक ड्राइवर मौजूद थे. महिला कांस्टेबल ज्योति ने बताया कि कुछ ही देर में आग भड़क गई थी. इससे सभी बंदियों में अफरातफरी मच गई थी. अन्य महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें : वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ऑफिशियल मेल पर मिली धमकी

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.