लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को जेल से महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाकर रही बंदी वैन में अचानक आग लग गई. वैन में 9 महिला बंदियों के अलावा 13 पुलिसकर्मी भी थीं. आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया.
लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई. देखते ही देखते वैन धधक उठी. सभी महिला बंदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि वैन के ड्राइवर के मुताबिक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इससे आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया.
महिला बंदियों को गोसाईगंज से वजीरगंज स्थित कोर्ट में ले जाया जा रहा था. वैन में बंदियों के साथ 13 महिला कांस्टेबल और एक ड्राइवर मौजूद थे. महिला कांस्टेबल ज्योति ने बताया कि कुछ ही देर में आग भड़क गई थी. इससे सभी बंदियों में अफरातफरी मच गई थी. अन्य महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें : वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ऑफिशियल मेल पर मिली धमकी