वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में तमाम हॉट सीट के साथ वाराणसी में भी मतदान चल रहा है. यहां से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी है. इसके चलते ये सीट देश की सबसे हॉट सीट हो गई है.
पीएम मोदी और अजय राय के बीच कांटे की टक्कर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बतौर प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे है. अजय राय ने वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पिशाच मोचन बूथ पर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अजय राय बोले, जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा: इस दौरान उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा कि आज उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है. इस बार उनकी जीत पक्की है. हर बार जनता ने उन्हें चुनाव लड़ाया है और इस बार उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलने जा रहा है.
अजय राय की पत्नी और बेटी बोलीं, हम जीत रहे: उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी हूं. इसलिए आज भी जनता के बीच में हूं. जो लोग बाहर से आते हैं वह बाहर हैं. इस बार जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी. वहीं उनकी पत्नी और बेटी ने बताया कि इस बार वे लोग भी चुनावी मौसम में जनता के बीच पहुंचे थे और जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. इस बार उनकी जीत हो रही है.
ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?
ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर
ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें
ये भी पढ़ेंः यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?
ये भी पढ़ेंः वाराणसी Voting Updates; 11 बजे तक 26.13% मतदान, महिलाएं थाली-मंजीरा लेकर लोगों को मतदान के लिए निकाल रहीं