पोलिंग सेंटर के बाहर हंगामा करने पर पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को थाने में बैठाया
प्रयागराज: करेली इलाके में मतदान केंद्र के बाहर जुटी भीड़ को हटाने का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने पकड़कर थाने में बैठा लिया. कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वो लेखपाल पोलिंग सेंटर के बाहर जुटी अराजक भीड़ को हटाने वाली पुलिस से भिड़ गए. रेवती रमण सिंह के साथ ही उनके समर्थक भी उग्र होकर पुलिस से भिड़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने कुंवर रेवती रमण सिंह और समर्थकों को पुलिस थाने ले गई. जहां पर कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने थाने में बैठाकर रखा है. वहीं रेवती रमण के समर्थकों का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के पिता को पुलिस ने तानाशाही करते हुए थाने में बैठा लिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि कुंवर रेवती रमण सिंह समर्थकों के साथ पोलिंग सेंटर के बाहर भीड़ जुटाकर खड़े थे, जिन्हें सेंटर पर तैनात पुलिस ने वहां से हटने को कहा तो उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगीं. समर्थकों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस उन्हें गाड़ी समेत लेकर थाने गयी और वहां रेवती रमण सिंह को बैठा दिया. उस दौरान रेवती रमण सिंह से जब यह पूंछा गया कि वो किस कारण पोलिंग सेंटर में जाना चाहते हैं जिस पर उन्होंने खुद को प्रत्याशी का एजेंट होने की बात बतायी. जिसके रेवती रमण सिंह एजेंट होने का पेपर नहीं दिखा सके जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा लिया. इस दौरान सपा कांग्रेस के नेताओं और पुलिस से झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल होने लगा.