अलीगढ़ में बस स्टैड के अंदर युवक को रोडवेज बस ने रौंदा
अलीगढ़ में चाय पीने निकले युवक की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया. वहीं बस छोड़कर रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया. घटना थाना बन्ना देवी इलाके के सूत मिल चौराहा स्थित बस स्टैंड के अंदर की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्थानीय युवक सोनू बस स्टैंड पर चाय पीने के लिए आया था. इसी दौरान अलीगढ़ डिपो की बस सूत मिल चौराहे से तेजी से बस स्टैंड में घुसी. इस दौरान सोनू को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. वहीं, दुर्घटना से सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक सोनू के 3 साल का बेटा और 6 महीने की बेटी है.
अलीगढ़ में बस स्टैड के अंदर युवक को रोडवेज बस ने रौंदा - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 16, 2024, 6:04 AM IST
|Updated : May 16, 2024, 9:56 PM IST
21:03 May 16
20:55 May 16
बरेली में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरा मजदूर, मौके पर ही हो गई मौत
बरेली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रहे एक मजूदर की गिरकर मौत हो गई. मामला ग्राम पंचायत जौनेर का है. विकासखंड मीरगंज के अंतर्गत ग्राम जौनेर में निर्माणाधीन पानी टंकी में मनकरा निवासी रोहिताश सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे. रोहिताश टंकी के ऊपरी हिस्से पर काम कर रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर मुंह के बल नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए. इस बारे में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा ठेकेदारों को सुरक्षा मानक का पालन करने का निर्देश निरंतर दिया जाता है. उसके बाद भी ऐसे घटना का होना चिंता का विषय है. ठेकेदार द्वारा कार्य का पंजीयन कराया जाता है, ऐसा नही हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया मजदूर के टंकी से गिरकर मौत की किसी ने लिखित व मौखिक सूचना पुलिस को नहीं दी है. रोहिताश तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उसकी दो बहनें हैं.
जब ठेकेदार गजेन्द्र सिंह को फोन किया गया फोन बंद हो गया.
20:42 May 16
सपा के पूर्व विधायक ने जमकर काटा बवाल, गैराज कर्मचारी को सरकारी गनर के साथ मिलकर पीटा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने लखनऊ एक एक गैराज में जमकर बवाल काटा. देवरिया के भटपाररानी विधानसभा सीट से विधायक रहे आशुतोष उपाध्याय का पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने सरकारी गनर के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. गोमती नगर थाने में पूर्व विधायक और उनके गनर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. दरअसल, सपा पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय गोमती नगर में एक मोटर वर्कशॉप पर गए थे, जहां किसी बात को लेकर वो वर्कशॉप के कर्मचारियों से नाराज हो गये. जिसके बाद पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय ने डंडा उठाया और वर्कशॉप के कर्मचारियों को पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं कर्मचारी बचकर भागने लगा तो उसे पूर्व विधायक के सरकारी गनर ने घेर लिया और फिर उसकी पिटाई की. पूर्व विधायक द्वारा को गई पिटाई की घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रहा है. गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट, चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
20:22 May 16
अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस वाले तो भगवान राम का प्रसाद भी ठुकरा देते हैं
यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में दोबारा कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कई जन सभाओं को संबोधित किया. स्मृति ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है. कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वाले तो भगवान राम का प्रसाद भी ठुकरा देते हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वृहस्पति वार को एक जन सभा में कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में कमल का फूल चढ़ता है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर में पुष्प चढ़ाया जाता है, हाथ नहीं. इसलिए आप लोग आने वाली 20 मई को कमल के फूल वाली बटन दबाकर बीजेपी के समर्थन में वोट कीजिए. कहा कि अमेठी ने पिछली बार पूरे देश को संदेश दिया था, इस बार भी आप लोग कमल के फूल को समर्थन दीजिए. स्मृति ने कहा कि आप उनके परिवार की चिंता न कीजिए. अपने परिवार की चिंता करें. कहा-बताइए राम मंदिर का प्रसाद भी कोई ठुकराता है. कांग्रेस ने राम मंदिर का प्रसाद लेने से मना कर दिया था. कांग्रेस कहती है कि यदि देश में उनकी सरकार बनेगी तो राम मंदिर निर्माण की फैसले को पलट देंगे.
20:08 May 16
चित्रकूट में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
चित्रकूट पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों में धनराज पटेल (20) निवासी रैपुरवा माफी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट तथा प्रिन्सू सोनी (23) निवासी थाना क्षेत्र बबेरू जनपद बांदा शामिल हैं. इनके पास से 10 निर्मित व 02 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 15 अदद कारतूस, 01 भट्टी, ड्रिल मशीन आदि बरामद की है.
19:42 May 16
सपा प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा-हार के डर से अनाप-शनाप बोल रहे
आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने आजमगढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान में आईपीएल चल रहा है और आप लोग देख रहे होंगे जब कोई बॉलर पिट रहा होता है तो बौखलाहट में कभी नो बॉल तो कभी वाइड बॉल फेंकता है. कमोवेश यही स्थिति पीएम मोदी की भी हैकहा कि मोदी नौजवानों की बात नहीं कर रहे हैं, जिनको उनकी सरकार ने अग्निवीर बनाकर और उनके पेपर लीक कराकर उनके भविष्य को अंधकार मय करने का काम किया है. मोदी जी उन किसानों की बात नहीं करते जिनकी आय दुगनी होने का वादा किए थे और उन महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं, जिनकी अस्मत लूटने वालों को सरकार लगातार संरक्षण दे रही है. कहा कि उनकी सरकार ने भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम किया है. आजादी के बाद से 2014 तक देश के ऊपर लगभग 55 लाख करोड़ का विदेशी कर्ज था जो अब 200 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.
18:50 May 16
VIDEO, नकाबपोश बदमाशों घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कुंडा में अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार देर रात एक टेंपो चलाक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाश निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और थाना परतापुर को सूचना दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. गांव का राकेश टेंपो चलाता है. राकेश का कहना है कि वह अपने बेटे विकास के साथ टेंपो लेकर बागपत गया था. देर रात करीब 11:15 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उसके घर के सामने पहुंचे और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
18:33 May 16
जनसेवा केंद्र संचालक को लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, लूटा हुआ सामान बरामद
उन्नाव में जनसेवा केन्द्र में काम करने वाले युवक के साथ लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक बाल अपचारी भी है. इन सभी ने सीएससी संचालक को से 55,000 रुपये, एक लैपटॉप, चार पासबुक, एक मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल लूट लिया था. 10 मई को मो. फाईम जो कि जनसेवा केन्द्र नंगाखेड़ा चौराहा में काम करता है, को घर लौटते समय टिकाना मोड़ पर दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने रोककर लूटपाट की थी. विरोध करने पर उसके पैर पर फायर किया था.इस मामले में पुलिस ने दो बाइक के साथ आकाश कुमार वर्मा (24) निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ, विपिन वर्मा (24) निवासी जयनगरा थाना शिवरतन गंज अमेठी, सुमित उर्फ शीबू (22) निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज को हिरासत में लिया गया है. साथी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है.
17:53 May 16
सपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा, 79 सीटे जीतेगा इंडी गठबंधन, भाजपा ने सबसे ज्यादा अपराधियों को टिकट दिया
सुल्तानपुर सीट पर इंडी गठबंधन के राम भुआल निषाद के सामने मेनका गांधी हैं. गुरुवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.इस दौरान उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता लामबंद होकर कंडीडेट को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहा कि हम 80 में 79 सीट यूपी में जीत रहे हैं. एक कौन सी सीट छोड़ रहे, इस सवाल के जवाब में बोले कि उधर से हवा आ रही है, समय आने पर बता दिया जाएगा. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा आप पूरी सूची उठाकर देख लीजिए, सबसे अधिक अपराधी लोग भारतीय जनता पार्टी से चुनाव मैदान में हैं.
17:51 May 16
जालौन में बैलगाड़ी पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
जालौन में 20 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न होना है. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने समाज सेवी संगठन परमार्थ संस्थान के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए अनोखी जागरूकता रैली निकाली. मेडिकल गेट से एक दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैलगाड़ी पर बुंदेलखंडी लोकगीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान में सहभागिता निभाने के लिए अलग अंदाज में अपील करते हुए नजर आए. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया जनपद जालौन में 20 मई को मतदान होना है. लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आए, इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
17:32 May 16
भाजपा को वोट देने की बात पर युवक की जमकर पिटाई, मामला दर्ज
सुल्तानपुर में दोस्तों संग भाजपा के पक्ष में वोटिंग की बात करना युवक को महंगा पड़ गया. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पहले युवक पर अपनी पसंद की पार्टी को वोट देने का दबाव बनाया, युवक ने जब विरोध किया तो उसकी अपने गुर्गों संग मिलकर पिटाई कर दी. कूरेभार थाना अंतर्गत ढेसरूआ (तकिया) निवासी पीड़ित शाहिद अली ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार दो दिन पूर्व वो अपने घर के पास गांव के ही अशरफ अली, साबिर अली, बन्ने आदि से बात कर रहा था. चर्चा चल रही थी कि चुनाव में सीटिंग सांसद को वोट करना है. पीड़ित की माने तो उसी समय प्रधान अरशद अली वहां आ धमके और हम लोगों से उलझ गए. हम लोगों पर अपनी पसंद की पार्टी को वोट के लिए दबाव बनाया. बात बढ़ी तो प्रधान ने फोनकर के सज्जन, शेरू, इमरान, दिलदार, पग्गल आदि को बुला लिया. आरोप है सभी लाठी डंडे से लैस होकर आए और जमकर मारपीट की. इसके बाद प्रधान ने दरोगा को फोन करके बुलाया, जो प्रधान के रिश्तेदार हैं. उन्होंने भी हम सबके साथ अभद्रता की. सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
16:16 May 16
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने किया जनसभा
मऊ: घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजभर ने कहा कि घोसी लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. हम लोग रोज 55 से 60 गांव में प्रचार कर रहे हैं. इस बार घोसी लोकसभा चुनाव का वोट विकासवाद पर जाएगा. घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक में जनसभा का भी आयोजन किया गया था.
15:59 May 16
फर्रुखाबाद जिला जेल के बंदी रक्षक की मौत, जेल प्रशासन पर परेशान करने का आरोप, जेल अधीक्षक ने आरोपों से किया इंकार
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिला जेल में तैनात 56 वर्षीय बंदी रक्षक जगदीश प्रसाद की बुधवार को मौत हो गया. साथी की मौत से गुस्साए है बंदी रक्षकों ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बंदी रक्षकों के आरोपों को निराधार बताया है.
15:34 May 16
अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 21 लाख का गांजा बरामद
गाजीपुर: गाजीपुर की स्वाट और जंगीपुर थाने की टीम के साथ यूपी एसटीएफ ने तकरीबन 21 लाख की अवैध गांजा के साथ इंटरस्टेट तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को नसीरपुर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से साढ़े 83 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में किया है. इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि जंगीपुर थाना, स्वाट, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम को ये सफलता मिली है. बरामद गांजा की कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये बताई जा रही है.
15:22 May 16
यूनानी विभाग के अधिकारी फ़करे आलम के ट्रांसफर पर रोक
प्रयागराज: केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने यूनानी चिकित्सा विभाग में कार्यरत अधिकारी फ़करे आलम के 16 जनवरी 2024 के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही उनको वर्तमान नियुक्ति स्थल अलीगढ़ में ही कार्य करने और सभी वेतन व अन्य लाभ देने का निर्देश दिया है. फ़करे आलम की ओर से दाखिल ओरिजिनल एप्लीकेशन पर यह आदेश अधिकरण के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति ओमप्रकाश सप्तम ने दिया. याची के अधिवक्ता राकेश कुमार दीक्षित का कहना था कि याची रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट युनानी मेडिसिन अलीगढ़ में कार्यरत है. 16 जनवरी 2024 के आदेश से उसका स्थानांतरण नई दिल्ली कर दिया गया. यह स्थानांतरण आदेश मनमाना, अवैध और दूषित भाव से किया गया है. अधिवक्ता का कहना था कि याची 14 जुलाई 2006 को विभाग में नियुक्ति हुआ. मगर बहुत कम समय की सेवा में उसका कई बार स्थानांतरण किया गया. उसे 2007 में प्रति नियुक्ति पर पटना भेज दिया गया तथा 2008 में बिना किसी आवश्यकता के उसे अलीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया. इसके बाद 2013 में नई दिल्ली स्थानांतरण कर दिया गया. फिर वर्ष 2017 में उसे दोबारा अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया. अधिवक्ता का कहना था कि ऐसा सिर्फ उसे परेशान करने के इरादे से किया जा रहा है.
15:13 May 16
70 हजार के लिए दो लोगों पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी
कानपुर: कानपुर के सचान चौराहे पर 70 हजार रुपये के लेने देने के विवाद में आरोपियों ने दो लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. बर्रा पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पीड़ितों को रूपये देने के लिए सचान चौराहे पर बुलाया था. बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है .
14:54 May 16
मुजफ्फरनगर में हैवान पिता ने बेटी को बेरहमी से की हत्या, फोन पर बात करने पर नाराज था पिता
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. जिले के गांव कोडा में शाहिद ने अपनी ही 18 साल की बेटी शहनुमा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटी के किसी से फोन पर बात करते देखकर पिता आक्रोशित हो गया. और समझाने पर भी जब बेटी नहीं समझी तो उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल आरोपी पिता ने अपराध कबूल लिया है.
09:27 May 16
अयोध्या में एमएससी के छात्र ने की आत्महत्या, भाई ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
अयोध्या में एमएससी के छात्र ने की आत्महत्या, भाई ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के एमएससी के छात्र यशपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के कमरे में उसकी लाश मिली. छात्र के भाई ने विवि के प्रोफेसर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद विवि के छात्रों ने भी प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों के मुताबिक प्रोफेसर लगातार यशपाल का उत्पीड़न कर रहा था. उसने डिग्री रोकने की धमकी भी दी थी. यशपाल काफी होनहार था. वह आईएएस बनना चाहता था.
06:51 May 16
आज कौशांबी में जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरणों का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है. इसके लिए सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. आज पीएम मोदी आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में बसपा मुखिया मायावती भी कौशांबी में जनसभा करेंगी. वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. जनसभा को लेकर बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
06:41 May 16
आज आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वह यहां निजामाबाद के गंधुवई में जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को वह जिले में पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंच पर 40 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. लालगंज भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर और आजमगढ़ प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ भी जनसभा में मौजूद रहेंगे.
06:01 May 16
अलीगढ़ में बस स्टैड के अंदर युवक को रोडवेज बस ने रौंदा
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...
21:03 May 16
अलीगढ़ में बस स्टैड के अंदर युवक को रोडवेज बस ने रौंदा
अलीगढ़ में चाय पीने निकले युवक की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया. वहीं बस छोड़कर रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया. घटना थाना बन्ना देवी इलाके के सूत मिल चौराहा स्थित बस स्टैंड के अंदर की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्थानीय युवक सोनू बस स्टैंड पर चाय पीने के लिए आया था. इसी दौरान अलीगढ़ डिपो की बस सूत मिल चौराहे से तेजी से बस स्टैंड में घुसी. इस दौरान सोनू को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. वहीं, दुर्घटना से सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक सोनू के 3 साल का बेटा और 6 महीने की बेटी है.
20:55 May 16
बरेली में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरा मजदूर, मौके पर ही हो गई मौत
बरेली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रहे एक मजूदर की गिरकर मौत हो गई. मामला ग्राम पंचायत जौनेर का है. विकासखंड मीरगंज के अंतर्गत ग्राम जौनेर में निर्माणाधीन पानी टंकी में मनकरा निवासी रोहिताश सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे. रोहिताश टंकी के ऊपरी हिस्से पर काम कर रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर मुंह के बल नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए. इस बारे में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा ठेकेदारों को सुरक्षा मानक का पालन करने का निर्देश निरंतर दिया जाता है. उसके बाद भी ऐसे घटना का होना चिंता का विषय है. ठेकेदार द्वारा कार्य का पंजीयन कराया जाता है, ऐसा नही हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया मजदूर के टंकी से गिरकर मौत की किसी ने लिखित व मौखिक सूचना पुलिस को नहीं दी है. रोहिताश तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उसकी दो बहनें हैं.
जब ठेकेदार गजेन्द्र सिंह को फोन किया गया फोन बंद हो गया.
20:42 May 16
सपा के पूर्व विधायक ने जमकर काटा बवाल, गैराज कर्मचारी को सरकारी गनर के साथ मिलकर पीटा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने लखनऊ एक एक गैराज में जमकर बवाल काटा. देवरिया के भटपाररानी विधानसभा सीट से विधायक रहे आशुतोष उपाध्याय का पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने सरकारी गनर के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. गोमती नगर थाने में पूर्व विधायक और उनके गनर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. दरअसल, सपा पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय गोमती नगर में एक मोटर वर्कशॉप पर गए थे, जहां किसी बात को लेकर वो वर्कशॉप के कर्मचारियों से नाराज हो गये. जिसके बाद पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय ने डंडा उठाया और वर्कशॉप के कर्मचारियों को पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं कर्मचारी बचकर भागने लगा तो उसे पूर्व विधायक के सरकारी गनर ने घेर लिया और फिर उसकी पिटाई की. पूर्व विधायक द्वारा को गई पिटाई की घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रहा है. गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट, चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
20:22 May 16
अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस वाले तो भगवान राम का प्रसाद भी ठुकरा देते हैं
यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में दोबारा कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कई जन सभाओं को संबोधित किया. स्मृति ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है. कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वाले तो भगवान राम का प्रसाद भी ठुकरा देते हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वृहस्पति वार को एक जन सभा में कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में कमल का फूल चढ़ता है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर में पुष्प चढ़ाया जाता है, हाथ नहीं. इसलिए आप लोग आने वाली 20 मई को कमल के फूल वाली बटन दबाकर बीजेपी के समर्थन में वोट कीजिए. कहा कि अमेठी ने पिछली बार पूरे देश को संदेश दिया था, इस बार भी आप लोग कमल के फूल को समर्थन दीजिए. स्मृति ने कहा कि आप उनके परिवार की चिंता न कीजिए. अपने परिवार की चिंता करें. कहा-बताइए राम मंदिर का प्रसाद भी कोई ठुकराता है. कांग्रेस ने राम मंदिर का प्रसाद लेने से मना कर दिया था. कांग्रेस कहती है कि यदि देश में उनकी सरकार बनेगी तो राम मंदिर निर्माण की फैसले को पलट देंगे.
20:08 May 16
चित्रकूट में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
चित्रकूट पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों में धनराज पटेल (20) निवासी रैपुरवा माफी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट तथा प्रिन्सू सोनी (23) निवासी थाना क्षेत्र बबेरू जनपद बांदा शामिल हैं. इनके पास से 10 निर्मित व 02 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 15 अदद कारतूस, 01 भट्टी, ड्रिल मशीन आदि बरामद की है.
19:42 May 16
सपा प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा-हार के डर से अनाप-शनाप बोल रहे
आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने आजमगढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान में आईपीएल चल रहा है और आप लोग देख रहे होंगे जब कोई बॉलर पिट रहा होता है तो बौखलाहट में कभी नो बॉल तो कभी वाइड बॉल फेंकता है. कमोवेश यही स्थिति पीएम मोदी की भी हैकहा कि मोदी नौजवानों की बात नहीं कर रहे हैं, जिनको उनकी सरकार ने अग्निवीर बनाकर और उनके पेपर लीक कराकर उनके भविष्य को अंधकार मय करने का काम किया है. मोदी जी उन किसानों की बात नहीं करते जिनकी आय दुगनी होने का वादा किए थे और उन महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं, जिनकी अस्मत लूटने वालों को सरकार लगातार संरक्षण दे रही है. कहा कि उनकी सरकार ने भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम किया है. आजादी के बाद से 2014 तक देश के ऊपर लगभग 55 लाख करोड़ का विदेशी कर्ज था जो अब 200 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.
18:50 May 16
VIDEO, नकाबपोश बदमाशों घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कुंडा में अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार देर रात एक टेंपो चलाक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाश निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये और थाना परतापुर को सूचना दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. गांव का राकेश टेंपो चलाता है. राकेश का कहना है कि वह अपने बेटे विकास के साथ टेंपो लेकर बागपत गया था. देर रात करीब 11:15 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उसके घर के सामने पहुंचे और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
18:33 May 16
जनसेवा केंद्र संचालक को लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, लूटा हुआ सामान बरामद
उन्नाव में जनसेवा केन्द्र में काम करने वाले युवक के साथ लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक बाल अपचारी भी है. इन सभी ने सीएससी संचालक को से 55,000 रुपये, एक लैपटॉप, चार पासबुक, एक मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल लूट लिया था. 10 मई को मो. फाईम जो कि जनसेवा केन्द्र नंगाखेड़ा चौराहा में काम करता है, को घर लौटते समय टिकाना मोड़ पर दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने रोककर लूटपाट की थी. विरोध करने पर उसके पैर पर फायर किया था.इस मामले में पुलिस ने दो बाइक के साथ आकाश कुमार वर्मा (24) निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ, विपिन वर्मा (24) निवासी जयनगरा थाना शिवरतन गंज अमेठी, सुमित उर्फ शीबू (22) निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज को हिरासत में लिया गया है. साथी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है.
17:53 May 16
सपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा, 79 सीटे जीतेगा इंडी गठबंधन, भाजपा ने सबसे ज्यादा अपराधियों को टिकट दिया
सुल्तानपुर सीट पर इंडी गठबंधन के राम भुआल निषाद के सामने मेनका गांधी हैं. गुरुवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.इस दौरान उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता लामबंद होकर कंडीडेट को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहा कि हम 80 में 79 सीट यूपी में जीत रहे हैं. एक कौन सी सीट छोड़ रहे, इस सवाल के जवाब में बोले कि उधर से हवा आ रही है, समय आने पर बता दिया जाएगा. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा आप पूरी सूची उठाकर देख लीजिए, सबसे अधिक अपराधी लोग भारतीय जनता पार्टी से चुनाव मैदान में हैं.
17:51 May 16
जालौन में बैलगाड़ी पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
जालौन में 20 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न होना है. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने समाज सेवी संगठन परमार्थ संस्थान के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए अनोखी जागरूकता रैली निकाली. मेडिकल गेट से एक दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैलगाड़ी पर बुंदेलखंडी लोकगीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान में सहभागिता निभाने के लिए अलग अंदाज में अपील करते हुए नजर आए. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया जनपद जालौन में 20 मई को मतदान होना है. लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आए, इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
17:32 May 16
भाजपा को वोट देने की बात पर युवक की जमकर पिटाई, मामला दर्ज
सुल्तानपुर में दोस्तों संग भाजपा के पक्ष में वोटिंग की बात करना युवक को महंगा पड़ गया. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पहले युवक पर अपनी पसंद की पार्टी को वोट देने का दबाव बनाया, युवक ने जब विरोध किया तो उसकी अपने गुर्गों संग मिलकर पिटाई कर दी. कूरेभार थाना अंतर्गत ढेसरूआ (तकिया) निवासी पीड़ित शाहिद अली ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार दो दिन पूर्व वो अपने घर के पास गांव के ही अशरफ अली, साबिर अली, बन्ने आदि से बात कर रहा था. चर्चा चल रही थी कि चुनाव में सीटिंग सांसद को वोट करना है. पीड़ित की माने तो उसी समय प्रधान अरशद अली वहां आ धमके और हम लोगों से उलझ गए. हम लोगों पर अपनी पसंद की पार्टी को वोट के लिए दबाव बनाया. बात बढ़ी तो प्रधान ने फोनकर के सज्जन, शेरू, इमरान, दिलदार, पग्गल आदि को बुला लिया. आरोप है सभी लाठी डंडे से लैस होकर आए और जमकर मारपीट की. इसके बाद प्रधान ने दरोगा को फोन करके बुलाया, जो प्रधान के रिश्तेदार हैं. उन्होंने भी हम सबके साथ अभद्रता की. सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
16:16 May 16
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने किया जनसभा
मऊ: घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजभर ने कहा कि घोसी लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. हम लोग रोज 55 से 60 गांव में प्रचार कर रहे हैं. इस बार घोसी लोकसभा चुनाव का वोट विकासवाद पर जाएगा. घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक में जनसभा का भी आयोजन किया गया था.
15:59 May 16
फर्रुखाबाद जिला जेल के बंदी रक्षक की मौत, जेल प्रशासन पर परेशान करने का आरोप, जेल अधीक्षक ने आरोपों से किया इंकार
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिला जेल में तैनात 56 वर्षीय बंदी रक्षक जगदीश प्रसाद की बुधवार को मौत हो गया. साथी की मौत से गुस्साए है बंदी रक्षकों ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बंदी रक्षकों के आरोपों को निराधार बताया है.
15:34 May 16
अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 21 लाख का गांजा बरामद
गाजीपुर: गाजीपुर की स्वाट और जंगीपुर थाने की टीम के साथ यूपी एसटीएफ ने तकरीबन 21 लाख की अवैध गांजा के साथ इंटरस्टेट तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को नसीरपुर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से साढ़े 83 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में किया है. इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि जंगीपुर थाना, स्वाट, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम को ये सफलता मिली है. बरामद गांजा की कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये बताई जा रही है.
15:22 May 16
यूनानी विभाग के अधिकारी फ़करे आलम के ट्रांसफर पर रोक
प्रयागराज: केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने यूनानी चिकित्सा विभाग में कार्यरत अधिकारी फ़करे आलम के 16 जनवरी 2024 के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही उनको वर्तमान नियुक्ति स्थल अलीगढ़ में ही कार्य करने और सभी वेतन व अन्य लाभ देने का निर्देश दिया है. फ़करे आलम की ओर से दाखिल ओरिजिनल एप्लीकेशन पर यह आदेश अधिकरण के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति ओमप्रकाश सप्तम ने दिया. याची के अधिवक्ता राकेश कुमार दीक्षित का कहना था कि याची रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट युनानी मेडिसिन अलीगढ़ में कार्यरत है. 16 जनवरी 2024 के आदेश से उसका स्थानांतरण नई दिल्ली कर दिया गया. यह स्थानांतरण आदेश मनमाना, अवैध और दूषित भाव से किया गया है. अधिवक्ता का कहना था कि याची 14 जुलाई 2006 को विभाग में नियुक्ति हुआ. मगर बहुत कम समय की सेवा में उसका कई बार स्थानांतरण किया गया. उसे 2007 में प्रति नियुक्ति पर पटना भेज दिया गया तथा 2008 में बिना किसी आवश्यकता के उसे अलीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया. इसके बाद 2013 में नई दिल्ली स्थानांतरण कर दिया गया. फिर वर्ष 2017 में उसे दोबारा अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया. अधिवक्ता का कहना था कि ऐसा सिर्फ उसे परेशान करने के इरादे से किया जा रहा है.
15:13 May 16
70 हजार के लिए दो लोगों पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी
कानपुर: कानपुर के सचान चौराहे पर 70 हजार रुपये के लेने देने के विवाद में आरोपियों ने दो लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. बर्रा पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पीड़ितों को रूपये देने के लिए सचान चौराहे पर बुलाया था. बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है .
14:54 May 16
मुजफ्फरनगर में हैवान पिता ने बेटी को बेरहमी से की हत्या, फोन पर बात करने पर नाराज था पिता
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. जिले के गांव कोडा में शाहिद ने अपनी ही 18 साल की बेटी शहनुमा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटी के किसी से फोन पर बात करते देखकर पिता आक्रोशित हो गया. और समझाने पर भी जब बेटी नहीं समझी तो उसने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल आरोपी पिता ने अपराध कबूल लिया है.
09:27 May 16
अयोध्या में एमएससी के छात्र ने की आत्महत्या, भाई ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
अयोध्या में एमएससी के छात्र ने की आत्महत्या, भाई ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के एमएससी के छात्र यशपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के कमरे में उसकी लाश मिली. छात्र के भाई ने विवि के प्रोफेसर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद विवि के छात्रों ने भी प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों के मुताबिक प्रोफेसर लगातार यशपाल का उत्पीड़न कर रहा था. उसने डिग्री रोकने की धमकी भी दी थी. यशपाल काफी होनहार था. वह आईएएस बनना चाहता था.
06:51 May 16
आज कौशांबी में जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरणों का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है. इसके लिए सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. आज पीएम मोदी आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में बसपा मुखिया मायावती भी कौशांबी में जनसभा करेंगी. वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. जनसभा को लेकर बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
06:41 May 16
आज आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वह यहां निजामाबाद के गंधुवई में जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को वह जिले में पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंच पर 40 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. लालगंज भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर और आजमगढ़ प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ भी जनसभा में मौजूद रहेंगे.
06:01 May 16
अलीगढ़ में बस स्टैड के अंदर युवक को रोडवेज बस ने रौंदा
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...