महराजगंज: जिले के एक ईंट-भट्ठा की दीवार गिरने से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन ही झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हो गई. दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद धानी सीएचसी से दोनों मजदूरों को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फरेंदा के एसडीएम नवीन कुमार, तहसीलदार कर्ण सिंह और सीओ अनिरूद्ध कुमार मौके पर पहुंचे. मरने वालों में दो महिला मजदूर शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महराजगंज में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, झारखंड के तीन मजदूरों की मौत - up live update - UP LIVE UPDATE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 1, 2024, 4:40 PM IST
|Updated : May 1, 2024, 10:41 PM IST
22:40 May 01
महराजगंज में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, झारखंड के तीन मजदूरों की मौत
21:31 May 01
जानिए कौन हैं बाराबंकी से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया
बाराबंकी: बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान तनुज पूनिया द्वारा दाखिल किये गए एफिडेविट के मुताबिक उस वक्त चल सम्पत्ति 25 लाख 06 हजार 529 रुपये थी, जिसमे एक स्कार्पियो और एक आई टेन कार शामिल थी. अचल संपत्ति के रूप में रामनगर में कृषि योग्य भूमि थी, जिसकी कीमत 65 लाख 62 हजार रुपये थी. जबकि बुधवार को दाखिल किये गए एफिडेविट के मुताबिक पुनिया के पास 8 लाख 35 हजार 920 रुपये चल सम्पत्ति हैं, जिनमे स्कार्पियो और आई टेन कार शामिल हैं. अचल सम्पत्ति के रूप में रामनगर इलाके की कृषि योग्य भूमि की कीमत 66 लाख 12 हजार रुपये है. तनुज पूनिया न तो सोने चांदी के जेवरात रखने के शौकीन हैं और न ही असलहे. तनुज पूनिया की आय का जरिया साल 2017 तक ट्यूशन पढ़ाना था, लेकिन अब उनकी आय का जरिया राजनीति एवं कृषि है.
20:34 May 01
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने किया नामांकन
प्रतापगढ़: सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल और बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया. सपा प्रत्याशी के नामांकन के समय सपा कार्यालय से कांग्रेस कार्यालय तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के दौरान एसपी सिंह पटेल के प्रस्तावक के रूप में सुशील कुमार व अब्दुल कादिर जिलानी मौजूद रहे. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से उनके प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी और मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुन्द तिवारी समेत अन्य इस दौरान मौजूद थे.एसपी सिंह पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में उद्योग व रोजगार और स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाएं कमजोर हैं. वहीं, विधायक पल्लवी पटेल के गठबंधन अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम पीडीएम को लेकर कहा कि ये छुटपुट लोग हैं. जो दूसरों की इशारे पर ऐसा करते हैं. इनके प्रत्याशी के नामांकन से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि हमें संविधान बचाना है.
19:13 May 01
आगरा में कपड़े के शोरूम में चोरी: 6 चोर गिरफ्तार, 57 लाख रुपये कैश बरामद
आगरा: आगरा में बुधवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को चोरों ने थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 27 अप्रैल की सुबह पीड़ित शोरूम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी और चौराहें पर लगे सीसीटीवी खंगाले. इसके बाद थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 1 मई को 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की वारदात की प्लानिंग शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी बादल ने की थी. उसने अपने अन्य साथियों को वीडियो कॉल कर शोरूम की हर लोकेशन और अलमारी ने रखे कैश के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने कर्मचारी बादल के साथ विशाल, अनुराग, शेखर, विशाल और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के 57 लाख रुपये बरामद किए गए.
18:58 May 01
मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में VIP दर्शन कराने के नाम पर लाखों की ठगी, 3 गिरफ्तार
मथुरा: मंदिरों में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दर्शन कराने की पर्चियां बरामद की गयीं. ये गिरोह वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रुपये की ठगी रोज कर रहा था. पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी. श्रद्धालु की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त मोहित, माधव और मनीष को गिरफ्तार कर लिया. तीनों वृंदावन के रहने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर कई श्रद्धालुओं से ठगी कर चुके थे.
18:36 May 01
बांदा : जिले में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. युवती की जनवरी में ही शादी हो गई थी और 23 अप्रैल को वह अपनी ससुराल से अचानक गायब हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी भी थामने में दर्ज कराई गई थी. बुधवार को उसका शव प्रेमी के साथ रेल ट्रैक पर मिला.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अवंती नगर इलाके का है. पता चला कि युवक का नाम रामरूप था. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती की शादी बिसंडा क्षेत्र में जनवरी के महीने में हो गई थी. शादी के बाद वह अपनी ससुराल से भाग आई थी और सूरत प्रेमी के पास चली गई थी. जिसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो सूरत गए और उसे वहां से ले आए और वापस ससुराल भेज दिया. वहीं 23 अप्रैल को यह ससुराल से अचानक फिर लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी भी बिसंडा थाने में दर्ज कराई गई थी. जहां बुधवार को इन दोनों के शव रेलवे लाइन के किनारे पड़े मिले.
17:19 May 01
चित्रकूट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले- यह लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच
चित्रकूट : चित्रकूट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है. भाजपा के बूथ सम्मेलन में पहुंचे एके शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी आरके पटेल को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर संपर्क पर जोर दिया. मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा में निचले स्तर के कार्यकर्ता शीर्ष ऊंचाई तक जाते हैं. भाजपा में कोई नहीं है.
इसी दौरान मीडिया से से कहा प्रभु श्री राम की लीला चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष की रही और अपने वनवासकाल के 14 साल उन्होंने तपस्या और त्याग पर लगा दिए. इसी तपस्या और त्याग को समझने की आज जरूरत है. कहा कि 400 पार का नारा ऐसे ही पीएम मोदी ने नहीं दिया. राम की राह पर चलकर देश में राष्ट्रवाद को बल मिलेगा. राम खुद ही एक धर्म हैं.
17:08 May 01
लखनऊ सीट से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने किया नामांकन, मोहनलालगंज से पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने भरा पर्चा
लखनऊ: लखनऊ लोक सभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ रविदास मेहरोत्रा को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की तरफ से एक नामांकन जुलूस भी निकाला गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी सहित सपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी शामिल रहे. वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया है.
16:45 May 01
बांसगांव प्रत्याशी सदल प्रसाद बोले- इस बार के चुनाव में भाजपा को मिलेगी बड़ी हार
गोरखपुर: बांसगांव सुरक्षित लोकसभा संसदीय सीट से I.N.D.I.A प्रत्याशी सदल प्रसाद ने कहा है कि बांसगांव की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार देने जा रही है. जैसे प्रधानमंत्री कुछ खास विशेष लोगों के लिए काम करते हैं, उन्हें अपनाते दिखते हैं, वही हाल बांसगांव लोक सभा सीट के वर्तमान सांसद का भी है. कहा कि बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की मां भी 5 साल यहां से सांसद रह चुकी हैं, इसलिए क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें विजयी बनाएगी.
जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह क्षेत्र से सांसद चुनकर जाएंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र के अंदर सड़कों के विकास में तेजी आएगी. जो परियोजनाएं अधूरी और मानक के विपरीत हैं, उसमें भी सुधार देखने को मिलेगा. अयोध्या से लेकर जनकपुर तक पहले से तय की गई जो फोर लेन सड़क की परियोजना है और आधी अधूरी पड़ी है, उसे भी पूर्ण कराया जाएगा.
15:52 May 01
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ व लालगंज सीट के प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इस चुनाव में पश्चिम में हम आज तक जो सीटें नहीं जीत सके थे, वे भी जीत रहे हैं. छठे चरण तक इंडिया गठबंधन की आंधी होगी. कहा कि मतदान कम हो रहा है, इसका कारण लोगों में सरकार के प्रति निराशा है.
बुधवार को एक तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो वहीं दूसरी तरफ सपा से आजमगढ़ के प्रत्याशी धर्मेंन्द्र यादव व लालगंज सुरक्षित सीट से दरोगा प्रसाद सरोज ने नामांकन किया. नामांकन के बाद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के साथियों ने मुझे यहां बुलाया है. मैं आजमगढ़ के जनमानस की तरक्की, विकास, खुशहाली, उनके मान-सम्मान, स्वाभिमान और आजमगढ़ का जो राजनैतिक तेवर देश की राजनीति में रहा है, उसे हमेशा कायम रखने का हरसंभव प्रयास करुंगा.
धर्मेन्द्र ने कहा कि मैं अपने काम से लोगों को एहसास दिलाउंगा. इस बार जनता एकतरफा वोट सपा को दे रही है. आजमगढ़ तो सपा का पहले से ही गढ़ रहा है. कम मतदान प्रतिशत पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह स्वाभाविक रूप से कम हो रहा है. झूठ का गुब्बारा कम तक फुलाओगे. दो करोड़ रोजगार की बात करने वालों को आज 20 करोड़ रोजगार का हिसाब देना चाहिए था. जनता से लगातार झूठ बोला गया है तो स्वाभाविक है कि लोग निराश हैं और ये भाजपा का सफाया करेगी.
कोरानारोधी टीकाकरण पर धर्मेन्द्र्र यादव ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब भाजपाई टीका कहा तो लोग उपहास उड़ा रहे थे. भाजपा ने जिन कंपनियों से टीका लगवाया और उन्हीं से चंदा भी लिया. कहा कि भाजपा कोरोना के प्रति संवेदशील नहीं थी बल्कि चंदे के लिए संवेदशील थी.
22:40 May 01
महराजगंज में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, झारखंड के तीन मजदूरों की मौत
महराजगंज: जिले के एक ईंट-भट्ठा की दीवार गिरने से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन ही झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हो गई. दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद धानी सीएचसी से दोनों मजदूरों को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फरेंदा के एसडीएम नवीन कुमार, तहसीलदार कर्ण सिंह और सीओ अनिरूद्ध कुमार मौके पर पहुंचे. मरने वालों में दो महिला मजदूर शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
21:31 May 01
जानिए कौन हैं बाराबंकी से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया
बाराबंकी: बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान तनुज पूनिया द्वारा दाखिल किये गए एफिडेविट के मुताबिक उस वक्त चल सम्पत्ति 25 लाख 06 हजार 529 रुपये थी, जिसमे एक स्कार्पियो और एक आई टेन कार शामिल थी. अचल संपत्ति के रूप में रामनगर में कृषि योग्य भूमि थी, जिसकी कीमत 65 लाख 62 हजार रुपये थी. जबकि बुधवार को दाखिल किये गए एफिडेविट के मुताबिक पुनिया के पास 8 लाख 35 हजार 920 रुपये चल सम्पत्ति हैं, जिनमे स्कार्पियो और आई टेन कार शामिल हैं. अचल सम्पत्ति के रूप में रामनगर इलाके की कृषि योग्य भूमि की कीमत 66 लाख 12 हजार रुपये है. तनुज पूनिया न तो सोने चांदी के जेवरात रखने के शौकीन हैं और न ही असलहे. तनुज पूनिया की आय का जरिया साल 2017 तक ट्यूशन पढ़ाना था, लेकिन अब उनकी आय का जरिया राजनीति एवं कृषि है.
20:34 May 01
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने किया नामांकन
प्रतापगढ़: सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल और बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया. सपा प्रत्याशी के नामांकन के समय सपा कार्यालय से कांग्रेस कार्यालय तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के दौरान एसपी सिंह पटेल के प्रस्तावक के रूप में सुशील कुमार व अब्दुल कादिर जिलानी मौजूद रहे. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से उनके प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी और मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुन्द तिवारी समेत अन्य इस दौरान मौजूद थे.एसपी सिंह पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में उद्योग व रोजगार और स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाएं कमजोर हैं. वहीं, विधायक पल्लवी पटेल के गठबंधन अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम पीडीएम को लेकर कहा कि ये छुटपुट लोग हैं. जो दूसरों की इशारे पर ऐसा करते हैं. इनके प्रत्याशी के नामांकन से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि हमें संविधान बचाना है.
19:13 May 01
आगरा में कपड़े के शोरूम में चोरी: 6 चोर गिरफ्तार, 57 लाख रुपये कैश बरामद
आगरा: आगरा में बुधवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को चोरों ने थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 27 अप्रैल की सुबह पीड़ित शोरूम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी और चौराहें पर लगे सीसीटीवी खंगाले. इसके बाद थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 1 मई को 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की वारदात की प्लानिंग शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी बादल ने की थी. उसने अपने अन्य साथियों को वीडियो कॉल कर शोरूम की हर लोकेशन और अलमारी ने रखे कैश के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने कर्मचारी बादल के साथ विशाल, अनुराग, शेखर, विशाल और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के 57 लाख रुपये बरामद किए गए.
18:58 May 01
मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में VIP दर्शन कराने के नाम पर लाखों की ठगी, 3 गिरफ्तार
मथुरा: मंदिरों में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दर्शन कराने की पर्चियां बरामद की गयीं. ये गिरोह वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रुपये की ठगी रोज कर रहा था. पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी. श्रद्धालु की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त मोहित, माधव और मनीष को गिरफ्तार कर लिया. तीनों वृंदावन के रहने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर कई श्रद्धालुओं से ठगी कर चुके थे.
18:36 May 01
बांदा : जिले में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. युवती की जनवरी में ही शादी हो गई थी और 23 अप्रैल को वह अपनी ससुराल से अचानक गायब हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी भी थामने में दर्ज कराई गई थी. बुधवार को उसका शव प्रेमी के साथ रेल ट्रैक पर मिला.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अवंती नगर इलाके का है. पता चला कि युवक का नाम रामरूप था. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती की शादी बिसंडा क्षेत्र में जनवरी के महीने में हो गई थी. शादी के बाद वह अपनी ससुराल से भाग आई थी और सूरत प्रेमी के पास चली गई थी. जिसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो सूरत गए और उसे वहां से ले आए और वापस ससुराल भेज दिया. वहीं 23 अप्रैल को यह ससुराल से अचानक फिर लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी भी बिसंडा थाने में दर्ज कराई गई थी. जहां बुधवार को इन दोनों के शव रेलवे लाइन के किनारे पड़े मिले.
17:19 May 01
चित्रकूट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले- यह लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच
चित्रकूट : चित्रकूट में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है. भाजपा के बूथ सम्मेलन में पहुंचे एके शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी आरके पटेल को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर संपर्क पर जोर दिया. मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा में निचले स्तर के कार्यकर्ता शीर्ष ऊंचाई तक जाते हैं. भाजपा में कोई नहीं है.
इसी दौरान मीडिया से से कहा प्रभु श्री राम की लीला चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष की रही और अपने वनवासकाल के 14 साल उन्होंने तपस्या और त्याग पर लगा दिए. इसी तपस्या और त्याग को समझने की आज जरूरत है. कहा कि 400 पार का नारा ऐसे ही पीएम मोदी ने नहीं दिया. राम की राह पर चलकर देश में राष्ट्रवाद को बल मिलेगा. राम खुद ही एक धर्म हैं.
17:08 May 01
लखनऊ सीट से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने किया नामांकन, मोहनलालगंज से पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने भरा पर्चा
लखनऊ: लखनऊ लोक सभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ रविदास मेहरोत्रा को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की तरफ से एक नामांकन जुलूस भी निकाला गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी सहित सपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी शामिल रहे. वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया है.
16:45 May 01
बांसगांव प्रत्याशी सदल प्रसाद बोले- इस बार के चुनाव में भाजपा को मिलेगी बड़ी हार
गोरखपुर: बांसगांव सुरक्षित लोकसभा संसदीय सीट से I.N.D.I.A प्रत्याशी सदल प्रसाद ने कहा है कि बांसगांव की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार देने जा रही है. जैसे प्रधानमंत्री कुछ खास विशेष लोगों के लिए काम करते हैं, उन्हें अपनाते दिखते हैं, वही हाल बांसगांव लोक सभा सीट के वर्तमान सांसद का भी है. कहा कि बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की मां भी 5 साल यहां से सांसद रह चुकी हैं, इसलिए क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें विजयी बनाएगी.
जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह क्षेत्र से सांसद चुनकर जाएंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र के अंदर सड़कों के विकास में तेजी आएगी. जो परियोजनाएं अधूरी और मानक के विपरीत हैं, उसमें भी सुधार देखने को मिलेगा. अयोध्या से लेकर जनकपुर तक पहले से तय की गई जो फोर लेन सड़क की परियोजना है और आधी अधूरी पड़ी है, उसे भी पूर्ण कराया जाएगा.
15:52 May 01
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ व लालगंज सीट के प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इस चुनाव में पश्चिम में हम आज तक जो सीटें नहीं जीत सके थे, वे भी जीत रहे हैं. छठे चरण तक इंडिया गठबंधन की आंधी होगी. कहा कि मतदान कम हो रहा है, इसका कारण लोगों में सरकार के प्रति निराशा है.
बुधवार को एक तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो वहीं दूसरी तरफ सपा से आजमगढ़ के प्रत्याशी धर्मेंन्द्र यादव व लालगंज सुरक्षित सीट से दरोगा प्रसाद सरोज ने नामांकन किया. नामांकन के बाद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के साथियों ने मुझे यहां बुलाया है. मैं आजमगढ़ के जनमानस की तरक्की, विकास, खुशहाली, उनके मान-सम्मान, स्वाभिमान और आजमगढ़ का जो राजनैतिक तेवर देश की राजनीति में रहा है, उसे हमेशा कायम रखने का हरसंभव प्रयास करुंगा.
धर्मेन्द्र ने कहा कि मैं अपने काम से लोगों को एहसास दिलाउंगा. इस बार जनता एकतरफा वोट सपा को दे रही है. आजमगढ़ तो सपा का पहले से ही गढ़ रहा है. कम मतदान प्रतिशत पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह स्वाभाविक रूप से कम हो रहा है. झूठ का गुब्बारा कम तक फुलाओगे. दो करोड़ रोजगार की बात करने वालों को आज 20 करोड़ रोजगार का हिसाब देना चाहिए था. जनता से लगातार झूठ बोला गया है तो स्वाभाविक है कि लोग निराश हैं और ये भाजपा का सफाया करेगी.
कोरानारोधी टीकाकरण पर धर्मेन्द्र्र यादव ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब भाजपाई टीका कहा तो लोग उपहास उड़ा रहे थे. भाजपा ने जिन कंपनियों से टीका लगवाया और उन्हीं से चंदा भी लिया. कहा कि भाजपा कोरोना के प्रति संवेदशील नहीं थी बल्कि चंदे के लिए संवेदशील थी.