फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में बहुजन समाज पार्टी को वोटिंग से पहले मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र जैन सौली के बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण कर ली. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन सौली को पार्टी की सदस्यता दिलायी. यही नहीं सपा ने सौली को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सपा का राष्ट्रीय सचिव भी नियुक्त कर किया.
फिरोजाबाद में बसपा को बड़ा झटका, पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सपा की ली सदस्यता - UP LIVE UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 30, 2024, 6:13 AM IST
|Updated : Apr 30, 2024, 10:35 PM IST
22:33 April 30
टिकिट कटने से आहत बसपा नेता ने पार्टी को किया बाय-बाय, जॉइन करते ही समाजवादी पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
22:28 April 30
मारपीट और लूटपाट किए बदमाशों के घर पहुंचा पीड़ित, लुटेरों ने किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल
मेरठ: मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में सोमवार देर रात कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर तंज कसते हुए उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और पांच हजार रुपए भी लूट लिए थे. घटना के दौरान पीड़ित ने आरोपियों का वीडियो बना लिया. और मंगलवार सुबह पीड़ित ने आरोपियों की पहचान कराई. जिसके बाद पीड़ित अपने साथियों के साथ शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंच गया. शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
22:20 April 30
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार
बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर उपकरण चोरी करने वाले एक ऑर्गेनाइज्ड गैंग का खुलासा किया है. मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक लखनऊ, हरदोई और आसपास के कई जिलों में इस तरह की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. सिल्वर मेटल का बना यह उपकरण तकरीबन 10 से 12 लाख की कीमत का होता है. जो मोबाइल नेटवर्क को ऑपरेट करता है. बाराबंकी पुलिस ने गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इस गैंग में तीन युवक टॉवर पर चढ़ने के एक्सपर्ट हैं. जबकि एक युवक टेक्नीशियन है. उपकरण चोरी कर ये लोग इसे लखनऊ स्थित एक कबाड़ी को बेच देते हैं. पुलिस अब कबाड़ी की तलाश में जुटी है.
21:22 April 30
फर्जी तरीके से माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 9 पर एफआईआर, छापेमारी शुरू
कानपुर: कानपुर शहर के चुन्नीगंज स्थित डीआईओएस कार्यालय में सोमवार से हड़कंप के हालात बने हुए हैं. दरअसल सोमवार देर रात शहर के कर्नलगंज थाने में 9 ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने फर्जी तरीके से माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल की थी. इस मामले में गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मार्च में ज्वाइन करने वाली रिक्षा पांडे ने अब इस्तीफा दे दिया है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले से जुड़े सभी चयन पत्रों को निरस्त कर दिया है. वहीं अब पुलिस ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, मास्टरमाइंड ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की फर्जी ईमेल आईडी से नियुक्ति पत्र जारी किए थे. इस पूरे मामले पर तत्कालीन डीआईओएस प्रथम फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि, उन्होंने सिर्फ मेल को डाउनलोड किया था. इसके बाद पैनल में शामिल नाम के सत्यापन के लिए निदेशालय को पत्र भी भेजा गया था. इस पूरे भर्ती फर्जीवाड़े में विनीत चौधरी, विनय सिंह, अरविंद सिंह यादव, स्वामी द्विवेदी, आशीष कुमार पांडे, ज्योति यादव, रिक्षा पांडे, नितिन कुमार और विनीता देवी के नाम शामिल हें.
20:08 April 30
कौशांबी में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने मतदान से पहले दिया इस्तीफा, बढ़ी मुश्किलें
कौशांबी: कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा से हटकर कौशांबी जिले में एक व्यक्ति विशेष की विचारधारा पर चल रही है. मतदान से पहले नेताओं के इस तरह इस्तीफे देने से समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस्तीफा देने वालों में जल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रबली पटेल सहित जिला पंचायत सदस्य, प्रधान व अन्य नेता शामिल है.
18:27 April 30
अमेठी से राहुल गांधी को प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर चल रहा धरना
अमेठी: कांग्रेस के गढ़ अमेठी में अब तक कैंडिडेट घोषित नहीं किए जाने से आहत कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. यह धरना कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में चल रहा है. धरना कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं 'अमेठी मांगे राहुल गांधी'. हाथों में 'अमेठी मांगे राहुल गांधी' के नारे लिखे हुए कट आउट लहराते हुए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, यूथ अध्यक्ष शुभम सिंह कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ला सहित दर्जनों कांग्रेस नेता धरने में शामिल हैं. बता दें कि, अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. नामांकन करने की अंतिम तिथि 3 मई है.
18:13 April 30
अलीगढ़ से बसपा के पूर्व महापौर प्रत्याशी को रंगदारी न देने पर मिली जान से मारने की धमकी
अलीगढ़: अलीगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के नेता सलमान शाहिद को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान शाहिद को यह धमकी भरा खत रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त हुआ है. जिसमें उनसे रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान शाहिद बसपा के टिकट से महापौर प्रत्याशी रह चुके हैं. इस संबंध में पूर्व महापौर प्रत्याशी ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करा दिया है. मामले में सलमान शाहिद का कहना है कि कुछ राजनीतिक और सामाजिक लोग मेरी जनसेवा और सक्रियता के कारण राजनीतिक विद्वेष रखते हैं.
17:38 April 30
खेत में निर्वस्त्र हालत में बेहोश मिली अज्ञात महिला, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
अलीगढ़: अलीगढ़ में बरला थाना इलाके के एक मक्का के खेत में अज्ञात महिला निर्वस्त्र हालत में बेहोश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घायल अवस्था में पड़ी मिली युवती की शिनाख्त करने में जुटी है.इस मामले में बरला सीओ सर्जन सिंह का कहना है कि, बरला इलाके में एक अज्ञात महिला बेहोशी की अवस्था में मिली थी. JN मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. अभी तक की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. महिला का लीवर पूरी तरह से डैमेज है जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. महिला के इलाज का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. और महिला की पहचान के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. शीघ्र ही उसकी उसकी पहिचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
17:16 April 30
बसपा प्रत्याशी ने यूपी में 35 प्लस सीटें जीतने का किया दावा, कहा- मायावती बनेंगी देश की प्रधानमंत्री
लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरवर मलिक ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल दिया. सरवर मलिक की टक्कर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से है. सरवर मलिक का दावा है कि वह दोनों प्रत्याशियों पर भारी पड़ेंगे, और जीत हासिल करेंगे. उनका कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए टिकट दिया है. और इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का विश्वास नहीं टूटेगा.
16:15 April 30
बीजेपी के कई सांसद आरक्षण खत्म करने की बात कही, बाबा साहेब के संविधान का लगातार किया जा रहा अपमान- पुनिया
लखनऊः आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मुखौटा आज देश के सामने आ चुका है. भाजपा के हर नेता की ओर से लगातार आरक्षण को खत्म करने या इसमें संशोधन करने के बात कह रहे हैं. बीजेपी के कुछ सांसदों ने जिस तरह से आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है, संशोधन करने की बात कही है. दलित, पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी सबके लिए बाबा साहब अंबेडकर ने उत्थान के लिए पूरा जीवन दे दिया था और जो संविधान लिखा था यह उसकी लगातार अपमान कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है. यह बात पूर्व सांसद और राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे पीएल पुनिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ममता चौधरी, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव प्रदेश, प्रवक्ता अंशु अवस्थी और एससी-एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष पासी आदि मौजूद थे.
13:16 April 30
उन्नाव में 4 दिन से लापता किसान का शव खेत में मिला, कुत्तों ने अंगों को नोचा
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर मक्के के खेत में मिला. ग्रामीणों के अनुसार कुत्तों ने शव के कई अंगों को नोच डाला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. किसान गंगा नदी के किनारे स्थित रेती में तरबूज-खरबूज आदि की खेती करता था. कभी-कभी रात में वह खेत पर ही रुक जाया करता था. चार दिन पूर्व वह अपनी फसल की रखवाली करने गया था. इसके बाद लौटा. किसान ने कुछ समय पहले बेटी के साथ हुए रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजन इसी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.
12:29 April 30
बिजनौर में बेकाबू होकर कार पर पलटा ट्रक, एक की मौत, 4 घायल
बिजनौर के बैराज रोड पर आज चावलों के कट्टे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया. हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह नीचे दब गए. पुलिस ,दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 4 लोगों को बाहर निकाला जबकि कार चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद के बाद कार में आग लग गई. हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड पर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे हुआ. हादसे में कार चालक इमरान की मौत हो गई. वह हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला था.
11:59 April 30
यूपी की हॉट सीट अमेठी-रायबरेली पर आज प्रत्याशी घोषित कर सकती है कांग्रेस
यूपी की हॉट सीटों में से एक अमेठी और रायबरेली पर आज कांग्रेस अपने पत्ते खोल सकती है. इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक भी हुई थी. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वह केवल प्रचार करेंगी. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. आज इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है.
07:48 April 30
जौनपुर में कार सवार बदमाशों ने अधिवक्ता पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
जौनपुर के रैभानीपुर के रहने वाले अधिवक्ता चिंतामणि उपाध्याय बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
06:07 April 30
उन्नाव में 4 दिन से लापता किसान का शव खेत में मिला, कुत्तों ने अंगों को नोचा
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...
22:33 April 30
टिकिट कटने से आहत बसपा नेता ने पार्टी को किया बाय-बाय, जॉइन करते ही समाजवादी पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में बहुजन समाज पार्टी को वोटिंग से पहले मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र जैन सौली के बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण कर ली. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन सौली को पार्टी की सदस्यता दिलायी. यही नहीं सपा ने सौली को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सपा का राष्ट्रीय सचिव भी नियुक्त कर किया.
22:28 April 30
मारपीट और लूटपाट किए बदमाशों के घर पहुंचा पीड़ित, लुटेरों ने किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल
मेरठ: मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में सोमवार देर रात कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर तंज कसते हुए उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और पांच हजार रुपए भी लूट लिए थे. घटना के दौरान पीड़ित ने आरोपियों का वीडियो बना लिया. और मंगलवार सुबह पीड़ित ने आरोपियों की पहचान कराई. जिसके बाद पीड़ित अपने साथियों के साथ शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंच गया. शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
22:20 April 30
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार
बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर उपकरण चोरी करने वाले एक ऑर्गेनाइज्ड गैंग का खुलासा किया है. मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक लखनऊ, हरदोई और आसपास के कई जिलों में इस तरह की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. सिल्वर मेटल का बना यह उपकरण तकरीबन 10 से 12 लाख की कीमत का होता है. जो मोबाइल नेटवर्क को ऑपरेट करता है. बाराबंकी पुलिस ने गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इस गैंग में तीन युवक टॉवर पर चढ़ने के एक्सपर्ट हैं. जबकि एक युवक टेक्नीशियन है. उपकरण चोरी कर ये लोग इसे लखनऊ स्थित एक कबाड़ी को बेच देते हैं. पुलिस अब कबाड़ी की तलाश में जुटी है.
21:22 April 30
फर्जी तरीके से माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 9 पर एफआईआर, छापेमारी शुरू
कानपुर: कानपुर शहर के चुन्नीगंज स्थित डीआईओएस कार्यालय में सोमवार से हड़कंप के हालात बने हुए हैं. दरअसल सोमवार देर रात शहर के कर्नलगंज थाने में 9 ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने फर्जी तरीके से माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल की थी. इस मामले में गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मार्च में ज्वाइन करने वाली रिक्षा पांडे ने अब इस्तीफा दे दिया है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले से जुड़े सभी चयन पत्रों को निरस्त कर दिया है. वहीं अब पुलिस ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, मास्टरमाइंड ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की फर्जी ईमेल आईडी से नियुक्ति पत्र जारी किए थे. इस पूरे मामले पर तत्कालीन डीआईओएस प्रथम फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि, उन्होंने सिर्फ मेल को डाउनलोड किया था. इसके बाद पैनल में शामिल नाम के सत्यापन के लिए निदेशालय को पत्र भी भेजा गया था. इस पूरे भर्ती फर्जीवाड़े में विनीत चौधरी, विनय सिंह, अरविंद सिंह यादव, स्वामी द्विवेदी, आशीष कुमार पांडे, ज्योति यादव, रिक्षा पांडे, नितिन कुमार और विनीता देवी के नाम शामिल हें.
20:08 April 30
कौशांबी में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने मतदान से पहले दिया इस्तीफा, बढ़ी मुश्किलें
कौशांबी: कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा से हटकर कौशांबी जिले में एक व्यक्ति विशेष की विचारधारा पर चल रही है. मतदान से पहले नेताओं के इस तरह इस्तीफे देने से समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस्तीफा देने वालों में जल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रबली पटेल सहित जिला पंचायत सदस्य, प्रधान व अन्य नेता शामिल है.
18:27 April 30
अमेठी से राहुल गांधी को प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर चल रहा धरना
अमेठी: कांग्रेस के गढ़ अमेठी में अब तक कैंडिडेट घोषित नहीं किए जाने से आहत कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. यह धरना कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में चल रहा है. धरना कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं 'अमेठी मांगे राहुल गांधी'. हाथों में 'अमेठी मांगे राहुल गांधी' के नारे लिखे हुए कट आउट लहराते हुए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, यूथ अध्यक्ष शुभम सिंह कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ला सहित दर्जनों कांग्रेस नेता धरने में शामिल हैं. बता दें कि, अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. नामांकन करने की अंतिम तिथि 3 मई है.
18:13 April 30
अलीगढ़ से बसपा के पूर्व महापौर प्रत्याशी को रंगदारी न देने पर मिली जान से मारने की धमकी
अलीगढ़: अलीगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के नेता सलमान शाहिद को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान शाहिद को यह धमकी भरा खत रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त हुआ है. जिसमें उनसे रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान शाहिद बसपा के टिकट से महापौर प्रत्याशी रह चुके हैं. इस संबंध में पूर्व महापौर प्रत्याशी ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करा दिया है. मामले में सलमान शाहिद का कहना है कि कुछ राजनीतिक और सामाजिक लोग मेरी जनसेवा और सक्रियता के कारण राजनीतिक विद्वेष रखते हैं.
17:38 April 30
खेत में निर्वस्त्र हालत में बेहोश मिली अज्ञात महिला, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
अलीगढ़: अलीगढ़ में बरला थाना इलाके के एक मक्का के खेत में अज्ञात महिला निर्वस्त्र हालत में बेहोश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घायल अवस्था में पड़ी मिली युवती की शिनाख्त करने में जुटी है.इस मामले में बरला सीओ सर्जन सिंह का कहना है कि, बरला इलाके में एक अज्ञात महिला बेहोशी की अवस्था में मिली थी. JN मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. अभी तक की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. महिला का लीवर पूरी तरह से डैमेज है जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. महिला के इलाज का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. और महिला की पहचान के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. शीघ्र ही उसकी उसकी पहिचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
17:16 April 30
बसपा प्रत्याशी ने यूपी में 35 प्लस सीटें जीतने का किया दावा, कहा- मायावती बनेंगी देश की प्रधानमंत्री
लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरवर मलिक ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल दिया. सरवर मलिक की टक्कर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से है. सरवर मलिक का दावा है कि वह दोनों प्रत्याशियों पर भारी पड़ेंगे, और जीत हासिल करेंगे. उनका कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए टिकट दिया है. और इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का विश्वास नहीं टूटेगा.
16:15 April 30
बीजेपी के कई सांसद आरक्षण खत्म करने की बात कही, बाबा साहेब के संविधान का लगातार किया जा रहा अपमान- पुनिया
लखनऊः आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मुखौटा आज देश के सामने आ चुका है. भाजपा के हर नेता की ओर से लगातार आरक्षण को खत्म करने या इसमें संशोधन करने के बात कह रहे हैं. बीजेपी के कुछ सांसदों ने जिस तरह से आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है, संशोधन करने की बात कही है. दलित, पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी सबके लिए बाबा साहब अंबेडकर ने उत्थान के लिए पूरा जीवन दे दिया था और जो संविधान लिखा था यह उसकी लगातार अपमान कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है. यह बात पूर्व सांसद और राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे पीएल पुनिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ममता चौधरी, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव प्रदेश, प्रवक्ता अंशु अवस्थी और एससी-एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष पासी आदि मौजूद थे.
13:16 April 30
उन्नाव में 4 दिन से लापता किसान का शव खेत में मिला, कुत्तों ने अंगों को नोचा
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर मक्के के खेत में मिला. ग्रामीणों के अनुसार कुत्तों ने शव के कई अंगों को नोच डाला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. किसान गंगा नदी के किनारे स्थित रेती में तरबूज-खरबूज आदि की खेती करता था. कभी-कभी रात में वह खेत पर ही रुक जाया करता था. चार दिन पूर्व वह अपनी फसल की रखवाली करने गया था. इसके बाद लौटा. किसान ने कुछ समय पहले बेटी के साथ हुए रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजन इसी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.
12:29 April 30
बिजनौर में बेकाबू होकर कार पर पलटा ट्रक, एक की मौत, 4 घायल
बिजनौर के बैराज रोड पर आज चावलों के कट्टे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया. हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह नीचे दब गए. पुलिस ,दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 4 लोगों को बाहर निकाला जबकि कार चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद के बाद कार में आग लग गई. हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड पर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे हुआ. हादसे में कार चालक इमरान की मौत हो गई. वह हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला था.
11:59 April 30
यूपी की हॉट सीट अमेठी-रायबरेली पर आज प्रत्याशी घोषित कर सकती है कांग्रेस
यूपी की हॉट सीटों में से एक अमेठी और रायबरेली पर आज कांग्रेस अपने पत्ते खोल सकती है. इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक भी हुई थी. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वह केवल प्रचार करेंगी. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. आज इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है.
07:48 April 30
जौनपुर में कार सवार बदमाशों ने अधिवक्ता पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
जौनपुर के रैभानीपुर के रहने वाले अधिवक्ता चिंतामणि उपाध्याय बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
06:07 April 30
उन्नाव में 4 दिन से लापता किसान का शव खेत में मिला, कुत्तों ने अंगों को नोचा
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...