ETV Bharat / state Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 29 September 2024 

Live UP News: Uttar Pradesh Updates Sun Sep 29 2024 ताजा समाचार- मेरे बाद किसको सताओगे... वीडियो बनाकर प्रेमी ने दी जान, प्रेमिका ने झगड़े के बाद कहा था मर जाओ - Lover commits suicide making video

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Uttar Pradesh Live News Desk

Published : Sep 29, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 11:09 PM IST

11:06 PM, 29 Sep 2024 (IST)

मेरे बाद किसको सताओगे... वीडियो बनाकर प्रेमी ने दी जान, प्रेमिका ने झगड़े के बाद कहा था मर जाओ - Lover commits suicide making video

आगरा में शादीशुदा प्रेमिका के नाराज होने पर पहले प्रेमी ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन बार बार प्रेमिका को मनाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मानी. इससे आहत होकर युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA NEWS

10:00 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नीलू यादव प्रकरण में लापरवाही, कन्नौज में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Three policemen suspend in Kannauj

कन्नौज रेप केस में साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने के आरोपी की रिहाई के बाद एसपी ने जेल चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की है. इसके अलावा अदालत में तैनात दो सिपाहियों पर एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANNAUJ RAPE CASE

07:49 PM, 29 Sep 2024 (IST)

डर के साये में बीते दो घंटे; अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आया तीमारदार लिफ्ट में फंसा - Attendant stuck in hospital lift

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FIROZABAD HOSPITAL LIFT ATTENDANT

06:49 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखीमपुर खीरी में फिर बाघ ने किसान पर किया हमला, तीन दिन के अंदर दूसरी घटना - Tiger attacks in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी में हिंसक बाघ के हमले रूकने का नाम नहीं ले रहा. खेत में गन्ने की पत्ती लेने गए किसान को बाघ ने दबोच लिया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. बाघ तीन किलोमीटर के इलाके में मौजूद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LAKHIMPUR KHERI TIGER TERROR

05:58 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बलिया के दलित परिवार की बेटी को उठा ले गया सपा नेता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मिलकर लगाई न्याय की गुहार - Dalit girl kidnapped in Ballia

बलिया से पीड़ित दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचा. पीड़ित दलित परिवार ने जिस दबंग सपा नेता पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है, उसे उम्मीद है कि योगी सरकार उन्हें जरूर न्याय दिलाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DALIT GIRL KIDNAPPED SP LEADER

04:48 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में युवती से रेप; दो बार कराया अबॉर्शन, शादी के लिए रखी गौमांस खाने की शर्त - Love Jihad in Lucknow

लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. युवक ने पहले धर्म छिपा कर युवती से दोस्ती की. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो, युवक ने गौमांस खाने की शर्त रख दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW LOVE JIHAD NEWS

04:15 PM, 29 Sep 2024 (IST)

फर्रुखाबाद में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर; 30 से अधिक अवैध मकान जमींदोज, अखिलेश ने बताया- प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा - Bulldozer action in Farrukhabad

फर्रुखाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाए मकान पर गरजा योगी बाबा का बुलडोजर, निर्देशन के बावजूद ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा कब्जा. जिसके बाद अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLDOZER ACTION AGAIN FARRUKHABAD

03:54 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं को कांग्रेस-बीजेपी से सतर्क रहने की दी नसीहत, जानें वजह - Mayawati blames Congress BJP

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं से कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी से सतर्क रहे. दोनों पार्टियां दलित विरोधी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BSP

03:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

मेडिकल वीजा पर आए बांग्लादेशी टीम के फैन टाइगर रॉकी को वापस भेजा गया, टीबी के कारण बिगड़ गई थी हालत - Robbie sent back to Bangladesh

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी को पीटने का मामला सामने आया था. हालांकि बाद में सामने आया कि रॉबी टीबी से पीड़ित है और इसी से उसकी हालत बिगड़ गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TIGER ROBBIE BANGLADESH

03:39 PM, 29 Sep 2024 (IST)

फिरोजाबाद में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदा गया गड्ढा युवक के लिए बना काल, डूबने से मौत - Youth dies falling into pit

गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गये गढ्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि बगैर सुरक्षा मानकों के गड्ढे खोद दिए गए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUTH DIES AFTER FALLING INTO PIT

03:36 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बनारसी सिल्क की टाई में उकेरी अद्भुत काशी, डिजाइनर आकांशा सिंह की हो रही तारीफ - kashi on Banarasi silk tie

काशी की बेटी ने कमाल कर दिखाया है. बनारसी सिल्क की टाई पर घाटों की श्रृंखला और गंगा को उकेरा है. इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASHI ON SILK TIE

03:28 PM, 29 Sep 2024 (IST)

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- गुरुकुल में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो काम, यज्ञ-हवन पद्धति का भी दें ज्ञान - CA Yogi in Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI GORAKHPUR GURUKUL

02:03 PM, 29 Sep 2024 (IST)

भदरसा रेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान और राजू पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कोर्ट में कल जमानत पर सुनवाई - Ayodhya gangrape case

भदरसा कांड मामले में आरोपी मोईद खान और राजू खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जहां एक तरफ मोईद खान की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत को लेकर 30 सितंबर को सुनवाई होनी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP LEADERS MOEED KHAN AND RAJU

02:02 PM, 29 Sep 2024 (IST)

दादा मियां दरगाह पर समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए हुई खास दुआएं - Urs Mubarak Hazrat Ghansi Shah Baba

लखनऊ में हजरत मोहम्मद नबी शाह बाबा का उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दादा मियां दरगाह पर समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए खास दुआएं मांगी गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - URS HAZRAT SHAH BABA

02:02 PM, 29 Sep 2024 (IST)

सहारनपुर में प्राइवेट बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत - Saharanpur road accident

दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एक प्राइवेट बस से गिरकर युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUNG MAN DEATH FALLING BUS

01:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

झांसी में फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 2 अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार - Jhansi Area Manager suicide

फाइनेंस कंपनी के दो अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर एरिया मैनेजर ने अपनी जान दे दी. कमरे में उसकी लाश देख चीख-पुकार मच गई. एरिया मैनेजर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - COMPANY AREA MANAGER SUICIDE

01:25 PM, 29 Sep 2024 (IST)

जिस जगह पर भगवान राम ने गुजारा था वक्त, चित्रकूट के उस रामघाट का बनारस की तर्ज पर होगा विकास - Chitrakoot Ramghat Rejuvenation

चित्रकूट के रामघाट का विकास कराने की तैयारी है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए 18.30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसके तहत कई विकास कार्य कराए जाएंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAM TULSIDAS ASSOCIATED PLACE

12:51 PM, 29 Sep 2024 (IST)

सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा, कहा था- साधु-संत पी रहे गांजा, कुंभ में एक मालगाड़ी भेज दो तो वह भी खत्म हो जाएगी - Afzal Ansari FIR

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी के गांजे वाले बयान पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखा है. चौकी प्रभारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. सांसद के इस बयान पर तमाम साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CASE FILED AGAINST AFZAL ANSARI FOR HIS STATEMENT ON GANJA

12:52 PM, 29 Sep 2024 (IST)

श्रीराम बारात में उमड़े भक्त; बैंड की रामधुन और 121 झांकियां संग शिव तांडव कर रहा मोहित - procession of lord rama in agra

आगरा में श्रीराम की बारात निकाली गई. इस दौरान कई भक्त बारात में शामिल हुए. ओलंपिक शूटिंग में भारत के गोल्ड जीतने और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बालिदान की झांकी भी देखकर लोग भारत माता के नारे लगा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LORD RAMA PROCESSION AGRA

12:41 PM, 29 Sep 2024 (IST)

यूपी में फुल एक्शन में मानसून; 47 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट, पिछले 3 दिनों की बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान भी लुढ़का - UP Weather Forecast

यूपी में पिछले 72 घंटे से कहीं हल्की, कहीं, माध्यम कहीं भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

12:12 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कानपुर समेत देशभर में खोले जा रहे 13 इंडोवेशन सेंटर, छात्रों को नए आविष्कार में मिलेगी भरपूर मदद, पढ़िए डिटेल - AICTE 13 Indovation Centres

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ.अभय जेरे छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनोवेशन और छात्रों की आगामी समय में मिलने वाली सुविधाओं पर खुलकर बातचीत की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION

12:14 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में तेजी से बड़ रहे डेंगू मरीज, मौत का सिलसिला जारी, इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान - Dengue patients in Lucknow

लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. साथ ही लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEATHS DUE TO DENGUE

12:10 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान - Navodaya Vidyalaya student protest

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने हंगामा काटा. छात्र बिजली, पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. छात्रों का कहना है, कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT PROTEST NAVODAYA VIDYALAYA

10:57 AM, 29 Sep 2024 (IST)

नवोदय विद्यालय में नौवीं की छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले- कमरे में खाना मंगवाती थीं सीनियर, बेटी को कर रहीं थीं परेशान - Jhansi Navodaya Vidyalaya suicide

झांसी के नवोदय विद्यालय की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने 2 सीनियर छात्राओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CLASS 9 STUDENT COMMITS SUICIDE

10:48 AM, 29 Sep 2024 (IST)

बारिश से फसलों की बर्बादी के सर्वे में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, तीन को नोटिस - Agra accountant suspended

आगरा एसडीएम ने लापरवाह नायब तहसीलदार से लेकर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.जिससे तहसील कर्मचारियों में खलबली मच गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA SDM ACCOUNTANT SUSPENDED

10:47 AM, 29 Sep 2024 (IST)

सीएसजेएमयू के छात्रों ने तैयार की नटराज की सुंदर मूर्ति, बना विश्वविद्यालय का नया सेल्फी प्वाइंट बना - CSJMU idol of Nataraja

सीएसजेएमयू फाइन आर्ट्स के छात्रों ने नटराज की 10 फीट लंबी मूर्ति तैयार की है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस मूर्ती का उद्घाटन किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CSJM UNIVERSITY KANPUR

10:44 AM, 29 Sep 2024 (IST)

यूपी के 60 हजार कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा नहीं जमा, 24 घंटे की मोहलत, कर्मचारी संग साहब की सैलरी भी रुकेगी - UP GOVERNMENT

यूपी में 60 हजार सरकारी कर्मचारियों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं जमा किया है. सरकार की ओर से इसके लिए 30 सितंबर की मोहलत दी गई है. इसके बाद वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI GOVERNMENT

09:50 AM, 29 Sep 2024 (IST)

योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ - UP GOVERNMENT EMPLOYEES

UP GOVERNMENT EMPLOYEES: योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से रिटायर कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा इजाफा किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNMENT EMPLOYEE

09:14 AM, 29 Sep 2024 (IST)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर - unnao bike collided  divider

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तीन युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर में दो युवकों ने दम तोड़ दिया. तीसरे को लखनऊ रेफर कर दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HIGH SPEED BIKE COLLIDED DIVIDER

08:53 AM, 29 Sep 2024 (IST)

मायावी सेना के साथ सड़कों पर निकला रावण, पढ़िए अनोखी परंपरा का कारण, दशानन का संगम नगरी से क्या है नाता - Prayagraj Ravana Shobha Yatra

संगम नगरी में शनिवार को धूमधाम के साथ रावण की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. रावण और उसकी मायावी सेना को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. हर साल की तरह इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DUSSEHRA 2024

08:19 AM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में नौकरी का मौका: 20 हजार की नौकरी हाथों-हाथ, 765 नौकरियां ला रहीं 8 कंपनियां, बस ये करना होगा - employment news

अगर आप लखनऊ में रोजगार (Employment News) तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर लखनऊ में रोजगार मेला (Rojgar Mela) कहां लगने जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROJGAR MELA

07:48 AM, 29 Sep 2024 (IST)

स्विटजरलैंड जैसी यूपी की पढ़ाई: 9वीं-12वीं के 1 लाख स्टूडेंटों को पढ़ाई संग खास ट्रेनिंग, रोजगार-व्यापार में पा सकेंगे बड़ा मुकाम - up board news

यूपी में भी अब स्विटजरलैंड के मॉडल की तर्ज पर शिक्षा पद्दति विकसित की जा रही है. इसका लाभ यूपी बोर्ड (UP Board) के 9वीं से 12वीं स्टूडेंट को मिलेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP GOVERNMENT

06:44 AM, 29 Sep 2024 (IST)

बनारस में गंगा-वरुणा के नाले होंगे बंद, दिसंबर से स्वच्छ जल ही मिलेगा; महाप्लान तैयार - varanasi latest news

कुंभ 2025 के मद्देनजर बनारस में गंगा (Varanasi Ganga) और वरुणा (Varuna) के नाले बंद किए जाएंगे. दिसंबर तक बनारस में गंगा का जल स्वच्छ करने की तैयारी है. इसे लेकर अफसरों ने मंथन किया. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VARANASI GANGA

06:43 AM, 29 Sep 2024 (IST)

मथुरा में रातोंरात काट दिए 300 से अधिक पेड़, संत प्रेमानंद महाराज भड़के, बोले- यह घोर अपराध, वे मटियामेट हो जाएंगे - Mathura Dalmia Farm House trees cut

मथुरा में एक ही रात 300 से अधिक पेड़ों पर आरी चल गई. यह मामला सुर्खियों में है. वन विभाग समेत पुलिस-प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं संत प्रेमानंद महाराज ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने धाम की लताओं का महत्व बताते हुए इसे घोर अपराध करार दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 300 TREES CUT DALMIA FARM HOUSE

06:04 AM, 29 Sep 2024 (IST)

हाथरस में 30 साल बाद निकले नर कंकाल का पता लगाने के लिए होगा DNA टेस्ट, शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल - DNA test of male skeleton

यूपी के हाथरस में बीते दिनों एक अनोखा मामला सामने आया (Male Skeleton Found In Hathras) था. एक व्यक्ति ने अपने दो भाइयों सहित तीन लोगों पर पिता की हत्या कर शव घर में दफनाने का आरोप लगाया था. खुदाई में घर के आंगन से नर कंकाल भी मिला था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MALE SKELETON FOUND IN HATHRAS

11:06 PM, 29 Sep 2024 (IST)

मेरे बाद किसको सताओगे... वीडियो बनाकर प्रेमी ने दी जान, प्रेमिका ने झगड़े के बाद कहा था मर जाओ - Lover commits suicide making video

आगरा में शादीशुदा प्रेमिका के नाराज होने पर पहले प्रेमी ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन बार बार प्रेमिका को मनाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मानी. इससे आहत होकर युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA NEWS

10:00 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नीलू यादव प्रकरण में लापरवाही, कन्नौज में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Three policemen suspend in Kannauj

कन्नौज रेप केस में साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने के आरोपी की रिहाई के बाद एसपी ने जेल चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की है. इसके अलावा अदालत में तैनात दो सिपाहियों पर एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANNAUJ RAPE CASE

07:49 PM, 29 Sep 2024 (IST)

डर के साये में बीते दो घंटे; अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आया तीमारदार लिफ्ट में फंसा - Attendant stuck in hospital lift

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FIROZABAD HOSPITAL LIFT ATTENDANT

06:49 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखीमपुर खीरी में फिर बाघ ने किसान पर किया हमला, तीन दिन के अंदर दूसरी घटना - Tiger attacks in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी में हिंसक बाघ के हमले रूकने का नाम नहीं ले रहा. खेत में गन्ने की पत्ती लेने गए किसान को बाघ ने दबोच लिया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. बाघ तीन किलोमीटर के इलाके में मौजूद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LAKHIMPUR KHERI TIGER TERROR

05:58 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बलिया के दलित परिवार की बेटी को उठा ले गया सपा नेता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मिलकर लगाई न्याय की गुहार - Dalit girl kidnapped in Ballia

बलिया से पीड़ित दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचा. पीड़ित दलित परिवार ने जिस दबंग सपा नेता पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है, उसे उम्मीद है कि योगी सरकार उन्हें जरूर न्याय दिलाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DALIT GIRL KIDNAPPED SP LEADER

04:48 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में युवती से रेप; दो बार कराया अबॉर्शन, शादी के लिए रखी गौमांस खाने की शर्त - Love Jihad in Lucknow

लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. युवक ने पहले धर्म छिपा कर युवती से दोस्ती की. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो, युवक ने गौमांस खाने की शर्त रख दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW LOVE JIHAD NEWS

04:15 PM, 29 Sep 2024 (IST)

फर्रुखाबाद में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर; 30 से अधिक अवैध मकान जमींदोज, अखिलेश ने बताया- प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा - Bulldozer action in Farrukhabad

फर्रुखाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाए मकान पर गरजा योगी बाबा का बुलडोजर, निर्देशन के बावजूद ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा कब्जा. जिसके बाद अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLDOZER ACTION AGAIN FARRUKHABAD

03:54 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं को कांग्रेस-बीजेपी से सतर्क रहने की दी नसीहत, जानें वजह - Mayawati blames Congress BJP

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं से कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी से सतर्क रहे. दोनों पार्टियां दलित विरोधी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BSP

03:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

मेडिकल वीजा पर आए बांग्लादेशी टीम के फैन टाइगर रॉकी को वापस भेजा गया, टीबी के कारण बिगड़ गई थी हालत - Robbie sent back to Bangladesh

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी को पीटने का मामला सामने आया था. हालांकि बाद में सामने आया कि रॉबी टीबी से पीड़ित है और इसी से उसकी हालत बिगड़ गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TIGER ROBBIE BANGLADESH

03:39 PM, 29 Sep 2024 (IST)

फिरोजाबाद में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदा गया गड्ढा युवक के लिए बना काल, डूबने से मौत - Youth dies falling into pit

गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदे गये गढ्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि बगैर सुरक्षा मानकों के गड्ढे खोद दिए गए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUTH DIES AFTER FALLING INTO PIT

03:36 PM, 29 Sep 2024 (IST)

बनारसी सिल्क की टाई में उकेरी अद्भुत काशी, डिजाइनर आकांशा सिंह की हो रही तारीफ - kashi on Banarasi silk tie

काशी की बेटी ने कमाल कर दिखाया है. बनारसी सिल्क की टाई पर घाटों की श्रृंखला और गंगा को उकेरा है. इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASHI ON SILK TIE

03:28 PM, 29 Sep 2024 (IST)

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- गुरुकुल में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो काम, यज्ञ-हवन पद्धति का भी दें ज्ञान - CA Yogi in Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI GORAKHPUR GURUKUL

02:03 PM, 29 Sep 2024 (IST)

भदरसा रेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान और राजू पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कोर्ट में कल जमानत पर सुनवाई - Ayodhya gangrape case

भदरसा कांड मामले में आरोपी मोईद खान और राजू खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जहां एक तरफ मोईद खान की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत को लेकर 30 सितंबर को सुनवाई होनी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP LEADERS MOEED KHAN AND RAJU

02:02 PM, 29 Sep 2024 (IST)

दादा मियां दरगाह पर समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए हुई खास दुआएं - Urs Mubarak Hazrat Ghansi Shah Baba

लखनऊ में हजरत मोहम्मद नबी शाह बाबा का उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दादा मियां दरगाह पर समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए खास दुआएं मांगी गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - URS HAZRAT SHAH BABA

02:02 PM, 29 Sep 2024 (IST)

सहारनपुर में प्राइवेट बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत - Saharanpur road accident

दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एक प्राइवेट बस से गिरकर युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUNG MAN DEATH FALLING BUS

01:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

झांसी में फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 2 अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार - Jhansi Area Manager suicide

फाइनेंस कंपनी के दो अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर एरिया मैनेजर ने अपनी जान दे दी. कमरे में उसकी लाश देख चीख-पुकार मच गई. एरिया मैनेजर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - COMPANY AREA MANAGER SUICIDE

01:25 PM, 29 Sep 2024 (IST)

जिस जगह पर भगवान राम ने गुजारा था वक्त, चित्रकूट के उस रामघाट का बनारस की तर्ज पर होगा विकास - Chitrakoot Ramghat Rejuvenation

चित्रकूट के रामघाट का विकास कराने की तैयारी है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए 18.30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसके तहत कई विकास कार्य कराए जाएंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAM TULSIDAS ASSOCIATED PLACE

12:51 PM, 29 Sep 2024 (IST)

सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा, कहा था- साधु-संत पी रहे गांजा, कुंभ में एक मालगाड़ी भेज दो तो वह भी खत्म हो जाएगी - Afzal Ansari FIR

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी के गांजे वाले बयान पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखा है. चौकी प्रभारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. सांसद के इस बयान पर तमाम साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CASE FILED AGAINST AFZAL ANSARI FOR HIS STATEMENT ON GANJA

12:52 PM, 29 Sep 2024 (IST)

श्रीराम बारात में उमड़े भक्त; बैंड की रामधुन और 121 झांकियां संग शिव तांडव कर रहा मोहित - procession of lord rama in agra

आगरा में श्रीराम की बारात निकाली गई. इस दौरान कई भक्त बारात में शामिल हुए. ओलंपिक शूटिंग में भारत के गोल्ड जीतने और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बालिदान की झांकी भी देखकर लोग भारत माता के नारे लगा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LORD RAMA PROCESSION AGRA

12:41 PM, 29 Sep 2024 (IST)

यूपी में फुल एक्शन में मानसून; 47 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट, पिछले 3 दिनों की बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान भी लुढ़का - UP Weather Forecast

यूपी में पिछले 72 घंटे से कहीं हल्की, कहीं, माध्यम कहीं भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

12:12 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कानपुर समेत देशभर में खोले जा रहे 13 इंडोवेशन सेंटर, छात्रों को नए आविष्कार में मिलेगी भरपूर मदद, पढ़िए डिटेल - AICTE 13 Indovation Centres

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ.अभय जेरे छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनोवेशन और छात्रों की आगामी समय में मिलने वाली सुविधाओं पर खुलकर बातचीत की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION

12:14 PM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में तेजी से बड़ रहे डेंगू मरीज, मौत का सिलसिला जारी, इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान - Dengue patients in Lucknow

लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. साथ ही लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEATHS DUE TO DENGUE

12:10 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान - Navodaya Vidyalaya student protest

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने हंगामा काटा. छात्र बिजली, पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. छात्रों का कहना है, कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT PROTEST NAVODAYA VIDYALAYA

10:57 AM, 29 Sep 2024 (IST)

नवोदय विद्यालय में नौवीं की छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले- कमरे में खाना मंगवाती थीं सीनियर, बेटी को कर रहीं थीं परेशान - Jhansi Navodaya Vidyalaya suicide

झांसी के नवोदय विद्यालय की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने 2 सीनियर छात्राओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CLASS 9 STUDENT COMMITS SUICIDE

10:48 AM, 29 Sep 2024 (IST)

बारिश से फसलों की बर्बादी के सर्वे में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, तीन को नोटिस - Agra accountant suspended

आगरा एसडीएम ने लापरवाह नायब तहसीलदार से लेकर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.जिससे तहसील कर्मचारियों में खलबली मच गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA SDM ACCOUNTANT SUSPENDED

10:47 AM, 29 Sep 2024 (IST)

सीएसजेएमयू के छात्रों ने तैयार की नटराज की सुंदर मूर्ति, बना विश्वविद्यालय का नया सेल्फी प्वाइंट बना - CSJMU idol of Nataraja

सीएसजेएमयू फाइन आर्ट्स के छात्रों ने नटराज की 10 फीट लंबी मूर्ति तैयार की है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस मूर्ती का उद्घाटन किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CSJM UNIVERSITY KANPUR

10:44 AM, 29 Sep 2024 (IST)

यूपी के 60 हजार कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा नहीं जमा, 24 घंटे की मोहलत, कर्मचारी संग साहब की सैलरी भी रुकेगी - UP GOVERNMENT

यूपी में 60 हजार सरकारी कर्मचारियों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं जमा किया है. सरकार की ओर से इसके लिए 30 सितंबर की मोहलत दी गई है. इसके बाद वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI GOVERNMENT

09:50 AM, 29 Sep 2024 (IST)

योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ - UP GOVERNMENT EMPLOYEES

UP GOVERNMENT EMPLOYEES: योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से रिटायर कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा इजाफा किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNMENT EMPLOYEE

09:14 AM, 29 Sep 2024 (IST)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर - unnao bike collided  divider

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तीन युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर में दो युवकों ने दम तोड़ दिया. तीसरे को लखनऊ रेफर कर दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HIGH SPEED BIKE COLLIDED DIVIDER

08:53 AM, 29 Sep 2024 (IST)

मायावी सेना के साथ सड़कों पर निकला रावण, पढ़िए अनोखी परंपरा का कारण, दशानन का संगम नगरी से क्या है नाता - Prayagraj Ravana Shobha Yatra

संगम नगरी में शनिवार को धूमधाम के साथ रावण की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. रावण और उसकी मायावी सेना को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. हर साल की तरह इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DUSSEHRA 2024

08:19 AM, 29 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में नौकरी का मौका: 20 हजार की नौकरी हाथों-हाथ, 765 नौकरियां ला रहीं 8 कंपनियां, बस ये करना होगा - employment news

अगर आप लखनऊ में रोजगार (Employment News) तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर लखनऊ में रोजगार मेला (Rojgar Mela) कहां लगने जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROJGAR MELA

07:48 AM, 29 Sep 2024 (IST)

स्विटजरलैंड जैसी यूपी की पढ़ाई: 9वीं-12वीं के 1 लाख स्टूडेंटों को पढ़ाई संग खास ट्रेनिंग, रोजगार-व्यापार में पा सकेंगे बड़ा मुकाम - up board news

यूपी में भी अब स्विटजरलैंड के मॉडल की तर्ज पर शिक्षा पद्दति विकसित की जा रही है. इसका लाभ यूपी बोर्ड (UP Board) के 9वीं से 12वीं स्टूडेंट को मिलेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP GOVERNMENT

06:44 AM, 29 Sep 2024 (IST)

बनारस में गंगा-वरुणा के नाले होंगे बंद, दिसंबर से स्वच्छ जल ही मिलेगा; महाप्लान तैयार - varanasi latest news

कुंभ 2025 के मद्देनजर बनारस में गंगा (Varanasi Ganga) और वरुणा (Varuna) के नाले बंद किए जाएंगे. दिसंबर तक बनारस में गंगा का जल स्वच्छ करने की तैयारी है. इसे लेकर अफसरों ने मंथन किया. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VARANASI GANGA

06:43 AM, 29 Sep 2024 (IST)

मथुरा में रातोंरात काट दिए 300 से अधिक पेड़, संत प्रेमानंद महाराज भड़के, बोले- यह घोर अपराध, वे मटियामेट हो जाएंगे - Mathura Dalmia Farm House trees cut

मथुरा में एक ही रात 300 से अधिक पेड़ों पर आरी चल गई. यह मामला सुर्खियों में है. वन विभाग समेत पुलिस-प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं संत प्रेमानंद महाराज ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने धाम की लताओं का महत्व बताते हुए इसे घोर अपराध करार दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 300 TREES CUT DALMIA FARM HOUSE

06:04 AM, 29 Sep 2024 (IST)

हाथरस में 30 साल बाद निकले नर कंकाल का पता लगाने के लिए होगा DNA टेस्ट, शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल - DNA test of male skeleton

यूपी के हाथरस में बीते दिनों एक अनोखा मामला सामने आया (Male Skeleton Found In Hathras) था. एक व्यक्ति ने अपने दो भाइयों सहित तीन लोगों पर पिता की हत्या कर शव घर में दफनाने का आरोप लगाया था. खुदाई में घर के आंगन से नर कंकाल भी मिला था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MALE SKELETON FOUND IN HATHRAS
Last Updated : Sep 29, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.