ETV Bharat / state Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 30 August 2024 

UP News Today Live : उत्तर प्रदेश न्यूज़ Fri Aug 30 2024 ताजा समाचार- हर बूथ पर 20 फीसदी वोटरों को सदस्य बनाएगी बीजेपी, सीएम योगी बनेंगे सबसे पहले कार्यकर्ता - BJP Membership Campaign

author img

By Uttar Pradesh Live News Desk

Published : Aug 30, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 10:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

10:33 PM, 30 Aug 2024 (IST)

हर बूथ पर 20 फीसदी वोटरों को सदस्य बनाएगी बीजेपी, सीएम योगी बनेंगे सबसे पहले कार्यकर्ता - BJP Membership Campaign

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने यूपी में सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP BHUPENDRA CHAUDHARY

04:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

औद्योगिक इकाइयों को मिली 1,333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि, योगी बोले- अब प्रदेश में नहीं होते हैं दंगे, आज कानून का राज - incentives to industrial units

प्रदेश की 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण और 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए दस औद्योगिक इकाइयों को शुक्रवार को लोक भवन में लेटर ऑफ कंफर्ट वितरित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI DISTRIBUTION INCENTIVE AMOUNT

04:13 PM, 30 Aug 2024 (IST)

टोपी वाले बयान पर अखिलेश बोले- सीएम योगी इमोशन नहीं समझते, लाल रंग क्रांति का प्रतीक - Akhilesh Yadav reaction

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को तंज कसते हुए कहा था कि 'सपा की टोपी का रंग जरूर लाल है, मगर सपाइयों के कारनामे काले हैं.' जिसके बाद शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी इमोशन नहीं समझते है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AKHILESH YADAV REACTION

03:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बुलंदशहर के अहमदगढ़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे - murder in bulandshahr

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान राजवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने राजवीर पर गोलियां बरसा दीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AHMEDGARH BULANDSHAHR MURDER

03:29 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मां ! वैन वाले अंकल करते हैं गंदी हरकत, पांच साल की बच्ची ने स्कूल जाने से किया इनकार - Dirty act of van driver

लखनऊ में अधेड़ वैन चालक की गंदी करतूत (Dirty Act of Van Driver) सामने आई है. आरोपी वैन चालक पांच साल की मासूम से गलत व्यवहार कर रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIRTY ACT OF VAN DRIVER IN LUCKNOW

03:24 PM, 30 Aug 2024 (IST)

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सप्लाई की गईं घटिया सिरिंज, जांच शुरू - Negligence in KGMU

लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ (Negligence in KGMU ) का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बार घटिया क्वालिटी की सिरिंज सप्लाई का मामला उजागर हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP MEDICAL NEWS

03:26 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग; खुद को बताया ईडी का अधिकारी, शोर मचाने पर हो गए फरार - Mathura News

मथुरा में गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार को खुद को ईडी (Mathura News) का अधिकारी बताकर व्यापारी के घर में चार लोग घुस गए. संदेह होने पर व्यापारी ने जब शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MATHURA NEWS

02:01 PM, 30 Aug 2024 (IST)

राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा क्या है, जिस पर मायावती ने किया तंज; कहा- खेल का राजनीतिकरण खतरनाक - BSP Supremo Mayawati

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पेट भरे लोगों के लिए डोजो व अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं. कांग्रेस और इनके इंडी गठबंधन ने आरक्षण व संविधान बचाने के नाम पर एससी, एसटी व ओबीसी का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना वक्त निकल जाने पर उनकी भूख व तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAHUL GANDHI BHARAT DOJO YATRA

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

कानपुर नजूल भूमि घोटाला : 1000 करोड़ रुपये के खेल में शामिल 50 हजार का इनामी संदीप गिरफ्तार - kanpur nazul land case

कानपुर नजूल भूमि कांड (Kanpur Nazul Land Case) में शामिल 50 हजार के इनामी संदीप शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप शुक्ला श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स में साझेदार है. संदीप शुक्ला से पुलिस ने कई अहम राज उगलवाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANPUR LAND SCANDAL AVNISH DIXIT

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

इटावा में हैवानियत ; पड़ोसी अंकल ने सात साल की मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Innocent raped in Etawah

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोसी अंकल ने सात वर्षीय मासूम (Innocent Raped in Etawah) से दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INNOCENT RAPED IN ETAWAH

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

इस जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, जिला प्रशासन सतर्क - Ganga Flowing above danger mark

उन्नाव से गुजरी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा अब चेतावनी बिंदु को पार कर लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ने लगी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANGA FLOWING ABOVE DANGER MARK

01:56 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक है. जिले में एक वृद्ध महिला पर खूंखार भेड़ियां ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOLF TERROR IN SITAPUR

12:48 PM, 30 Aug 2024 (IST)

उद्यमियों को राहत: सरोजनीनगर इण्डस्ट्रियल एरिया की सड़कों के गड्ढे तीन दिन में भरे जाएंगे - Water logging industrial area

सरोजनीनगर के इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में लोकबन्धु की बैठक हुई. इसमें डीएम ने तीन दिन के भीतर सड़कों के गड्डे भरने के निर्देश नगर निगम के अफसरों को दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WATER LOGGING INDUSTRIAL AREA

12:42 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मिडिल ईस्ट में संस्कृत का बोलबाला, संस्कृत यूनिवर्सिटी और बहरीन के बीच MOU - Bahrain with Sanskrit University

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का बहरीन के नवभारत इंटरनेशनल के साथ एमओयू हुआ है. अब दोनों संस्थाओं के छात्र ज्योतिष विज्ञान और वास्तु शास्त्र की कला को सीख सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SANSKRIT UNIVERSITY MOU SIGNED

12:40 PM, 30 Aug 2024 (IST)

चाय पी रहे तीन ट्रक चालकों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत - Three truck drivers hit by bus

उन्नाव में तेज रफ्तार बस ने चाय पी रहे तीन ट्रक चालकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे घायल का इलाज चल रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROAD ACCIDENT UNNAO

12:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बहराइच में बीसी संचालक से तमंचे की नोक पर 3.5 लाख की लूट, लोहे की राॅड से किया लहूलुहान - Loot in Bahraich

बहराइच में बीसी संचालक से कट्टे की नोक पर साढे तीन लाख की लूट (Loot in Bahraich) की वारदात सामने आई है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राड से मारा पीटा. जिसे बीसी संचालक लहूलुहान हो गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BC OPERATOR ROBBED IN BAHRAICH

12:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

अंबेडकरनगर में युवक ने तोड़ डाली मजार की दीवार, पुलिस की सक्रियता से टला विवाद - good work of ambedkar nagar police

अंबेकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के तलवापार में बनी एक मजार की दीवार तोड़े (Ambedkar Nagar Crime) जाने की सूचना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर स्थिति संभाल ली. आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AMBEDKAR NAGAR CRIME

12:31 PM, 30 Aug 2024 (IST)

रामपुर में तेंदुए का खौंफ, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, सतर्क रहने की अपील - Leopard terror in Rampur

रामपुर में तेंदुए के आतंक से लोगों ने घरो के बाहर निकलना बंद कर दिया है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है. बरहाल अभी तक तेंदुआ पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LEOPARD ATTACK IN RAMPUR

11:59 AM, 30 Aug 2024 (IST)

अब लीजिए वेज चमड़े के जूते-बैग का मजा; आम की गुठलियां और आंवले की पत्तियां खाने के साथ शोबाजी में भी आएंगी काम - Mango Seeds Leather Product

स्पेन से जहां आंवले की पत्तियों वाला चमड़ा आयात हो रहा है, वहीं हॉलैंड से आम की गुठलियों से तैयार चमड़ा आ रहा है. इससे चेन्नई के चमड़ा कारोबारी प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं. अब कानपुर के कारोबारियों ने भी इनका प्रयोग करने का निर्णय लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANPUR LEATHER PRODUCTS

11:55 AM, 30 Aug 2024 (IST)

फर्रुखाबाद की दो युवतियों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, पिता ने लगाए गंभीर आरोप - Two girls died in Farrukhabad

फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Two girls died in Farrukhabad) के मामले पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TWO GIRLS DIED IN FARRUKHABAD

11:24 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी बिजली विभाग में प्रमोशन का खेल, 5 अफसरों को गलत तरक्की, नप गए बड़े अधिकारी - up electricity

यूपी बिजली विभाग में नया खेल सामने आया है. 5 अफसरों के गलत प्रमोशन में विभाग के बड़े अधिकारी नप गए. कई की गर्दन अभी भी फंसी हुई है. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP ELECTRICITY DEPARTMENT

10:51 AM, 30 Aug 2024 (IST)

झांसी में रेल पटरी पर मिला वृद्ध महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी - old woman Dead body railway track

झांसी में आज सुबह रेल पटरी पर एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला. पुलिस महिला का शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - OLD WOMAN DEAD BODY RAILWAY TRACK

10:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत - Leopard terror in Pilibhit

पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में गुरुवार को तेंदुआ (Leopard Terror in Pilibhit) दिखने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने जल्द ही तेंदुआ को पकड़ने का दावा किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PILIBHIT TIGER RESERVE

10:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

रिश्तों का कत्ल : कुल्हाड़ी से काट कर सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया भाई का शव - Murder in Mainpuri

मैनपुरी के सलेमपुर गांव में एक युवक ने झगड़े के बाद अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (BROTHER MURDERED IN MAINPURI) करने के बाद शव सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MURDER IN MAINPURI

10:40 AM, 30 Aug 2024 (IST)

गोरखपुर में स्कूल जा रही 8वीं की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Student raped in Gorakhpur

गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से रेप (Student raped in Gorakhpur) की घटना प्रकाश में आई है. नाबालिग कक्षा आठ की छात्रा है. आरोपी स्कूल जाते समय अगवा कर ले गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT RAPED IN GORAKHPUR

10:25 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में 48 घंटे नहीं होगी बारिश; 1 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून, मूसलाधार बरसात की चेतावनी - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6 के सापेक्ष 5.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.4 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 52% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 के सापेक्ष 10.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 58% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP WEATHER FORECAST LATEST UPDATES

09:42 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी का सबसे टॉप स्टेशन, 2.5 लाख यात्रियों का लोड, हर तरफ से खुला, कहीं से भी आओ-जाओ - charbagh railway station

यूपी के सबसे टॉप स्टेशन के हाल बड़े खराब है. यहां एक समस्या ऐसी है जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHARBAGH STATION

08:41 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में फर्जी क्लीनिकों पर सीएम योगी का कड़ा एक्शन; फिरोजाबाद में 4 क्लीनिक सील, 6 को नोटिस - CM Yogi Action

फिरोजाबाद में ऐसी तमाम फर्जी क्लीनिक चल रही हैं जिन पर इलाज करने वाले तथाकथित डॉक्टरों के पास न कोई डिप्लोमा है और ना ही किसी तरह की अधिकृत डिग्री. बावजूद इसके यह डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज कर देते हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है. इन पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACTION ON FAKE CLINICS

08:26 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पाकिस्तान शिया समुदाय के कत्लेआम पर खामोश, UNO करे कार्रवाई: मौलाना सैफ अब्बास - Massacre of Shia in Pakistan

पाकिस्तान में तखतान सरहद पर शिया समुदाय के कत्लेआम (Massacre of Shia in Pakistan) और उनका सामान जलाने के मामले में लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. धर्मगुरु ने पाकिस्तान सरकार पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAKISTAN SHIA MUSLIMS GENOCIDE

08:23 AM, 30 Aug 2024 (IST)

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने उत्तराखंड PCS परीक्षा में हासिल की सफलता - Uttarakhand PCS exam

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने हाल ही में उत्तराखंड PSC परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले को गर्वित किया है. इस सम्मानजनक पद पर नियुक्त होने से परिवार और नागरिकों में खुशी की लहर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND PCS EXAM

08:23 AM, 30 Aug 2024 (IST)

योगी बाबा आए है, साथ में झुनझुना लाए है, सपा विधायक ने झुनझुना बजाकर ऐसे किया विरोध - SP MLA Amitabh Bajpai jhunjhuna

सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर विपक्षी नेताओं को सुबह से ही घरों में नजर बंद कर दिया गया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने घर से ही सरकार के विरोध में झुनझुना बजाकर इसका विरोध किया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP MLA AMITABH BAJPAI JHUNJHUNA

08:17 AM, 30 Aug 2024 (IST)

सावधान! ट्रेन का टिकट बुक कराने से पहले देख लें लिस्ट; सितंबर में 58 ट्रेनें रहेंगी रद, 13 का बदला रूट - Canceled Trains List

नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा. इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY NEWS

07:30 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में निवेश करने वालों को आज मिलेगी 1300 करोड़ की सब्सिडी; सीएम योगी देंगे लेटर ऑफ कम्फर्ट - Investment in UP

योगी सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां घोषित की है. इनके अंतर्गत सब्सिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति एवं व्यवसायों के लिए अन्य वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रावधान किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI ADITYANATH

07:11 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी को एक और वंदे भारत: लखनऊ से मेरठ के बीच इस दिन से चलेगी, 7 घंटे में सफर, 1500-2500 के बीच हो सकता किराया - vande bharat train up

यूपी को रेलवे ने एक और वंदे भारत की सौगात दी है. चलिए जानते हैं आखिर यह यूपी के किन दो शहरों के बीच चलेगी और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VANDE BHARAT BOOKING

06:59 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती; चौथे दिन की परीक्षा आज, लखनऊ समेत यूपी के 67 जिलों में रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन - UP Police Recruitment Exam

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन है. आज प्रदेश भर के 67 जिलों में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19.20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी. भीड़ को देखते हुए आम लोगों और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हर जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. अगले दो दिन तक इन अभ्यर्थियों के साथ ही यूपी पुलिस और भर्ती बोर्ड भी सतर्क है.

| Read More

10:33 PM, 30 Aug 2024 (IST)

हर बूथ पर 20 फीसदी वोटरों को सदस्य बनाएगी बीजेपी, सीएम योगी बनेंगे सबसे पहले कार्यकर्ता - BJP Membership Campaign

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने यूपी में सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP BHUPENDRA CHAUDHARY

04:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

औद्योगिक इकाइयों को मिली 1,333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि, योगी बोले- अब प्रदेश में नहीं होते हैं दंगे, आज कानून का राज - incentives to industrial units

प्रदेश की 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण और 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए दस औद्योगिक इकाइयों को शुक्रवार को लोक भवन में लेटर ऑफ कंफर्ट वितरित किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI DISTRIBUTION INCENTIVE AMOUNT

04:13 PM, 30 Aug 2024 (IST)

टोपी वाले बयान पर अखिलेश बोले- सीएम योगी इमोशन नहीं समझते, लाल रंग क्रांति का प्रतीक - Akhilesh Yadav reaction

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को तंज कसते हुए कहा था कि 'सपा की टोपी का रंग जरूर लाल है, मगर सपाइयों के कारनामे काले हैं.' जिसके बाद शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी इमोशन नहीं समझते है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AKHILESH YADAV REACTION

03:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बुलंदशहर के अहमदगढ़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे - murder in bulandshahr

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान राजवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने राजवीर पर गोलियां बरसा दीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AHMEDGARH BULANDSHAHR MURDER

03:29 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मां ! वैन वाले अंकल करते हैं गंदी हरकत, पांच साल की बच्ची ने स्कूल जाने से किया इनकार - Dirty act of van driver

लखनऊ में अधेड़ वैन चालक की गंदी करतूत (Dirty Act of Van Driver) सामने आई है. आरोपी वैन चालक पांच साल की मासूम से गलत व्यवहार कर रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIRTY ACT OF VAN DRIVER IN LUCKNOW

03:24 PM, 30 Aug 2024 (IST)

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सप्लाई की गईं घटिया सिरिंज, जांच शुरू - Negligence in KGMU

लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ (Negligence in KGMU ) का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बार घटिया क्वालिटी की सिरिंज सप्लाई का मामला उजागर हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP MEDICAL NEWS

03:26 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग; खुद को बताया ईडी का अधिकारी, शोर मचाने पर हो गए फरार - Mathura News

मथुरा में गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार को खुद को ईडी (Mathura News) का अधिकारी बताकर व्यापारी के घर में चार लोग घुस गए. संदेह होने पर व्यापारी ने जब शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MATHURA NEWS

02:01 PM, 30 Aug 2024 (IST)

राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा क्या है, जिस पर मायावती ने किया तंज; कहा- खेल का राजनीतिकरण खतरनाक - BSP Supremo Mayawati

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पेट भरे लोगों के लिए डोजो व अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं. कांग्रेस और इनके इंडी गठबंधन ने आरक्षण व संविधान बचाने के नाम पर एससी, एसटी व ओबीसी का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना वक्त निकल जाने पर उनकी भूख व तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAHUL GANDHI BHARAT DOJO YATRA

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

कानपुर नजूल भूमि घोटाला : 1000 करोड़ रुपये के खेल में शामिल 50 हजार का इनामी संदीप गिरफ्तार - kanpur nazul land case

कानपुर नजूल भूमि कांड (Kanpur Nazul Land Case) में शामिल 50 हजार के इनामी संदीप शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप शुक्ला श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स में साझेदार है. संदीप शुक्ला से पुलिस ने कई अहम राज उगलवाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANPUR LAND SCANDAL AVNISH DIXIT

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

इटावा में हैवानियत ; पड़ोसी अंकल ने सात साल की मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Innocent raped in Etawah

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोसी अंकल ने सात वर्षीय मासूम (Innocent Raped in Etawah) से दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INNOCENT RAPED IN ETAWAH

01:55 PM, 30 Aug 2024 (IST)

इस जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, जिला प्रशासन सतर्क - Ganga Flowing above danger mark

उन्नाव से गुजरी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा अब चेतावनी बिंदु को पार कर लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ने लगी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANGA FLOWING ABOVE DANGER MARK

01:56 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur

बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक है. जिले में एक वृद्ध महिला पर खूंखार भेड़ियां ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOLF TERROR IN SITAPUR

12:48 PM, 30 Aug 2024 (IST)

उद्यमियों को राहत: सरोजनीनगर इण्डस्ट्रियल एरिया की सड़कों के गड्ढे तीन दिन में भरे जाएंगे - Water logging industrial area

सरोजनीनगर के इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में लोकबन्धु की बैठक हुई. इसमें डीएम ने तीन दिन के भीतर सड़कों के गड्डे भरने के निर्देश नगर निगम के अफसरों को दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WATER LOGGING INDUSTRIAL AREA

12:42 PM, 30 Aug 2024 (IST)

मिडिल ईस्ट में संस्कृत का बोलबाला, संस्कृत यूनिवर्सिटी और बहरीन के बीच MOU - Bahrain with Sanskrit University

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का बहरीन के नवभारत इंटरनेशनल के साथ एमओयू हुआ है. अब दोनों संस्थाओं के छात्र ज्योतिष विज्ञान और वास्तु शास्त्र की कला को सीख सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SANSKRIT UNIVERSITY MOU SIGNED

12:40 PM, 30 Aug 2024 (IST)

चाय पी रहे तीन ट्रक चालकों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत - Three truck drivers hit by bus

उन्नाव में तेज रफ्तार बस ने चाय पी रहे तीन ट्रक चालकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे घायल का इलाज चल रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROAD ACCIDENT UNNAO

12:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बहराइच में बीसी संचालक से तमंचे की नोक पर 3.5 लाख की लूट, लोहे की राॅड से किया लहूलुहान - Loot in Bahraich

बहराइच में बीसी संचालक से कट्टे की नोक पर साढे तीन लाख की लूट (Loot in Bahraich) की वारदात सामने आई है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राड से मारा पीटा. जिसे बीसी संचालक लहूलुहान हो गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BC OPERATOR ROBBED IN BAHRAICH

12:41 PM, 30 Aug 2024 (IST)

अंबेडकरनगर में युवक ने तोड़ डाली मजार की दीवार, पुलिस की सक्रियता से टला विवाद - good work of ambedkar nagar police

अंबेकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के तलवापार में बनी एक मजार की दीवार तोड़े (Ambedkar Nagar Crime) जाने की सूचना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर स्थिति संभाल ली. आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AMBEDKAR NAGAR CRIME

12:31 PM, 30 Aug 2024 (IST)

रामपुर में तेंदुए का खौंफ, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, सतर्क रहने की अपील - Leopard terror in Rampur

रामपुर में तेंदुए के आतंक से लोगों ने घरो के बाहर निकलना बंद कर दिया है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है. बरहाल अभी तक तेंदुआ पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LEOPARD ATTACK IN RAMPUR

11:59 AM, 30 Aug 2024 (IST)

अब लीजिए वेज चमड़े के जूते-बैग का मजा; आम की गुठलियां और आंवले की पत्तियां खाने के साथ शोबाजी में भी आएंगी काम - Mango Seeds Leather Product

स्पेन से जहां आंवले की पत्तियों वाला चमड़ा आयात हो रहा है, वहीं हॉलैंड से आम की गुठलियों से तैयार चमड़ा आ रहा है. इससे चेन्नई के चमड़ा कारोबारी प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं. अब कानपुर के कारोबारियों ने भी इनका प्रयोग करने का निर्णय लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KANPUR LEATHER PRODUCTS

11:55 AM, 30 Aug 2024 (IST)

फर्रुखाबाद की दो युवतियों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, पिता ने लगाए गंभीर आरोप - Two girls died in Farrukhabad

फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Two girls died in Farrukhabad) के मामले पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TWO GIRLS DIED IN FARRUKHABAD

11:24 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी बिजली विभाग में प्रमोशन का खेल, 5 अफसरों को गलत तरक्की, नप गए बड़े अधिकारी - up electricity

यूपी बिजली विभाग में नया खेल सामने आया है. 5 अफसरों के गलत प्रमोशन में विभाग के बड़े अधिकारी नप गए. कई की गर्दन अभी भी फंसी हुई है. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP ELECTRICITY DEPARTMENT

10:51 AM, 30 Aug 2024 (IST)

झांसी में रेल पटरी पर मिला वृद्ध महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी - old woman Dead body railway track

झांसी में आज सुबह रेल पटरी पर एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला. पुलिस महिला का शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - OLD WOMAN DEAD BODY RAILWAY TRACK

10:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, वीडियो सामने आने के बाद दहशत - Leopard terror in Pilibhit

पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में गुरुवार को तेंदुआ (Leopard Terror in Pilibhit) दिखने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने जल्द ही तेंदुआ को पकड़ने का दावा किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PILIBHIT TIGER RESERVE

10:53 AM, 30 Aug 2024 (IST)

रिश्तों का कत्ल : कुल्हाड़ी से काट कर सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया भाई का शव - Murder in Mainpuri

मैनपुरी के सलेमपुर गांव में एक युवक ने झगड़े के बाद अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (BROTHER MURDERED IN MAINPURI) करने के बाद शव सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MURDER IN MAINPURI

10:40 AM, 30 Aug 2024 (IST)

गोरखपुर में स्कूल जा रही 8वीं की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Student raped in Gorakhpur

गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से रेप (Student raped in Gorakhpur) की घटना प्रकाश में आई है. नाबालिग कक्षा आठ की छात्रा है. आरोपी स्कूल जाते समय अगवा कर ले गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT RAPED IN GORAKHPUR

10:25 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में 48 घंटे नहीं होगी बारिश; 1 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून, मूसलाधार बरसात की चेतावनी - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6 के सापेक्ष 5.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.4 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 52% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 के सापेक्ष 10.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 58% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP WEATHER FORECAST LATEST UPDATES

09:42 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी का सबसे टॉप स्टेशन, 2.5 लाख यात्रियों का लोड, हर तरफ से खुला, कहीं से भी आओ-जाओ - charbagh railway station

यूपी के सबसे टॉप स्टेशन के हाल बड़े खराब है. यहां एक समस्या ऐसी है जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHARBAGH STATION

08:41 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में फर्जी क्लीनिकों पर सीएम योगी का कड़ा एक्शन; फिरोजाबाद में 4 क्लीनिक सील, 6 को नोटिस - CM Yogi Action

फिरोजाबाद में ऐसी तमाम फर्जी क्लीनिक चल रही हैं जिन पर इलाज करने वाले तथाकथित डॉक्टरों के पास न कोई डिप्लोमा है और ना ही किसी तरह की अधिकृत डिग्री. बावजूद इसके यह डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज कर देते हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है. इन पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACTION ON FAKE CLINICS

08:26 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पाकिस्तान शिया समुदाय के कत्लेआम पर खामोश, UNO करे कार्रवाई: मौलाना सैफ अब्बास - Massacre of Shia in Pakistan

पाकिस्तान में तखतान सरहद पर शिया समुदाय के कत्लेआम (Massacre of Shia in Pakistan) और उनका सामान जलाने के मामले में लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. धर्मगुरु ने पाकिस्तान सरकार पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAKISTAN SHIA MUSLIMS GENOCIDE

08:23 AM, 30 Aug 2024 (IST)

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने उत्तराखंड PCS परीक्षा में हासिल की सफलता - Uttarakhand PCS exam

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने हाल ही में उत्तराखंड PSC परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले को गर्वित किया है. इस सम्मानजनक पद पर नियुक्त होने से परिवार और नागरिकों में खुशी की लहर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND PCS EXAM

08:23 AM, 30 Aug 2024 (IST)

योगी बाबा आए है, साथ में झुनझुना लाए है, सपा विधायक ने झुनझुना बजाकर ऐसे किया विरोध - SP MLA Amitabh Bajpai jhunjhuna

सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर विपक्षी नेताओं को सुबह से ही घरों में नजर बंद कर दिया गया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने घर से ही सरकार के विरोध में झुनझुना बजाकर इसका विरोध किया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP MLA AMITABH BAJPAI JHUNJHUNA

08:17 AM, 30 Aug 2024 (IST)

सावधान! ट्रेन का टिकट बुक कराने से पहले देख लें लिस्ट; सितंबर में 58 ट्रेनें रहेंगी रद, 13 का बदला रूट - Canceled Trains List

नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा. इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY NEWS

07:30 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी में निवेश करने वालों को आज मिलेगी 1300 करोड़ की सब्सिडी; सीएम योगी देंगे लेटर ऑफ कम्फर्ट - Investment in UP

योगी सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां घोषित की है. इनके अंतर्गत सब्सिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति एवं व्यवसायों के लिए अन्य वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रावधान किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI ADITYANATH

07:11 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी को एक और वंदे भारत: लखनऊ से मेरठ के बीच इस दिन से चलेगी, 7 घंटे में सफर, 1500-2500 के बीच हो सकता किराया - vande bharat train up

यूपी को रेलवे ने एक और वंदे भारत की सौगात दी है. चलिए जानते हैं आखिर यह यूपी के किन दो शहरों के बीच चलेगी और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VANDE BHARAT BOOKING

06:59 AM, 30 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती; चौथे दिन की परीक्षा आज, लखनऊ समेत यूपी के 67 जिलों में रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन - UP Police Recruitment Exam

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन है. आज प्रदेश भर के 67 जिलों में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19.20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी. भीड़ को देखते हुए आम लोगों और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हर जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. अगले दो दिन तक इन अभ्यर्थियों के साथ ही यूपी पुलिस और भर्ती बोर्ड भी सतर्क है.

| Read More
Last Updated : Aug 30, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.