ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

कानपुर के रहने वाले एक शख्स ने अभिनेत्री और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की है.

िे्प
ि्पे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 8:09 AM IST

कानपुर : मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल के मंडी से इस बार के लोकसभा चुनाव में सियासी रण में हैं. वह वोटरों को साधने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. इस बीच कानपुर के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगा. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़ लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

किदवई नगर थाने के लाल कालोनी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह राघव के अनुसार जूही लाल कालोनी में एक उम्रदराज शख्स अतीक हाशमी रहता है. उसने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत पर धार्मिक और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. पोस्ट में अभिनेत्री को टिकट दिए जाने पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी.

इसके बाद यह सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. कई लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को मामले में अहम जानकारियां मिलीं. पता चला कि यह आपत्तिजनक पोस्ट जूही लाल कालोनी के रहने वाले 50 साल के अतीक हाशमी की आईडी से की गई थी.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाओं को भड़काने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी

यह भी पढ़ें : ईद का तोहफा : ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ लेना होगा मुख्य मकबरे का टिकट

कानपुर : मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल के मंडी से इस बार के लोकसभा चुनाव में सियासी रण में हैं. वह वोटरों को साधने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. इस बीच कानपुर के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगा. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़ लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

किदवई नगर थाने के लाल कालोनी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह राघव के अनुसार जूही लाल कालोनी में एक उम्रदराज शख्स अतीक हाशमी रहता है. उसने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत पर धार्मिक और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. पोस्ट में अभिनेत्री को टिकट दिए जाने पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी.

इसके बाद यह सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. कई लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को मामले में अहम जानकारियां मिलीं. पता चला कि यह आपत्तिजनक पोस्ट जूही लाल कालोनी के रहने वाले 50 साल के अतीक हाशमी की आईडी से की गई थी.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाओं को भड़काने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी

यह भी पढ़ें : ईद का तोहफा : ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ लेना होगा मुख्य मकबरे का टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.