ETV Bharat / state

कमाल की है ये खास डिवाइस; दो बूंद पानी डालते ही 30 सेकेंड में पता चल जाएगा पीने लायक है या नहीं - Water Quality Test SPECIAL DEVICE

आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी क्लुक्स ने खास डिवाइस (Special device of IIT Kanpur) तैयार की है. इस डिवाइस में दो बूंद पानी डालकर महज 30 सेकेंड में उसकी गुणवत्ता जांची जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 9:18 AM IST

SPECIAL DEVICE OF IIT KANPUR.

कानपुर : आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी क्लुक्स ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो महज 30 सेकेंड में ही बता देगी कि पानी कितना शुद्ध है?. यानी पानी में पीएच स्तर के अलावा, हार्डनेस, इलेक्ट्रिकल कंडेक्टिविटी, टीडीएस, लेड-हैवी मेटल्स समेत कई अन्य जानकारियां भी एक क्लिक पर ही मिल सकेंगी. कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर वीआर राजेश ने बताया कि हम इस डिवाइस को लेकर जल शक्ति मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं. इसके बाद भारत के 6.5 लाख गांवों तक इसे पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है.

देश के प्रमुख राज्यों के बाजारों में पहुंची डिवाइस : वीआर राजेश ने बताया कि अब भारत के सभी प्रमुख राज्यों के बाजारों तक यह जल गुणवत्ता विश्लेषक डिवाइस पहुंच गई है. इस डिवाइस की कुल कीमत 45 हजार रुपये है. वहीं, इस डिवाइस को बनाने में करीब 1.5 साल का समय लगा. सभी संदर्भित मंत्रालयों व विभागों से सर्टिफिकेट भी मिल गए हैं. जबकि डिवाइस को तैयार करने में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी अहम भूमिका निभाई है. केवल दो बूंद पानी डिवाइस में भेजकर ही पानी की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.

Water Quality Test SPECIAL DEVICE
Water Quality Test SPECIAL DEVICE

हरियाणा सरकार ने सभी शहरों में डिवाइस के उपयोग को दी मंजूरी : वीआर राजेश ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने सभी शहरों में डिवाइस के उपयोग को मंजूरी दे दी है. यह डिवाइस पूरी तरह से पोर्टेबल है. इसलिए आमजन इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इस डिवाइस को इंटरनेट ऑफ थिंग्स व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अब मई में डिवाइस का अपग्रेड वर्जन आ जाएगा. इससे आमजन को कई और खूबियों वाली डिवाइस मिल सकेगी. बोले, हमारी कंपनी आईआईटी कानपुर के साथ ही आईआईटी दिल्ली व आईआईटी भुवनेश्वर में इंक्यूबेटेड है.

यह भी पढ़ें : पावर ग्रिड और IIT कानपुर ने तैयार किया देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट, कुछ ही समय में बिजली फाल्ट का लगा लेगा पता - Invention Of IIT Kanpur

यह भी पढ़ें : क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी का खराब प्रदर्शन, 85वें से 93वें स्थान पर पहुंचा, कंप्यूटर साइंस की रैंकिंग सुधरी - IIT Kanpur

SPECIAL DEVICE OF IIT KANPUR.

कानपुर : आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी क्लुक्स ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो महज 30 सेकेंड में ही बता देगी कि पानी कितना शुद्ध है?. यानी पानी में पीएच स्तर के अलावा, हार्डनेस, इलेक्ट्रिकल कंडेक्टिविटी, टीडीएस, लेड-हैवी मेटल्स समेत कई अन्य जानकारियां भी एक क्लिक पर ही मिल सकेंगी. कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर वीआर राजेश ने बताया कि हम इस डिवाइस को लेकर जल शक्ति मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं. इसके बाद भारत के 6.5 लाख गांवों तक इसे पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है.

देश के प्रमुख राज्यों के बाजारों में पहुंची डिवाइस : वीआर राजेश ने बताया कि अब भारत के सभी प्रमुख राज्यों के बाजारों तक यह जल गुणवत्ता विश्लेषक डिवाइस पहुंच गई है. इस डिवाइस की कुल कीमत 45 हजार रुपये है. वहीं, इस डिवाइस को बनाने में करीब 1.5 साल का समय लगा. सभी संदर्भित मंत्रालयों व विभागों से सर्टिफिकेट भी मिल गए हैं. जबकि डिवाइस को तैयार करने में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी अहम भूमिका निभाई है. केवल दो बूंद पानी डिवाइस में भेजकर ही पानी की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.

Water Quality Test SPECIAL DEVICE
Water Quality Test SPECIAL DEVICE

हरियाणा सरकार ने सभी शहरों में डिवाइस के उपयोग को दी मंजूरी : वीआर राजेश ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने सभी शहरों में डिवाइस के उपयोग को मंजूरी दे दी है. यह डिवाइस पूरी तरह से पोर्टेबल है. इसलिए आमजन इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इस डिवाइस को इंटरनेट ऑफ थिंग्स व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अब मई में डिवाइस का अपग्रेड वर्जन आ जाएगा. इससे आमजन को कई और खूबियों वाली डिवाइस मिल सकेगी. बोले, हमारी कंपनी आईआईटी कानपुर के साथ ही आईआईटी दिल्ली व आईआईटी भुवनेश्वर में इंक्यूबेटेड है.

यह भी पढ़ें : पावर ग्रिड और IIT कानपुर ने तैयार किया देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट, कुछ ही समय में बिजली फाल्ट का लगा लेगा पता - Invention Of IIT Kanpur

यह भी पढ़ें : क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी का खराब प्रदर्शन, 85वें से 93वें स्थान पर पहुंचा, कंप्यूटर साइंस की रैंकिंग सुधरी - IIT Kanpur

Last Updated : Apr 30, 2024, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.