ETV Bharat / state

पिता की कार से यूपी के जज के बेटा दिखा रहा था रौब, ट्रैफिक नियम भी तोड़े, पुलिस ने सिखाया मजेदार सबक - UP judge Car Seized In Rishikesh - UP JUDGE CAR SEIZED IN RISHIKESH

UP judge Car Seized In Rishikesh ऋषिकेश में भद्रकाली चौकी पुलिस को उत्तर प्रदेश के एक जिले के मजिस्ट्रेट का बेटा रौब दिखाता नजर आया. दरअसल मजिस्ट्रेट के बेटे द्वारा पुलिस की कार चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश की जा रही थी, तभी पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा. मामले की पुष्टि इंस्पेक्टर रितेश शाह ने की है.

UP judge Car Seized In Rishikesh
UP के जज का बेटा गाड़ी लेकर दिखा रहा था रौब (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 3:31 PM IST

Updated : May 28, 2024, 5:58 PM IST

ऋषिकेश: टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में भद्रकाली चौकी पर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के एक जिले के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने पिता के नाम और पद का रौब दिखता हुआ नजर आया. दरअसल कार में मजिस्ट्रेट की जगह उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, जो पुलिस की कार चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने कार को सीज करने की कार्रवाई की है.

कार में मौजूद नहीं थे मजिस्ट्रेट: इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि भद्राकाली पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग दिन-रात चल रही है. इसी क्रम में आज भी चेकिंग की जा रही थी, तभी शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखी उत्तर प्रदेश की एक कार चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश करने लगी. जिससे शक होने पर भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कार को चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ करने पर पता चला कि कार में कोई मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के एक जिले के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में मौजूद है.

मजिस्ट्रेट के बेटे ने पुलिस को दिखाया रौब: इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जब पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया, तो वह अपने पिता के नाम और पद का रौब दिखाने लगा, जिससे पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया. उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. वो और उसके दोस्त भद्रकाली चौकी के पास शोर मचा रहे थे और यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे. इससे पहले बीते 25 मई (शनिवार) को कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह की कार का पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा था.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में भद्रकाली चौकी पर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के एक जिले के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने पिता के नाम और पद का रौब दिखता हुआ नजर आया. दरअसल कार में मजिस्ट्रेट की जगह उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, जो पुलिस की कार चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने कार को सीज करने की कार्रवाई की है.

कार में मौजूद नहीं थे मजिस्ट्रेट: इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि भद्राकाली पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग दिन-रात चल रही है. इसी क्रम में आज भी चेकिंग की जा रही थी, तभी शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखी उत्तर प्रदेश की एक कार चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश करने लगी. जिससे शक होने पर भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कार को चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ करने पर पता चला कि कार में कोई मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के एक जिले के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में मौजूद है.

मजिस्ट्रेट के बेटे ने पुलिस को दिखाया रौब: इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जब पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया, तो वह अपने पिता के नाम और पद का रौब दिखाने लगा, जिससे पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया. उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. वो और उसके दोस्त भद्रकाली चौकी के पास शोर मचा रहे थे और यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे. इससे पहले बीते 25 मई (शनिवार) को कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह की कार का पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 28, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.