झांसी : मोंठ इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपन गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी. इससे उसका गर्भपात हो गया. महिला की भी हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से उसे ग्वालियर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान 27 जुलाई को महिला की मौत हो गई. मायके वालों ने पति, सास समेत 9 ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोंठ थाना क्षेत्र के कुरयाना निवासी देवीदयाल वर्मा ने सीपरी बाजार थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी प्रियंका वर्मा की शादी 18 फरवरी 2022 को ग्वालियर रोड के महेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी आकाश वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही परिवार के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
पति आकाश समेत अन्य ससुराली दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर प्रियंका के साथ मारपीट की जाती थी. बेटी ने कई बार ससुरालियों की हरकतों के बारे में बताया था. प्रियंका गर्भवती थी. 26 जुलाई को आकाश ने उसके पेट पर लात मार दी. इससे उसका गर्भपात हो गया.
प्रियंका की भी हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से उसे फिर ग्वालियर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान 27 जुलाई को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पति आकाश, सास कौशल्या देवी, सोनू, छाया, कमलेश, दीपिका, मोनू, नैना और ललित कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मोंठ थाना प्रभारी अशोक सिंह चंदेल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें जेल भिजवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 50 से ज्यादा देशों में संस्कृत पढ़ा रही ये महिला, हर माह कमा रही एक लाख, जानिए कानपुर की शिक्षिका की सफलता की कहानी