हरिद्वारः उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नालों में सिल्ट आ गई है. हरिद्वार स्थित गंग नहर में भी भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है. जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को फिलहाल बंद कर दिया है. इस नहर के बंद होने से कानपुर तक गंग नहर सूख गई है. सिंचाई विभाग जल्द ही गंग नहर से सिल्ट हटाने की कार्रवाई करेगा.
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेश का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से गंग नहर को बंद किया गया है. सिल्ट को हटाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंग नहर को खोल दिया जाएगा. हालांकि, गंग नहर से सिल्ट हटाना सिंचाई विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
बता दें कि पहाड़ों में हो रही बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. पहाड़ से होकर आ रही गंगा का जलस्तर ऋषिकेश, हरिद्वार में बढ़ने लगा है. 24 घंटे पहले तक मैदानी इलाकों में गंगा उफान पर बह रही थी. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 293 मीटर से ऊपर पहुंच गया था. फिलहाल शनिवार को गंगा का जलस्तर सामान्य है.
गौर है कि गंग नहर को हरिद्वार से कानपुर तक मैदानी इलाके में सिंचाई के लिए बनाया गया था. इसकी खुदाई का काम 1872 में शुरू हुआ, जिसे महज छह साल में पूरा कर लिया गया था.
ये भी पढ़ेंः गंगा के पानी में सिल्ट आने से गंग नहर बंद, ऐहतियात के तौर पर उठाया गया कदम