कानपुर: इस बार 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में लगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कई देशों के उद्यमियों ने अपनी रुचि दिखाई है. कानपुर के उद्यमियों को भी करोड़ों रुपये (करीब 1000 करोड़) के आर्डर मिल गए हैं. दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले आर्डर मिलने से कारोबारी जहां बेहद खुश हैं, वहीं सरकार की इस पहल को भी सराहा जा रहा है. यूपी आईटीएस में कानपुर के कई उत्पादों को भी बहुत अधिक पसंद किया गया, जिनमें लेदर व लेदर से तैयार उत्पाद, मिलेट्स से बने उत्पाद, सैडलरी, होजरी आदि अन्य शामिल रहे. उद्यमियों को ये ऑर्डर मिलने से कारोबार तो बढ़ेगा ही, रोजगार भी पैदा होंगे. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी माकूल असर पड़ेगा.
1000 करोड़ का आर्डर मिलने से कानपुर का बढ़ेगा निर्यात, आगामी चार सालों तक लगेगा ट्रेड शो: इस पूरे मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेश (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेड शो में कानपुर के 33 उद्यमियों ने हिस्सा लिया था. सभी उद्यमियों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया. इसमें अमेरिका, ब्राजील, इटली, जर्मनी समेत अन्य देशों से आए उद्यमियों संग बीटूबी मीटिंग्स की. जिसका परिणाम यह रहा है, कि यहां के 33 उद्यमियों को करीब 1000 करोड़ रुपये आर्डर मिल गए हैं. इससे कहा जा सकता है, यह ट्रेड शो यूपी के निर्यात कारोबारियों के लिए एक सफल आयोजन रहा है. आगामी चार सालों तक भी 25 से 29 सितंबर तक यूपीआईटीएस का आयोजन होता रहेगा.
लंदन और केन्या के उद्यमी ले गए सैंपल: यूपीआईटीएस में कानपुर से शामिल हुईं मिलेट्स कारोबारी संगीता सिंह ने बताया, कि उन्हें इस प्लेटफार्म से पैन इंडिया बिजनेस मिला है. लंदन और केन्या से जो उद्यमी आए थे, उन्होंने उत्पादों को चखा और वह अपने साथ सैम्पल ले गए हैं. उम्मीद है, वहां से भी बिजनेस आएगा. इसी तरह काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन व चमड़ा कारोबारी आरके जालान ने कहा कि अधिकतर चमड़ा कारोबारियों को अच्छा खासा बिजनेस मिला है. सभी के उत्पादों को जबर्दस्त पसंद किया गया. कारोबारी बहुत हद तक संतुष्ट होकर वापस आए हैं. साथ ही अब वह पूरे उत्साह और जोश के साथ अगले ट्रेड शो की तैयारियों में जुटेंगे.