चंदौली : गर्मी और लू के कारण लगातार लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. सातवें चरण के मतदान के लिए लगाए गए 2 पीठासीन अधिकारियों की शुक्रवार को मौत हो गई. दोनों मृतक सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी थे. दोनों की जगह अन्य की नियुक्ति की गई है.
सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दानुपुर बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई. बताते हैं कि सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दानुपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात मुगलसराय चतुभुजपुर के निवासी गुलाब प्रसाद (55) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इससे अफरातफरी मच गई. सह कर्मियों ने उन्हें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. उन्हें वहां ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के मथेला बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार (45) की लू लगने से मौत हो गई. चन्दौली के सुल्तानपुर के रहने वाले संतोष कुमार का मथेला पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पीठासीन अधिकारी के पद पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति हुई थी. शुक्रवार की शाम को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सह कर्मियों ने चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
यहां हालत गंभीर होने पर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय से भी वाराणसी के लिए रेफर किया गया. वहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. बता दें कि आखिरी चरण की वोटिंग से पहले 25 से ज्यादा की लोगों तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का फाइनल रण; 13 सीटों पर 144 उम्मीदवार, कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में