बेतिया: उत्तर प्रदेश की लड़की का बिहार के बेतिया में रेस्क्यू किया है. लड़की को एक यूट्यूबर पटना में नौकरी का झांसा देकर अपने साथ लेकर निकला और उस लड़की को नेपाल से लेकर बिहार तक के कई होटलों में रख रहा था.
नौकरी का झांसा देकर यूट्यूबर ने लड़की को झांसे में लिया: मामला बेतिया नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बेतिया महिला पुलिस और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बेतिया से एक लड़की का रेस्क्यू किया है. आरोपी युवक के द्वारा युवती को अवैध रूप से एक होटल में रखा गया था. मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.
15 दिन से होटलों में रह रहा था: मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती अपने घरवालों से नाराज होकर बिहार की ट्रेन में बैठ गई. पटना में आरोपी युवक ने बहला फुसला कर एनजीओ में काम दिलाने की बात कहकर उसे अपने साथ लगभग 15 दिनों से रखा रहा.
पुलिस ने युवती का किया रेस्क्यू: लड़की को नेपाल से लेकर बिहार तक के कई होटलों में लेकर रह रहा था. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए लड़की का एक निजी होटल से रेस्क्यू कर लिया गया है. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसडीपीओ का बयान: फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि "लड़की को उत्तर प्रदेश की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.'
पढ़ें-