लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बलरामपुर जिला अस्पताल में लखनऊ की पहली HMPV (Human metapneumovirus) पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. हालांकि महिला की केजीएमयू में 10 जनवरी को हुई HMPV की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. डॉक्टरों का कहना है कि महिला को कई तरह की बीमारियां थी. इस वजह से उसकी मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक, खांसी और बुखार की समस्या होने पर लखनऊ की महिला की HMPV जांच कानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में कराई गई थी. 9 जनवरी को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला में निमोनिया और HMPV वायरस की आशंका जाहिर की थी. महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत गंभीर होने पर उसको ICU में भी भर्ती किया गया. डॉक्टरों की मानें तो बीती 10 जनवरी को केजीएमयू की लैब में महिला की फिर से HMPV जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई. कई तरह की बीमारियों के चलते बीते मंगलवार को महिला की मौत हो गई.
बता दें कि 22 नवंबर को महिला की तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद महिला को लखनऊ के जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती करवाया गया था और जांच के लिए सैंपल लिया गया था. उस दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सात जनवरी को तबीयत फिर बिगड़ने पर महिला का सैंपल निजी पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में भेज कर जांच कराई गई थी. इस रिपोर्ट में महिला के HMPV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद महिला को फिर से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू की लैब में भेजा गया. बलरामपुर अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 10 जनवरी को महिला की HMPV रिपोर्ट निगेटिव आ गई. कई तरह की बीमारियों के चलते महिला की मौत मंगलवार को हो गई. महिला का इलाज अस्पताल में डॉ एके. गुप्ता और डॉ विष्णु की निगरानी में चल रहा था.
अस्पताल प्रशासन क्या बोलाः बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की एचएमपीवी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्हें टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी बीमारी थी. बीते सोमवार को मरीज की तबीयत गंभीर हो गई थी. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इलाज के दौरान महिला की सांसें थम गईं.
यह भी पढ़ें : इटावा में चलते कटेंनर से पौने 2 करोड़ के मोबाइल चोरी, डिजिटल लॉकर तोड़कर घुसे चोर, GPS ने पकड़ाया