ETV Bharat / state

तार से बांधा टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा, जानलेवा जुगाड़ बना आफत, देखिए Video

UP News: फर्रुखाबाद में जर्जर पोल को तार से बांधकर छोड़ दिया गया. इलाकाई लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी.

up farrukhabad dilapidated electric pole tied with wire
बिजली के पोल पर टिका छह फीट का खंभा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 8:28 AM IST

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा तार से बांधकर टिकाकर छोड़ दिया गया है. इलाकाई लोगों को डर सता रहा है कि ये खंभा कभी भी गिर सकता है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने इस खंभे को तुरंत हटवाने की मांग की है. वहीं, बिजली विभाग ने खंभा जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा इन दिनों एंगल और तार पर टिका है. इलाकाई लोगों का कहना है कि काफी दिनों से यह खंभा ऐसी ही स्थिति में है. उन्हें डर सता रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. स्थानीय निवासी में ओमप्रकाश और पंकज ने बताया कि यह खंबा क्षतिग्रस्त हुए 2 साल हो गए हैं. अगर यह गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है.

उन्होंने बताया कि इस खंभे से कई तार गुजर रहे हैं. इसे ऐसे ही तार से बांधकर एंगल पर टिका दिया गया है. लोहे के खंभे पर नीचे एंगल भी गल चुके हैं. उनको भी तार से बांधकर साधा गया है. डर लग रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने बताया कि इस खंभे को पहले रस्सी से बांधा गया था. इसके बाद इसमें तार बांध दिया गया. इस संबंध में बिजली विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इलाकाई लोगों ने क्या कुछ कहा जानिए. (video credit: etv bharat)
up farrukhabad dilapidated electric pole tied with wire
तार से बांधा गया टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा. (photo credit: etv bharat)
इलाकाई लोगों की माने तो खंभे के नीचे से रोज कई वाहन गुजरते हैं. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं. अगर कहीं कोई हादसा हो गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश राय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जर्जर खंभे को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में पर्यटन सत्र शुरू: दुधवा टाइगर रिजर्व का शुल्क नहीं बढ़ा, मंगलवार को भी खुला रहेगा, योगी सरकार ने खत्म की छुट्टी

ये भी पढ़ेंः LDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा तार से बांधकर टिकाकर छोड़ दिया गया है. इलाकाई लोगों को डर सता रहा है कि ये खंभा कभी भी गिर सकता है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने इस खंभे को तुरंत हटवाने की मांग की है. वहीं, बिजली विभाग ने खंभा जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा इन दिनों एंगल और तार पर टिका है. इलाकाई लोगों का कहना है कि काफी दिनों से यह खंभा ऐसी ही स्थिति में है. उन्हें डर सता रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. स्थानीय निवासी में ओमप्रकाश और पंकज ने बताया कि यह खंबा क्षतिग्रस्त हुए 2 साल हो गए हैं. अगर यह गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है.

उन्होंने बताया कि इस खंभे से कई तार गुजर रहे हैं. इसे ऐसे ही तार से बांधकर एंगल पर टिका दिया गया है. लोहे के खंभे पर नीचे एंगल भी गल चुके हैं. उनको भी तार से बांधकर साधा गया है. डर लग रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने बताया कि इस खंभे को पहले रस्सी से बांधा गया था. इसके बाद इसमें तार बांध दिया गया. इस संबंध में बिजली विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इलाकाई लोगों ने क्या कुछ कहा जानिए. (video credit: etv bharat)
up farrukhabad dilapidated electric pole tied with wire
तार से बांधा गया टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा. (photo credit: etv bharat)
इलाकाई लोगों की माने तो खंभे के नीचे से रोज कई वाहन गुजरते हैं. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं. अगर कहीं कोई हादसा हो गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश राय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जर्जर खंभे को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में पर्यटन सत्र शुरू: दुधवा टाइगर रिजर्व का शुल्क नहीं बढ़ा, मंगलवार को भी खुला रहेगा, योगी सरकार ने खत्म की छुट्टी

ये भी पढ़ेंः LDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.