ETV Bharat / state

चुनावी माहौल में जमकर मनी सियासी होली, नेताओं के दिखे अलग-अलग रंग - Holi Celebration 2024 - HOLI CELEBRATION 2024

होली (Holi) के दिन यानी आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी और के प्रमुख नेताओं ने अलग-अलग स्थान पर जमकर होली का आनंद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 3:46 PM IST

लखनऊ: देश में आज होली (Holi) का त्योहार है. देशभर में धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अलग-अलग स्थान पर जमकर होली का आनंद लिया. सीएम योगी की होली तो रंगोत्सव से एक शाम पहले होलिका दहन के साथ ही शुरू हो गई. जब उन्होंने होलिका दहन के समारोह में हिस्सा लिया.

वहीं, दूसरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के दरवाजे होली पर सुबह 10 से लेकर दोपहर बाद तक खुले रहे. बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात की. केशव प्रसाद मौर्य ने न केवल जमकर अबीर गुलाल खेला. इस दौरान गीत-संगीत में भी सभी का साथ दिया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपने आवास पर छोटी होली (Holi) का उत्सव मनाया. दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया.

सीएम योगी होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए
वहीं, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा में शिरकत की. रंगोत्सों के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और होली के पर्व में शामिल हुए. धाम में परंपरागत तरीके से होली का पर्व मनाया गया. बता दें कि इससे पहले छोटी होली की शाम को विपुल खंड के एक परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और बीजेपी के नेता नीरज सिंह की ओर से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री लखनऊ से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं. ऐसे में नीरज सिंह की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह का खास राजनीतिक महत्व रहा.


इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, उत्तर क्षेत्र से विधायक डॉ नीरज बोरा, भाजपा नेता अपर्णा यादव, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय और भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम महिलाओं ने गुलाल लगाकर दिया मुहब्बत का पैगाम, बोलीं- होली का रंग हमें एक करने वाला

लखनऊ: देश में आज होली (Holi) का त्योहार है. देशभर में धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अलग-अलग स्थान पर जमकर होली का आनंद लिया. सीएम योगी की होली तो रंगोत्सव से एक शाम पहले होलिका दहन के साथ ही शुरू हो गई. जब उन्होंने होलिका दहन के समारोह में हिस्सा लिया.

वहीं, दूसरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के दरवाजे होली पर सुबह 10 से लेकर दोपहर बाद तक खुले रहे. बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात की. केशव प्रसाद मौर्य ने न केवल जमकर अबीर गुलाल खेला. इस दौरान गीत-संगीत में भी सभी का साथ दिया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपने आवास पर छोटी होली (Holi) का उत्सव मनाया. दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया.

सीएम योगी होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए
वहीं, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा में शिरकत की. रंगोत्सों के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और होली के पर्व में शामिल हुए. धाम में परंपरागत तरीके से होली का पर्व मनाया गया. बता दें कि इससे पहले छोटी होली की शाम को विपुल खंड के एक परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और बीजेपी के नेता नीरज सिंह की ओर से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री लखनऊ से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं. ऐसे में नीरज सिंह की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह का खास राजनीतिक महत्व रहा.


इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, उत्तर क्षेत्र से विधायक डॉ नीरज बोरा, भाजपा नेता अपर्णा यादव, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय और भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम महिलाओं ने गुलाल लगाकर दिया मुहब्बत का पैगाम, बोलीं- होली का रंग हमें एक करने वाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.