लखनऊ : नीट काउसिलिंग 2024 दूसरे चरण में पहुंच चुकी है. नौ सितंबर को इसकी शुरुआत हो जाएगी. यह काउंसिंलिंग 25 सितंबर तक चलेगी. ऐसे में सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की फीस को लेकर स्टूडेंट्स जानकारी चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं यूपी के बेहद सस्ते 5 सरकारी कॉलेज जहां की फीस बेहद कम है.
5 सबसे सस्ते सरकारी कॉलेजों की फीस
1. गोरखपुर एम्स की फीस सबसे कमः गोरखपुर एम्स अब बेहतर शिक्षा के साथ ही कम फीस के लिए भी जाना जा रहा है. इस सरकारी कॉलेज में डॉक्टरी की पहले साल की फीस करीब 6100 रुपए बताई जा रही है. यह फीस पूरे यूपी में सबसे कम है.
2. ऑल इंडिया इंसिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस: रायबरेली का यह सरकारी कॉलेज भी अपनी सस्ती शिक्षा के लिए जाना जाता है. यहां एमबीबीएस यूजी, पीजी की फीस बहुत ही कम है. यहां एक साल की फीस करीब 6760 रुपए है.
3. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय: वाराणसी का यह सरकारी कॉलेज भी अपनी शिक्षा और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. यहां डॉक्टर के पहले साल की फीस करीब 30,000 रुपए है.
4. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी: लखनऊ का यह सरकारी कॉलेज भी अपनी अच्छी शिक्षा और कई क्षेत्रों में अच्छे-अच्छे चिकित्सक देने के कारण जाना जाता है. इस सरकारी कॉलेज के पहले साल की फीस करीब 50 हजार रुपए है.
5. मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज: प्रयागराज का यह सरकारी कॉलेज भी अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए जाना जाता है. इस यूनिवर्सिटी ने प्रदेश और देश को कई अच्छे डॉक्टर दिए हैं. यहां पहले वर्ष की फीस 42000 रुपए है.
प्राइवेट कॉलेजों की फीस: यूपी में निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सबसे ज्यादा फीस 13,73,760 रुपये बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की है. वहीं, सबसे कम फीस सीतापुर के हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज में 10,77,229 रुपये है. बीते दिनों नीट काउंसिलिंग में इन कॉलेजों की फीस का ब्योरा जारी किया गया था. कई कॉलेजों ने अपनी फीस में बदलाव किया है.
दूसरे चरण की काउंसिलिंग नौ सितंबर से शुरू होगी: एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी- 2024 की दूसरे चरण की काउंसिलिंग नौ सितंबर से शुरू होगी. इस चरण में प्रवेश की प्रक्रिया 25 सितंबर तक चलेगी. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले चरण की काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है उन्हें सीट आवंटित नहीं हो सकी उन्हें दोबारा पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा. अन्य अभ्यर्थी सीधे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं.
दाखिले के लिए ये दस्तावेज जरूरी
- नीट यूजी एडमिट कार्ड
- रैंक लेटर या स्कोरकार्ड
- पहचान प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)
- नीट परीक्षा का प्रवेश पत्र
- कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- आठ पासपोर्ट फोटो
- प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
- जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
ये भी पढ़ेंः 127 साल पहले वाराणसी में शुरू हुआ था गणेश उत्सव, बाल गंगाधर तिलक से है नाता