लखनऊ : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी ने अपने 6 प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे और आज मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के लिए सुंबुल राणा को उम्मीदवार बनाया है. सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं और बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं.
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक बयान के अनुसार कुंदरकी सीट पर भी जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा होगी, जबकि खैर और गाजियाबाद सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन केवल दो सीटों पर सहमति बन सकी. मीरापुर सीट के लिए टिकट की दौड़ में 25 दावेदार थे. जिसमें कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा था, लेकिन गहन विचार-विमर्श के बाद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व ने मुस्लिम प्रत्याशी को उतारने का फैसला किया और अंततः सुंबुल राणा को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के 9 विधायक सांसद निर्वाचित हुए थे. जिनके इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को गैंगस्टर मामले में सजा मिलने के कारण उनकी विधायकी समाप्त हो गई और यह सीट भी उपचुनाव के दायरे में है.