बांदा : जिले में सोमवार शाम एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चलकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में सवार 17 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर पहुंचाया. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. प्राइवेट बस सवारियों को लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बांदा आ रही थी. घायलों में कुछ लोग बांदा के भी हैं.
घटना मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव के पास हुई. सोमवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई तो गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को बस की खिड़की से बाहर निकला. घटना में बस सवार 17 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.
सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि हम लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बांदा आ रहे थे. रास्ते में सामने से आए एक वाहन को बचाने के चक्कर में बस का एक पहिया सड़क के नीचे उतर गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि प्राइवेट बस मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बांदा आ रही थी. रास्ते में सामने से आए एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बस सवार 17 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों का उपचार किया जा रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में स्कूल बस पलटी, 3 छात्राओं और कंडक्टर की मौत, बाइक सवार को बचाते समय हुआ हादसा - Accident In Barabanki
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत और कई घायल