औरैया : बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रही शिवानी कुमारी को शनिवार रात बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. शिवानी के फैंस ने इसे साजिश करार दिया है. शिवानी को लेकर सोशल मीडिया पर वार छिड़ी हुई है. शिवानी ने भी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
औरैया जिले के छोटे से गांव अरियारी से अपनी देशी भाषा व देशी अंदाज से सुर्खियों में आईं शिवानी यादव ने गांव की गलियों से निकल कर मुंबई बिग बॉस OTT 3 तक का सफर तय किया. शिवानी कुमारी को शनिवार की रात बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
शिवानी के फैंस कह रहे हैं कि वह एक दलित की बेटी हैं. उसे जानबूझकर बाहर किया गया है. शिवानी के एक फैंस ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि बिग बॉस ने साजिश के तहत इस बार नॉमिनेट हुए सदस्यों की वोटिंग बिग बॉस के घर में ही रहने वालों से करा दी. इसके चलते शिवानी को बाहर निकाला गया है, नहीं तो टॉप 3 में शिवानी का पहुंचाना तय था.
आप सभी ने मुझे बिग बॉस में सपोर्ट और प्यार दिया ,आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया,आप सभी के सपोर्ट की वजह से मैने बिग बॉस में 35 दिनों का सफर तय किया,आप सभी ने मेरे लिए वोट किया , आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏#ShivaniKumari #BigBossOTT3 pic.twitter.com/DsZY3gtldM
— Shivani Kumari (@shivanikumari00) July 28, 2024
एविकटेड (निकाले जाने) के बाद जब अनिल कपूर ने उनसे जाने के लिए बोला तो शिवानी सबसे पहल लवकेश कटारिया और विशाल पांडेय से लिपटकर रोईं. पूरे गेम में सिर्फ यही दोनों ऐसे थे जो शिवानी कुमारी का समर्थन कर रहे थे.
बिग बॉस के अंदर शिवानी को अपनी बहन मानने वाले विशाल पांडेय भी एविकटेड हो गए. इसके बाज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शिवानी, लवकेश व सना के साथ की कुछ फोटोज शेयर की.
शिवानी ने एविकटेड होने के बाद एक्स पर पहली पोस्ट की. लिखा " आप सभी ने मुझे बिग बॉस में सपोर्ट और प्यार दिया ,आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया,आप सभी के सपोर्ट की वजह से मैने बिग बॉस में 35 दिनों का सफर तय किया,आप सभी ने मेरे लिए वोट किया , आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏"
वहीं शिवानी के बिग बॉस से एविकटेड होने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार उनके समर्थक कड़ा विरोध जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया