लखनऊ: अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को भारतीय नागरिक बताने वाले 4 रोहिंग्या को यूपी एटीएस ने गिरफ़्तार किया है. इसमें 3 महिला और एक पुरुष है.
पहले ही मिल गई थी सूचना
उत्तर प्रदेश एटीएस को विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ रोहिंग्या नागरिक भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके भिन्न-भिन्न राज्यों में जाकर बस जाते हैं और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं. इस सूचना को यूपी एटीएस की टीम द्वारा पुष्ट करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि 27 मार्च को कुछ रोहिंग्या ट्रेन से सिलचर, असम होकर नई दिल्ली निकले हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी हैं.
इन लोगों को एटीएस ने पकड़ा
यूपी एटीएस की टीम ने सूचना पर रोहिंग्या आमिर हमजा व 3 महिलाओं मीना जहां, सुकुरा बेगम व ओनारा बेगम को महिला सिपाहियों की सहायता से यूपी-दिल्ली बार्डर पर ट्रेन से उतार लिया. एटीएस मुख्यालय लाकर इनके मूल निवास, भारत आने के उद्देश्य व भारतीय दस्तावेज के संबंध में प्रारम्भिक पूछताछ की गई तो गिरफ्तार इन्होंने बताया कि सभी मूल रूप से म्यांमार के निवासी हैं और भारत में आवासित होने के उद्देश्य से बांग्लादेश के रास्ते से म्यांमार से आ रहे थे.
भारतीय नागरिक के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से इनके कूटरचित दस्तावेज भी भारत में ही बनाए गए. इन पर मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.