ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा मानसून सत्र दूसरा दिन, अनुपूरक बजट पेश होने से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी हुए शामिल - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में का आज दूसरा दिन है. सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर नारेबाजी की थी. आज के सत्र में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे.

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 10:41 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आज राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. सदन के पटल पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सीएम योगी की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक मांगों को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे. अगले साल की शुरुआत में ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने, बसों की व्यवस्था करने, इसके अलावा औद्योगिक परियोजनाओं को पूरा करने और 50 साल से ज्यादा पुराने पुल के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि के खर्चे में अनुपूरक बजट की डिमांड की गई है. इसके क्रम में राज्य सरकार आज मानसून सत्र के दौरान अपना बजट पेश करेगी. वित्तीय जानकारों के अनुसार सरकार का अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपए के आकार वाला हो सकता है.

मंत्रिपरिषद की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद.
मंत्रिपरिषद की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद. (Photo Credit; ETV Bharat)

विधानसभा सदन के पटल पर अनुपूरक बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई. बीजेपी में मची खींचतान और रार के बाद इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए. मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की भी उपस्थिति रही. यह परंपरा रही है कि राज्य सरकार का बजट हो या अनुपूरक बजट या फिर अन्य कोई बड़ा फैसला, इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार कैबिनेट के माध्यम से उसे मंजूरी प्रदान करती है. इसी क्रम में आज राज्य सरकार अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी कैबिनेट बैठक के माध्यम से मंजूरी प्रदान करेगी.

इसके बाद विधानसभा के पटल पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने पीडीए जिसमें पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक का नारा दिया था और उससे सफलता हासिल हुई थी. अब भाजपा भी उस वर्ग को रिझाने के लिए कुछ नया कर सकती है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार कुछ नई योजनाएं ला सकती है. इसमें पिछड़े, दलित समाज को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अन्य तरह की वित्तीय सहायताओं को बढ़ाए जाने का काम भी कर सकती है. इसके अलावा इन वर्गों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कोई नई योजना भी शुरू कर सकती है.

वित्तीय जानकारों का कहना है कि अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपए के आकार वाला हो सकता है. इसके माध्यम से सरकार वित्तीय योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी. राज्य सरकार ने फरवरी में बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इसके बाद अब अनुपूरक बजट पेश करने की स्थिति बनी हुई है. बजट में राज्य सरकार प्रयागराज कुंभ की तैयारी के लिए धनराशि का आवंटन करेगी. राज्य सरकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग को भी धनराशि आवंटित करने का काम करेगी इसके अलावा तमाम विभाग में अनुपूरक मांगों के प्रस्ताव के अनुसार मंजूरी प्रदान करने के लिए धनराशि प्रदान करने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : मौसम ने डाली राम मंदिर निर्माण में रुकावट, अब दिसंबर तक नहीं बन पाएगा शिखर, गर्मी के कारण काम पर नहीं लौट रहे श्रमिक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आज राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. सदन के पटल पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सीएम योगी की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक मांगों को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे. अगले साल की शुरुआत में ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने, बसों की व्यवस्था करने, इसके अलावा औद्योगिक परियोजनाओं को पूरा करने और 50 साल से ज्यादा पुराने पुल के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि के खर्चे में अनुपूरक बजट की डिमांड की गई है. इसके क्रम में राज्य सरकार आज मानसून सत्र के दौरान अपना बजट पेश करेगी. वित्तीय जानकारों के अनुसार सरकार का अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपए के आकार वाला हो सकता है.

मंत्रिपरिषद की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद.
मंत्रिपरिषद की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद. (Photo Credit; ETV Bharat)

विधानसभा सदन के पटल पर अनुपूरक बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई. बीजेपी में मची खींचतान और रार के बाद इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए. मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की भी उपस्थिति रही. यह परंपरा रही है कि राज्य सरकार का बजट हो या अनुपूरक बजट या फिर अन्य कोई बड़ा फैसला, इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार कैबिनेट के माध्यम से उसे मंजूरी प्रदान करती है. इसी क्रम में आज राज्य सरकार अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी कैबिनेट बैठक के माध्यम से मंजूरी प्रदान करेगी.

इसके बाद विधानसभा के पटल पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने पीडीए जिसमें पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक का नारा दिया था और उससे सफलता हासिल हुई थी. अब भाजपा भी उस वर्ग को रिझाने के लिए कुछ नया कर सकती है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार कुछ नई योजनाएं ला सकती है. इसमें पिछड़े, दलित समाज को दी जाने वाली छात्रवृत्ति अन्य तरह की वित्तीय सहायताओं को बढ़ाए जाने का काम भी कर सकती है. इसके अलावा इन वर्गों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कोई नई योजना भी शुरू कर सकती है.

वित्तीय जानकारों का कहना है कि अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपए के आकार वाला हो सकता है. इसके माध्यम से सरकार वित्तीय योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी. राज्य सरकार ने फरवरी में बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इसके बाद अब अनुपूरक बजट पेश करने की स्थिति बनी हुई है. बजट में राज्य सरकार प्रयागराज कुंभ की तैयारी के लिए धनराशि का आवंटन करेगी. राज्य सरकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग को भी धनराशि आवंटित करने का काम करेगी इसके अलावा तमाम विभाग में अनुपूरक मांगों के प्रस्ताव के अनुसार मंजूरी प्रदान करने के लिए धनराशि प्रदान करने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : मौसम ने डाली राम मंदिर निर्माण में रुकावट, अब दिसंबर तक नहीं बन पाएगा शिखर, गर्मी के कारण काम पर नहीं लौट रहे श्रमिक

Last Updated : Jul 30, 2024, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.