आगराः आगरा का गैंगस्टर गुजरात में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. आरोपी ने शादी कर ली थी. पुलिस उसकी तलाश में 13 साल से लगी थी मगर, आरोपी हाथ नहीं आ रहा था. इनामी गैंगस्टर जब परिवार से मिलने गुजरात से आगरा आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गुजरात के जूनागढ़ में आइसक्रीम बेचकर परिवार पाल रहा था. उसे लगा था कि पुलिस सब भूल गई है इसलिए, मैंने परिजन के संपर्क किया. उनसे मिलने आया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 50 हजार के इनामी गैंगस्टर पर पांच मुकदमे हैं.
एसओजी प्रभारी जैकब फर्नाडिस ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के गांव पुनच्छा निवासी राजू गैंगस्टर है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसकी तलाश की जा रही थी. गैंगस्टर राजू और उसके गैंग ने 2009 से 2011 तक चोरी के मामलों में गैंगस्टर राजू पुलिस को 13 साल से तलाश थी. गैंगस्टर राजू के गैंग की बात करें तो 2010 में सदस्य थे. उसके गैंग के 4 लोग जेल भेजे गए थे. आरोपी तभी से फरार था. आरोपी पूर्व में न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पदी में रहता था. पुलिस ने गैंगस्टर राजू की फरारी के चलते उसके घर की कुर्की भी करा दी. सन 2011 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसकी वजह से उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था.
एसओजी को सौंपी थी जांचः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इनामी गैंगस्टर राजू की तलाश में लगातार पुलिस टीमें लगी थी. मगर, उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा था. गैंगस्टर राजू की एक बहन मथुरा तो दूसरी मध्य प्रदेश के भिंड में रहती है. मगर, आरोपी ने दोनों से संपर्क कभी नहीं किया. इस पर एसओजी प्रभारी जैकब फर्नाडिस के साथ उनकी टीम के राजीव पाराशर, आशीष शर्मा, आमिर खान सहित अन्य को लगाया गया था.
फरारी में शादी की, तीन बच्चेः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसओजी टीम ने छानबीन की तो पता चला कि गैंगस्टर राजू कई दिन से अपने परिवार के संपर्क में है. इस पर उसे पकडने के लिए जाल बिछाया गया. आरोपी जब शनिवार को परिवार से मिलने आगरा तो उसकी घेराबंदी की तो उसे न्यू आगरा क्षेत्र में पकड़ लिया. उसने पूछताछ में बताया कि फरारी के बाद उसने शादी कर ली. अब मेरे तीन बच्चे हैं. पत्नी और बच्चों के साथ गुजरात के जूनागढ में रहा था. वहां पर आइसक्रीम बेचकर परिवार पाल रहा था. उसे लगा कि पुलिस अब सब भूल गई होगी. इसलिए, आगरा परिवार से मिलने आया था.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, रिटायरमेंट से पहले मनोज सिंह पद से हटाए गए
13 साल से 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गुजरात में बेच रहा था आइसक्रीम, फिर ऐसे पकड़ा गया.... - UP NEWS
UP News: आगरा के गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में हासिल की सफलता. पूछताछ में बदमाश ने जुर्म कबूला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 11:49 AM IST
|Updated : Nov 11, 2024, 12:22 PM IST
आगराः आगरा का गैंगस्टर गुजरात में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. आरोपी ने शादी कर ली थी. पुलिस उसकी तलाश में 13 साल से लगी थी मगर, आरोपी हाथ नहीं आ रहा था. इनामी गैंगस्टर जब परिवार से मिलने गुजरात से आगरा आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गुजरात के जूनागढ़ में आइसक्रीम बेचकर परिवार पाल रहा था. उसे लगा था कि पुलिस सब भूल गई है इसलिए, मैंने परिजन के संपर्क किया. उनसे मिलने आया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 50 हजार के इनामी गैंगस्टर पर पांच मुकदमे हैं.
एसओजी प्रभारी जैकब फर्नाडिस ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के गांव पुनच्छा निवासी राजू गैंगस्टर है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसकी तलाश की जा रही थी. गैंगस्टर राजू और उसके गैंग ने 2009 से 2011 तक चोरी के मामलों में गैंगस्टर राजू पुलिस को 13 साल से तलाश थी. गैंगस्टर राजू के गैंग की बात करें तो 2010 में सदस्य थे. उसके गैंग के 4 लोग जेल भेजे गए थे. आरोपी तभी से फरार था. आरोपी पूर्व में न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पदी में रहता था. पुलिस ने गैंगस्टर राजू की फरारी के चलते उसके घर की कुर्की भी करा दी. सन 2011 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसकी वजह से उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था.
एसओजी को सौंपी थी जांचः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इनामी गैंगस्टर राजू की तलाश में लगातार पुलिस टीमें लगी थी. मगर, उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा था. गैंगस्टर राजू की एक बहन मथुरा तो दूसरी मध्य प्रदेश के भिंड में रहती है. मगर, आरोपी ने दोनों से संपर्क कभी नहीं किया. इस पर एसओजी प्रभारी जैकब फर्नाडिस के साथ उनकी टीम के राजीव पाराशर, आशीष शर्मा, आमिर खान सहित अन्य को लगाया गया था.
फरारी में शादी की, तीन बच्चेः डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसओजी टीम ने छानबीन की तो पता चला कि गैंगस्टर राजू कई दिन से अपने परिवार के संपर्क में है. इस पर उसे पकडने के लिए जाल बिछाया गया. आरोपी जब शनिवार को परिवार से मिलने आगरा तो उसकी घेराबंदी की तो उसे न्यू आगरा क्षेत्र में पकड़ लिया. उसने पूछताछ में बताया कि फरारी के बाद उसने शादी कर ली. अब मेरे तीन बच्चे हैं. पत्नी और बच्चों के साथ गुजरात के जूनागढ में रहा था. वहां पर आइसक्रीम बेचकर परिवार पाल रहा था. उसे लगा कि पुलिस अब सब भूल गई होगी. इसलिए, आगरा परिवार से मिलने आया था.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, रिटायरमेंट से पहले मनोज सिंह पद से हटाए गए