लखनऊ : सूबे के 14 पीसीएस अफसरों को प्रमोशन मिल गया है. इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) विनोद कुमार श्रीवास्तव को अब प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनात किया गया है. शासन की ओर से विनोद कुमार श्रीवास्तव को अपनी नई तैनाती स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर जानकारी उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं.
अब इतना मिलेगा ग्रेड पे : उत्तर प्रदेश के 14 पीसीएस अफसरों को समयमान वेतन बढ़ोतरी के आधार पर प्रमोशन मिला है. नियुक्ति विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इसमें अफसरों को 6600 की ग्रेड पे से नवाजा गया है. इन अफसरों के वेतनमान में बढ़ोतरी विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद में किया गया है. प्रमोशन मिलने के बाद अफसरों ने खुशी जताई है.
इन अफसरों को मिला प्रमोशन : कृष्णानन्द तिवारी, रतन, योगेन्द्र कुमार, ज्ञान चन्द्र गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी, भरत राम, सुशील कुमार यादव, सौरभ शुक्ला, गिरीश कुमार झा, अबुल कलाम, कृष्ण कुमार सिंह, विमल किशोर गुप्ता, संतोष कुमार, मांगेराम चौहान, अशोक कुमार यादव और जगदम्बिका प्रसाद को पदमान में पदोन्नति दी गई.
सात दिन पहले हुए थे कई अफसरों को तबादले : सात दिन पहले यूपी में दो आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले भी किए गए थे. आईएएस अनिता को आगरा विकास प्राधिकरण का कुलपति बनाया गया था. इससे पूर्व वह यूपीसीडा में एसीईओ के पद पर तैनात थीं. उनकी जगह आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ को एसीईओ यूपीसीडा बनाया गया था. इसके अलावा सात पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर भी किए गए थे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी दौरा, शहर में 2 दिन नहीं कटेगी बिजली, सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गड्ढे