ETV Bharat / state

यूपी की 10वीं वंदे भारत 1570 रुपये में आगरा से पहुंचाएगी बनारस, 23 से चलेगी, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया - Agra Banaras Vande Bharat fare - AGRA BANARAS VANDE BHARAT FARE

आगरा-वाराणसी के बीच 23 सितंबर से नियमित रूप से भगवा रंग की वंदे भारत चलने लगेगी. स्टेशनों पर ठहराव का समय पहले ही जारी कर दिया गया था. अब स्टेशन वाइज किराया भी जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

दो दिन बाद नियमित रूप से चलने लगेगी ट्रेन.
दो दिन बाद नियमित रूप से चलने लगेगी ट्रेन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 9:53 AM IST

आगरा : ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से नियमित चलने लगेगी. किन-किन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी और किस समय पहुंचेगी, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. अब रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को स्टेशन वाइज किराया भी घोषित कर दिया. आगरा से वाराणसी 551 किमी तक का लंबा सफर वंदे भारत एक्सप्रेस 1570 रुपये में तय कराएगी. यह किराया चेयरकार का है. एग्जीक्यूटिव क्लास यह किराया 2850 रुपये है. वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग चार्ज अलग से रहेगा. आगरा से वाराणसी का सफर करीब सात घंटे में पूरा होगा. शुक्रवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. ये आगरा की चौथी जबकि यूपी की 10वीं वंदे भारत है. यह भगवा रंग की है. रेक 2.0 वर्जन है.

आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार रात को आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर दिया. आगरा से वाराणसी तक चेयरकार का किराया 1570 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का 2850 रुपये रहेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच हैं. इसमें सात कोच चेयरकार के जबकि एक एग्जीक्यूटिव कोच है. वंदे भारत में कुल 602 सीट रहेंगी. आगरा से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज में रुकेगी.

पीएम ने 16 सितंबर को दिखाई थी हरी झंडी.
पीएम ने 16 सितंबर को दिखाई थी हरी झंडी. (Photo Credit; ETV Bharat)

यहां देखें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव कोच का किराया : आगरा से टूंडला के लिए वंदे भारत चेयरकार कोच का किराया (प्रति टिकट) 390 रुपये है. जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 705 रुपये देने होंगे. आगरा से इटावा के लिए चेयरकार कोच का किराया 485 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 930 रुपये देने होंगे. आगरा से कानपुर के लिए चेयरकार कोच का किराया 885 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 1575 रुपये देने होंगे. आगरा से प्रयागराज का चेयरकार का किराया .1150 रुपये रखा गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव के लिए 2185 देने होंगे. इसी कड़ी में आगरा से वाराणसी के लिए चेयरकार के लिए 1570 रुपये देने होंगे, जबकि एग्जीक्यूटिव के लिए 2880 रुपये चुकाने होंगे.

आगरा से सुबह छह बजे होगी रवाना : पीआरओ ने बताया कि 23 सितंबर को वाराणसी स्टेशन से ट्रेन संख्या 20175 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला स्टेशन पर रुकने के बाद रात करीब 10:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी. आगरा कैंट स्टेशन से वाराणसी के लिए ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार की सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी. यह टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज स्टेशन पर पांच-पांच मिनट के ठहराव के बाद वाराणसी स्टेशन पर करीब दोपहर एक बजे पहुंचेगी.

यहां पर रहेगा स्टॉपेज : आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में ट्रेन रुकेगी. पीआरओ ने बताया कि चेयरकार कोच में 78 सीटें जबकि एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीटें हैं. आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी. इस दिन मेंटीनेंस और उसके उपकरणों की जांच होगी. वंदे भारत की औसत गति 81.86 किमी प्रति घंटा रहेगी. आगरा से टूंडला के बीच करीब 110 किमी प्रति घंटा जबकि टूंडला से प्रयागराज तक वंदे भारत की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा रहेगी. प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे भारत की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रहेगी.

किराया सूची जारी कर दी गई है.
किराया सूची जारी कर दी गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल : आगरा-वाराणसी ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी. सुबह 6:48 बजे यह टूंडला जंक्शन, सुबह 7:40 बजे इटावा जंक्शन, सुबह 9:15 बजे कानपुर सेंट्रल, सुबह 11:25 बजे प्रयागराज जंक्शन जबकि दोपहर 1:00 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी.

वाराणसी से आगरा के लिए ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी. शाम 4:50 बजे यह प्रयागराज जंक्शन, शाम 6:57 बजे कानपुर सेंटल, रात 8:17 बजे इटावा जंक्शन, रात 9:25 बजे टूंडला जंक्शन, रात 10:20 बजे यह आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

पीएम मोदी ने 16 सितंबर को वर्चुअली रूप से अहमदाबाद से आगरा को एक और वंदे भारत की सौगात दी थी. पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को आगरा कैंट स्टेशन से रवाना किया था.

आगरा मंडल से चल रहीं अन्य वंदे भारत ट्रेनें : अप्रैल 2023 में रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक तक वंदे भारत ट्रेन चली. इसी कड़ी में मार्च 2024 में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से खजुराहो स्टेशन तक, 2 सितंबर-2024 में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट स्टेशन तक, 16 सितंबर 2024 में आगरा कैंट से वाराणसी स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन चली.

यह भी पढ़ें : बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा

आगरा : ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से नियमित चलने लगेगी. किन-किन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी और किस समय पहुंचेगी, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. अब रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को स्टेशन वाइज किराया भी घोषित कर दिया. आगरा से वाराणसी 551 किमी तक का लंबा सफर वंदे भारत एक्सप्रेस 1570 रुपये में तय कराएगी. यह किराया चेयरकार का है. एग्जीक्यूटिव क्लास यह किराया 2850 रुपये है. वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग चार्ज अलग से रहेगा. आगरा से वाराणसी का सफर करीब सात घंटे में पूरा होगा. शुक्रवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. ये आगरा की चौथी जबकि यूपी की 10वीं वंदे भारत है. यह भगवा रंग की है. रेक 2.0 वर्जन है.

आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार रात को आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर दिया. आगरा से वाराणसी तक चेयरकार का किराया 1570 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का 2850 रुपये रहेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच हैं. इसमें सात कोच चेयरकार के जबकि एक एग्जीक्यूटिव कोच है. वंदे भारत में कुल 602 सीट रहेंगी. आगरा से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज में रुकेगी.

पीएम ने 16 सितंबर को दिखाई थी हरी झंडी.
पीएम ने 16 सितंबर को दिखाई थी हरी झंडी. (Photo Credit; ETV Bharat)

यहां देखें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव कोच का किराया : आगरा से टूंडला के लिए वंदे भारत चेयरकार कोच का किराया (प्रति टिकट) 390 रुपये है. जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 705 रुपये देने होंगे. आगरा से इटावा के लिए चेयरकार कोच का किराया 485 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 930 रुपये देने होंगे. आगरा से कानपुर के लिए चेयरकार कोच का किराया 885 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव कोच के लिए 1575 रुपये देने होंगे. आगरा से प्रयागराज का चेयरकार का किराया .1150 रुपये रखा गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव के लिए 2185 देने होंगे. इसी कड़ी में आगरा से वाराणसी के लिए चेयरकार के लिए 1570 रुपये देने होंगे, जबकि एग्जीक्यूटिव के लिए 2880 रुपये चुकाने होंगे.

आगरा से सुबह छह बजे होगी रवाना : पीआरओ ने बताया कि 23 सितंबर को वाराणसी स्टेशन से ट्रेन संख्या 20175 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला स्टेशन पर रुकने के बाद रात करीब 10:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी. आगरा कैंट स्टेशन से वाराणसी के लिए ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार की सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी. यह टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज स्टेशन पर पांच-पांच मिनट के ठहराव के बाद वाराणसी स्टेशन पर करीब दोपहर एक बजे पहुंचेगी.

यहां पर रहेगा स्टॉपेज : आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में ट्रेन रुकेगी. पीआरओ ने बताया कि चेयरकार कोच में 78 सीटें जबकि एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीटें हैं. आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी. इस दिन मेंटीनेंस और उसके उपकरणों की जांच होगी. वंदे भारत की औसत गति 81.86 किमी प्रति घंटा रहेगी. आगरा से टूंडला के बीच करीब 110 किमी प्रति घंटा जबकि टूंडला से प्रयागराज तक वंदे भारत की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा रहेगी. प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे भारत की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रहेगी.

किराया सूची जारी कर दी गई है.
किराया सूची जारी कर दी गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल : आगरा-वाराणसी ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी. सुबह 6:48 बजे यह टूंडला जंक्शन, सुबह 7:40 बजे इटावा जंक्शन, सुबह 9:15 बजे कानपुर सेंट्रल, सुबह 11:25 बजे प्रयागराज जंक्शन जबकि दोपहर 1:00 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी.

वाराणसी से आगरा के लिए ट्रेन संख्या 20176 वंदे भारत वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी. शाम 4:50 बजे यह प्रयागराज जंक्शन, शाम 6:57 बजे कानपुर सेंटल, रात 8:17 बजे इटावा जंक्शन, रात 9:25 बजे टूंडला जंक्शन, रात 10:20 बजे यह आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

पीएम मोदी ने 16 सितंबर को वर्चुअली रूप से अहमदाबाद से आगरा को एक और वंदे भारत की सौगात दी थी. पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को आगरा कैंट स्टेशन से रवाना किया था.

आगरा मंडल से चल रहीं अन्य वंदे भारत ट्रेनें : अप्रैल 2023 में रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक तक वंदे भारत ट्रेन चली. इसी कड़ी में मार्च 2024 में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से खजुराहो स्टेशन तक, 2 सितंबर-2024 में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट स्टेशन तक, 16 सितंबर 2024 में आगरा कैंट से वाराणसी स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन चली.

यह भी पढ़ें : बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.