ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा 50 मंत्री लगा ले तब भी उपचुनाव में सभी सीटों पर हराएंगे - assembly by election

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी (10 assembly seats in UP) राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बातचीत की.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 1:46 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ईटीवी भारत से बातचीत की (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव लड़ा, दोनों पार्टियां उस लय को 2027 तक बनाए रखने की तैयारी कर रही हैं. उससे पहले दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लिटमस टेस्ट पास करना है. इन सीटों पर चुनाव के लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन जारी रखने पर सहमति दे दी है. वहीं, सीटों के बंटवारे के लिए दोनों पार्टियों के बीच में अंदरूनी खींचतान चल रही है.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. हमने समाजवादी पार्टी से उन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जो बीजेपी या उसके सहयोगी दलों की है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सैद्धांतिक रूप से गठबंधन चल रहा है. सीटों की बात अंतिम दौर में है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 30 मंत्री लगे हैं 50 मंत्री लगा ले तब भी उपचुनाव में सभी सीटों पर हराएंगे.

उन्होंने कहा कि हम उन सभी सीटों पर सपा से बात कर रहे हैं जो बीजेपी या उसकी सहयोगी दलों ने जीती थीं. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे और संख्या पर बात तब होगी जब आपस में बैठेंगे. उत्तर प्रदेश के 9 विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने पर सीट खाली हुई है, जबकि दसवीं सीट पर चुनाव समाजवादी पार्टी के विधायक के इरफान सोलंकी को एक मामले में सजा होने के बाद खाली हुई है. इसमें से पांच सीट समाजवादी पार्टी के खाते की हैं, जबकि तीन सीटें भाजपा के पास है और एक-एक सीट निषाद पार्टी और आरएलडी के खाते की है.

इन उम्मीदवारों के नाम की चर्चा : कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिन तीन सीटों पर मुख्य रूप से दावेदारी कर रही है उन पर पार्टी 20 व उससे अधिक वर्षों से चुनाव नहीं जीत सकी है, लेकिन 2024 में समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन के बाद जो परिणाम आए हैं. कांग्रेस पार्टी उससे काफी उत्साहित है और उसे लग रहा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर इन सीटों पर अपना खाता दोबारा खोल सकती है. मझवा विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट 2012 में बसपा 2017 में भाजपा और 2022 में निषाद पार्टी ने जीती थी.

वहीं, मीरापुर विधानसभा सीट 2012 में बसपा, 2017 में भाजपा और 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल ने जीता था, जबकि खैर विधानसभा सीट 2012 से भाजपा जीतती चली आ रही है. इन तीनों ही विधानसभा सीटों पर पार्टी की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा, इसकी भी खोज भी शुरू हो गई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि खैर विधानसभा सीट से पार्टी की तरफ से योगेश दीक्षित और फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने वाले रामनाथ सिकरवार उम्मीदवार हो सकते हैं, जबकि मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी एक बड़े मुस्लिम परिवार को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर रही है, जबकि मझवा सीट से पार्टी सूत्रों का कहना है कि खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में हो रही मौतों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग - Death in police custody

यह भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार को घेरा, बोले- भाजपा को सपने में आ रही कांग्रेस पार्टी, शिक्षा जगत को किया जा रहा तहस-नहस - President Ajay Rai statement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ईटीवी भारत से बातचीत की (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव लड़ा, दोनों पार्टियां उस लय को 2027 तक बनाए रखने की तैयारी कर रही हैं. उससे पहले दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लिटमस टेस्ट पास करना है. इन सीटों पर चुनाव के लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन जारी रखने पर सहमति दे दी है. वहीं, सीटों के बंटवारे के लिए दोनों पार्टियों के बीच में अंदरूनी खींचतान चल रही है.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. हमने समाजवादी पार्टी से उन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जो बीजेपी या उसके सहयोगी दलों की है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सैद्धांतिक रूप से गठबंधन चल रहा है. सीटों की बात अंतिम दौर में है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 30 मंत्री लगे हैं 50 मंत्री लगा ले तब भी उपचुनाव में सभी सीटों पर हराएंगे.

उन्होंने कहा कि हम उन सभी सीटों पर सपा से बात कर रहे हैं जो बीजेपी या उसकी सहयोगी दलों ने जीती थीं. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे और संख्या पर बात तब होगी जब आपस में बैठेंगे. उत्तर प्रदेश के 9 विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने पर सीट खाली हुई है, जबकि दसवीं सीट पर चुनाव समाजवादी पार्टी के विधायक के इरफान सोलंकी को एक मामले में सजा होने के बाद खाली हुई है. इसमें से पांच सीट समाजवादी पार्टी के खाते की हैं, जबकि तीन सीटें भाजपा के पास है और एक-एक सीट निषाद पार्टी और आरएलडी के खाते की है.

इन उम्मीदवारों के नाम की चर्चा : कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिन तीन सीटों पर मुख्य रूप से दावेदारी कर रही है उन पर पार्टी 20 व उससे अधिक वर्षों से चुनाव नहीं जीत सकी है, लेकिन 2024 में समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन के बाद जो परिणाम आए हैं. कांग्रेस पार्टी उससे काफी उत्साहित है और उसे लग रहा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर इन सीटों पर अपना खाता दोबारा खोल सकती है. मझवा विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट 2012 में बसपा 2017 में भाजपा और 2022 में निषाद पार्टी ने जीती थी.

वहीं, मीरापुर विधानसभा सीट 2012 में बसपा, 2017 में भाजपा और 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल ने जीता था, जबकि खैर विधानसभा सीट 2012 से भाजपा जीतती चली आ रही है. इन तीनों ही विधानसभा सीटों पर पार्टी की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा, इसकी भी खोज भी शुरू हो गई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि खैर विधानसभा सीट से पार्टी की तरफ से योगेश दीक्षित और फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने वाले रामनाथ सिकरवार उम्मीदवार हो सकते हैं, जबकि मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी एक बड़े मुस्लिम परिवार को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर रही है, जबकि मझवा सीट से पार्टी सूत्रों का कहना है कि खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में हो रही मौतों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग - Death in police custody

यह भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार को घेरा, बोले- भाजपा को सपने में आ रही कांग्रेस पार्टी, शिक्षा जगत को किया जा रहा तहस-नहस - President Ajay Rai statement

Last Updated : Jul 20, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.