ETV Bharat / state

बेमेतरा में बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, पीड़ित किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार - बेमेतरा में बेमौसम बारिश

Rain in Bemetra Crop Damaged: बेमेतरा में बेमौसम बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. खेत में पड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है. किसानों को भारी नुकसान का डर सता रहा है.

Rain in Bemetra Crop Damaged
बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 9:45 PM IST

बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से कई जिलों के किसान परेशान हैं. किसानों को अब फसल नुकसान का डर सताने लगा है. बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया और दाढ़ी तहसील क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. चना, गेहूं, मसूर, सरसों और खरबूज और सब्जी की फसल चौपट हो गई है. ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने से परेशान किसानों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में आकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुआवजा के लिए ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है.

किसानों को मुआवजे की आस: बेमेतरा कलेक्ट्रेट आये किसानों ने कहा कि, "आधे घंटे की ओलावृष्टि ने हमारी फसल बर्बाद कर दी है. ओलावृष्टि के कारण चना, गेहूं, सरसों, मसूर और खरबूज की, सब्जी की फसल चौपट हो गई है." फसल खराब होने से किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ओलावृष्टि की जानकारी दी है. साथ ही फसल नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग की है.

थानखम्हरिया और दाढ़ी क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण कई फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों ने अपनी परेशानी हमे बताई है. अधिकारियों को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, जिससे वह फसल नुकसान संबंधी प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर

अधिकारी ले रहे नुकसान का जायजा: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया है. साथ ही किसानों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.18002095959 और 7030053232 टोल फ्री नम्बर के जरिए किसान ओलावृष्टि को लेकर अपनी समस्या प्रशासन को बता सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, अगले तीन दिन सावधान
कोरबा में बेमौसम बारिश, पानी के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ और भी सर्द
बलरामपुर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित

बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से कई जिलों के किसान परेशान हैं. किसानों को अब फसल नुकसान का डर सताने लगा है. बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया और दाढ़ी तहसील क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. चना, गेहूं, मसूर, सरसों और खरबूज और सब्जी की फसल चौपट हो गई है. ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने से परेशान किसानों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में आकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुआवजा के लिए ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है.

किसानों को मुआवजे की आस: बेमेतरा कलेक्ट्रेट आये किसानों ने कहा कि, "आधे घंटे की ओलावृष्टि ने हमारी फसल बर्बाद कर दी है. ओलावृष्टि के कारण चना, गेहूं, सरसों, मसूर और खरबूज की, सब्जी की फसल चौपट हो गई है." फसल खराब होने से किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ओलावृष्टि की जानकारी दी है. साथ ही फसल नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग की है.

थानखम्हरिया और दाढ़ी क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण कई फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों ने अपनी परेशानी हमे बताई है. अधिकारियों को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, जिससे वह फसल नुकसान संबंधी प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर

अधिकारी ले रहे नुकसान का जायजा: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया है. साथ ही किसानों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.18002095959 और 7030053232 टोल फ्री नम्बर के जरिए किसान ओलावृष्टि को लेकर अपनी समस्या प्रशासन को बता सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, अगले तीन दिन सावधान
कोरबा में बेमौसम बारिश, पानी के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ और भी सर्द
बलरामपुर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित
Last Updated : Feb 12, 2024, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.