ETV Bharat / state

उन्नाव सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर - ACCIDENT IN UNNAO

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर हुआ हादसा. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोस्तों की गई जान.

उन्नाव सड़क हादसे में मृत युवक.
उन्नाव सड़क हादसे में मृत युवक. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग स्थित किरन पेट्रोल पंप के सामने रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.




नगर के मोहल्ला गोण्डा टोला निवासी कल्लू (25) पुत्र नेने, लखनऊ मार्ग निवासी ईशान गुप्ता (16) पुत्र अवधेश गुप्ता और मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी आयुष गुप्ता (18) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों बाइकसवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद ईशान और कल्लू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आयुष गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ईशान और कल्लू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के अनुसार तीन युवक बाइक में पेट्रोल पंप पर गए थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था. जहां दो युवकों की मौत हो गई थी. इस युवक को जिला अस्पातल रेफर किया गया है. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार है. मामले की जांच और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग स्थित किरन पेट्रोल पंप के सामने रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.




नगर के मोहल्ला गोण्डा टोला निवासी कल्लू (25) पुत्र नेने, लखनऊ मार्ग निवासी ईशान गुप्ता (16) पुत्र अवधेश गुप्ता और मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी आयुष गुप्ता (18) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों बाइकसवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद ईशान और कल्लू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आयुष गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ईशान और कल्लू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के अनुसार तीन युवक बाइक में पेट्रोल पंप पर गए थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था. जहां दो युवकों की मौत हो गई थी. इस युवक को जिला अस्पातल रेफर किया गया है. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार है. मामले की जांच और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, ड्यूटी से घर लौटते समय वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर - MEDICAL STUDENT DIES IN UNNAO

यह भी पढ़ें : उन्नाव में दर्दनाक हादसा, अस्थाई दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रक, एक व्यक्ति की मौत और दो घायल - road accident in Unnao - ROAD ACCIDENT IN UNNAO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.