अलवर. जिले के रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रामगढ़ अलावड़ा रोड पर पुठी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक चालक को रामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर का कहना है कि गर्दन टूटने के कारण इसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक के बड़े बेटे पवन ने बताया कि उसके पिता मदनलाल (50 वर्ष) पुत्र प्यारेलाल राज मिस्त्री का कार्य करता है. पुठी गांव में सतीश के मकान का कार्य चल रहा था. काम खत्म कर शाम 7 बजे वह वापस अपने गांव जा रहा था. यहां से 500 मीटर की दूरी पर ही पुठी के पास रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: बूंदी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पुठी के पास एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक सहित रोड से नीचे गिर पड़ा है, जिसकी गर्दन मुड़ गई थी. उसे रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.