ETV Bharat / state

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, वेलकम इलाके में रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर के घर ताबड़तोड़ फायरिंग - Firing at builder house in Delhi

Firing at builder house: वेलकम इलाके में बिल्डर के घर के बाहर फायरिंग होने से सनसनी मच गई है. पीड़ित के मुताबिक उसके पास एक कॉल आया था जिसमें व्यक्ति ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद
दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद (Source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 12:56 PM IST

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के कबीर नगर में बदमाशों ने बिल्डर के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की, गनीमत रही की इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर का नाम आरिफ बताया जा रहा है, आरिफ परिवार के साथ वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर की गली नंबर 1 में रहता है. सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने आरिफ के घर के बाहर कई राउंड फायर किये और फरार हो गए.

वेलकम इलाके में रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर के घर ताबड़तोड़ फायरिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

पैसों की डिमांड वाला आया था कॉल-आरिफ

आरिफ के मुतबिक वह पेशे से बिल्डर है.बीते कुछ दिनों से उसके पास वसूली का कॉल आ रहा था, उससे 20 लाख की डिमांड की गई थी. कॉलर ने अपने आप को समीर बाबा गैंग का सदस्य बताते हुए पैसे की डिमांड की थी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने धमकी दी थी. लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. उसने धमकी को किसी सिरफिरे की हरकत समझकर पुलिस से भी शिकायत नहीं की थी. लेकिन जिस तरीके से उनके घर पर फायरिंग की गई है. इससे साफ है उन्हीं बदमाशों ने फायरिंग की है.

फायरिंग की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित आरिफ के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके.

इलाके में सरे आम हुई इस अंधाधुंध फायरिंग से लोग दहशत में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरी, स्नैचिंग, वसूली, लूटपाट, हत्या आम हो गई है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के इन बस अड्डों से यूपी व उत्तराखंड के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, तैयार किए गए 11 रूट

ये भी पढ़ें- दिल्ली में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 बंद, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के कबीर नगर में बदमाशों ने बिल्डर के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की, गनीमत रही की इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर का नाम आरिफ बताया जा रहा है, आरिफ परिवार के साथ वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर की गली नंबर 1 में रहता है. सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने आरिफ के घर के बाहर कई राउंड फायर किये और फरार हो गए.

वेलकम इलाके में रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर के घर ताबड़तोड़ फायरिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

पैसों की डिमांड वाला आया था कॉल-आरिफ

आरिफ के मुतबिक वह पेशे से बिल्डर है.बीते कुछ दिनों से उसके पास वसूली का कॉल आ रहा था, उससे 20 लाख की डिमांड की गई थी. कॉलर ने अपने आप को समीर बाबा गैंग का सदस्य बताते हुए पैसे की डिमांड की थी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने धमकी दी थी. लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. उसने धमकी को किसी सिरफिरे की हरकत समझकर पुलिस से भी शिकायत नहीं की थी. लेकिन जिस तरीके से उनके घर पर फायरिंग की गई है. इससे साफ है उन्हीं बदमाशों ने फायरिंग की है.

फायरिंग की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित आरिफ के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके.

इलाके में सरे आम हुई इस अंधाधुंध फायरिंग से लोग दहशत में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरी, स्नैचिंग, वसूली, लूटपाट, हत्या आम हो गई है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के इन बस अड्डों से यूपी व उत्तराखंड के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, तैयार किए गए 11 रूट

ये भी पढ़ें- दिल्ली में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 बंद, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

Last Updated : Jul 2, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.