ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहल्लत, 23 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच - मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे कूच

United Kisan Morcha gives 3 days ultimatum: नोएडा प्राधिकरण पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे किसानों ने प्रशासन को तीन दिन की और मोहल्लत दी है. 23 फरवरी तक इनकी मांगें पूरी नहीं होने पर इन्होंने दिल्ली कूच का ऐलान किया है.

प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहलत
प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहलत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 8:06 PM IST

प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहलत

नई दिल्ली/नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने घोषणा कि है अगर 23 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन नहीं किया गया तो, वे 23 फरवरी 24 को एक बजे महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. मोर्चा के नेताओं का कहना है कि शासन प्रशासन की वादाखिलापी के खिलाफ किसानों के मुद्दे को समाधान के लिए 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था. इसमें प्रशासन ने समाधान के लिए वक्त मांगा था, पर अब मात्र तीन दिन का और वक्त मांगा गया है, जिसे हम स्वीकार करते हैं. अब वक्त नहीं आर-पार की लड़ाई होगी.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने 23 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि किसानों की समस्याओं के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन होगा, जिसके चलते किसानों ने दिल्ली कूच का निर्णय रोक दिया. हालांकि, 81 किसानों का नोएडा प्राधिकरण और 24 गांव के एनटीपीसी पर किसानों का धरना जारी है.

13 फरवरी को प्राधिकरण के तीनों सीईओ, पुलिस कमिश्नर, डीएम साहब की अध्यक्षता में मीटिंग हुई और निर्णय हुआ कि 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन करके किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. 19 फरवरी हो जाने के बावजूद अभी तक किसानों के किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इसे लेकर किसान अब आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें : जींद में सोमवार को SKM की बड़ी बैठक, 21 फरवरी को 5 राज्यों में किसानों का हल्ला-बोल प्रदर्शन, 26,27 फरवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

प्रशासन को किसानों ने दिया तीन दिन का समयः किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से 3 दिन का समय और मांगा गया है. इसको किसानों ने स्वीकार करते हुए कहा कि यदि समाधान नहीं होता है तो 23 फरवरी को महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जिसे अब कोई भी रोक नहीं पायेगा.

ये भी पढ़ें : महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, MSP समेत किसान आंदोलन के मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रशासन को दी और तीन दिन की मोहलत

नई दिल्ली/नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने घोषणा कि है अगर 23 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन नहीं किया गया तो, वे 23 फरवरी 24 को एक बजे महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. मोर्चा के नेताओं का कहना है कि शासन प्रशासन की वादाखिलापी के खिलाफ किसानों के मुद्दे को समाधान के लिए 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था. इसमें प्रशासन ने समाधान के लिए वक्त मांगा था, पर अब मात्र तीन दिन का और वक्त मांगा गया है, जिसे हम स्वीकार करते हैं. अब वक्त नहीं आर-पार की लड़ाई होगी.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने 23 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि किसानों की समस्याओं के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन होगा, जिसके चलते किसानों ने दिल्ली कूच का निर्णय रोक दिया. हालांकि, 81 किसानों का नोएडा प्राधिकरण और 24 गांव के एनटीपीसी पर किसानों का धरना जारी है.

13 फरवरी को प्राधिकरण के तीनों सीईओ, पुलिस कमिश्नर, डीएम साहब की अध्यक्षता में मीटिंग हुई और निर्णय हुआ कि 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन करके किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. 19 फरवरी हो जाने के बावजूद अभी तक किसानों के किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इसे लेकर किसान अब आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें : जींद में सोमवार को SKM की बड़ी बैठक, 21 फरवरी को 5 राज्यों में किसानों का हल्ला-बोल प्रदर्शन, 26,27 फरवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

प्रशासन को किसानों ने दिया तीन दिन का समयः किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से 3 दिन का समय और मांगा गया है. इसको किसानों ने स्वीकार करते हुए कहा कि यदि समाधान नहीं होता है तो 23 फरवरी को महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जिसे अब कोई भी रोक नहीं पायेगा.

ये भी पढ़ें : महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, MSP समेत किसान आंदोलन के मुद्दों पर होगी चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.