कुरुक्षेत्र: इन दिनों कुरुक्षेत्र की एक अनोखी शादी की हर ओर चर्चा हो रही है. जर्मनी का एक युवक अपने प्यार से शादी करने के लिए सात समुंदर पार कुरुक्षेत्र में पहुंचा और यहां हिंदू रीति रिवाज से शादी की. खास बात यह रही कि जर्मनी से आए हुए बारातियों को इंडियन कल्चर इतना अच्छा लगा कि उन्होंने हरियाणवी, हिंदी और पंजाबी गानों पर जमकर ठुमके लगाए.
जर्मनी में हुई थी मुलाकात: दरअसल यह अनोखी शादी जर्मनी के क्रिस और कुरुक्षेत्र की रहने वाली श्रेया की हुई है. दोनों की मुलाकात जर्मनी में हुई थी. कुरुक्षेत्र की रहने वाली श्रेया पढ़ाई के लिए जर्मनी गई थी. वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने अपने परिवार से बात की. परिवार वाले भी राजी हो गए.
10 दिन पहले पहुंचे थे बाराती: खास बात यह थी कि दोनों के परिवार वाले चाहते थे कि ये शादी हिन्दू रीति-रिवाज से इंडिया में ही हो. शादी की तारीख तय कर 10 दिन पहले जर्मनी से बारात कुरुक्षेत्र पहुंची. बारात में शामिल होने के लिए 15 लोग यहां आए थे, जिसमें क्रिस की मां रीटा, उसका भाई डेविड, उसकी दो बहन, उसका बहनोई और उसके दोस्त सहित 15 लोग बरात लेकर कुरुक्षेत्र में श्रेया के घर पहुंचे थे.
हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न हुई शादी: इस अनोखी शादी के बारे में श्रेया के दादा रामदास ने कहा, "दोनों की शादी से उनका परिवार काफी खुश है. उनकी बेटी ने विदेश में रहते हुए भी अपनी परंपरा को नहीं छोड़ा. उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. यही कारण है कि हमारा पूरा परिवार काफी खुश है." वहीं, श्रेया के पिता विमल शर्मा ने कहा, " बेटी जब पढ़ाई करने के लिए बाहर गई थी, तब वे दोनों मिले थे. शादी से पहले क्रिस एक बार इंडिया में यहां पर जर्मनी से परिवार से मिलने के लिए भी आए थे. हमें विदेश से आए बरात का स्वागत करना बेहद अच्छा लगा. यह एक अलग अनुभव था. मेरी बेटी के ससुराल वाले हिंदी और पंजाबी भाषा सीखने का प्रयास कर रहे हैं. उनको भारत की संस्कृति काफी अच्छी लगी है."
बारातियों ने जमकर किया डांस: इस शादी में खास बात यह थी कि दोनों अलग- अलग देश के होते हुए भी एक दूसरे की परम्परा को स्वीकार कर रहे हैं. वहीं, विदेश से आए बारातियों ने हरियाणा में जमकर मस्ती की. उन्होंने बारात में हिन्दी, पंजाबी और हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया. इस शादी में श्रेया के रिश्तेदार भी काफी संख्या में शामिल हुए. इसके अलावा और लोग भी इस अनोखी शादी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: शादी कार्ड है या एग्जाम पेपर! महिला टीचर ने इंविटेशन कार्ड में पूछे ये 8 सवाल - Wedding Invitation Card