जैसलमेर. आमतौर पर आपने किसी को भगवान से अपने आप के लिए किसी मन्नत पूरी करने के लिए भारी तपस्या और व्रत रखते देखा होगा, लेकिन जैसलमेर में एक ऐसा शख्स है जिसने करीब एक महीने से अन्न त्याग रखा है. एक गिलास दूध के सहारे पूरे दिन भर के लिए व्रत रखा है और भगवान से अपने लिए नहीं बल्कि जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी की जीत की प्रार्थना कर रहा है. इस शख्स की उस युवा नेता के प्रति ऐसी दीवानगी है कि करीब 40 दिन तक एक गिलास दूध के सहारे ही इस आग उगलती भीषण गर्मी में रह रहा है.
दरअसल हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीट रहने वाली बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवींद्र सिंह भाटी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पश्चिमी राजस्थान में उनके दीवानों की कमी नहीं है. प्रत्याशी के प्रति ऐसी ही एक दीवानगी जैसलमेर शहर में दिनेश पाल सिंह सिसोदिया में देखी जा रही है, जिन्होंने प्रत्याशी की जीत के लिए अनोखा प्रण लिया हुआ है. इस चुनाव में भाटी की जीत हो इसके लिए उन्होंने अन्न और जूते त्याग दिए हैं. जब तक चुनाव परिणाम नहीं आएंगे तब तक दिनेश पाल सिंह कुछ नहीं खाएंगे और ना ही अपने पैरों में जूते पहनेंगे.
बता दें कि दिनेश पाल सिंह सिसोदिया जागीरदार माजीसा मां के परम भक्त है. वो जैसलमेर शहर के बेरा रोड कॉलोनी में निवास करते हैं. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने 25 अप्रैल को रात को भोजन किया था. लोकतंत्र के महापर्व 26 अप्रैल से 4 जून तक उन्होंने अन्न त्यागा हुआ है और इस तेज गर्मी में भी वो चप्पल या जूते भी नहीं पहन रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन 40 दिनों तक वो केवल दूध का सेवन कर रहे हैं. ये प्रण उन्होंने श्री मातारानी भटियानी सा माजीसा मां को साक्षी मानकर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रविंद्र सिंह भाटी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर युवक ने कहा- जल्द मारेंगे - Bhati received death threat
दिनेश पाल सिंह सिसोदिया जागीरदार ने बताया कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई. इसलिए मैंने अपना वचन निभाया है. बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता की मांग थी कि रविन्द्र सिंह भाटी को सांसद के रुप में देखें. बता दें कि दिनेश पाल सिलेंडर सप्लायर का काम करते हैं. वे मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. ऐसे में उनका युवा नेता के प्रति इस जुनून की हर तरफ चर्चा है. उन्होंने रविन्द्र सिंह को लेकर कहा कि वो एकमात्र ऐसा युवा नेता हैं जो आमजन की समस्याओं व उनके दुख दर्द को समझता है. इसी कारण वह इस युवा नेता रविन्द्र सिंह के फैन है.