झांसी : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए यूपी में 14 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. चिलचिलाती धूप के बावजूद झांसी में सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था. मतदान के दौरान बूथों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही थीं. इसी बीच झांसी के विपिन बिहारी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर अनोखे मतदाता को देख सभी लोग बरबस ही उसके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. दरअसल यहां महज 24 इंच के मतदाता रवि कुशवाहा मतदान करने पहुंचे थे.
झांसी के खुशीपुरा निवासी रवि कुशवाहा की उम्र 25 साल है, लेकिन उनकी लंबाई महज 24 इंच ही है. रवि के पिता भोले कुशवाहा और माता का मीना कुशवाहा हैं. भोले कुशवाहा कारपेंटर हैं. मीना कुशवाहा 25 साल के रवि को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचीं, तो सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गया. मीना कुशवाहा ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा रवि जिसका कद 24 इंच और उम्र 25 साल है. वहीं छोटा बेटा अमित है. मीना के अनुसार पिछले मेयर के चुनाव में रवि ने पहली बार मतदान किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरी बार और अब इस लोकसभा चुनाव में रवि तीसरी बार वोट डालने पहुंचा था.
मीना का कहना है कि जब रवि का जन्म हुए था. उसके दो साल बाद उनको इस बात का एहसास हुआ कि रवि के कद में कोई इजाफा नहीं हो रहा है. इसके बाद काफी इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा न होने की वजह से अब इलाज कराना बंद कर दिया. रवि स्कूल तो नहीं जाता पर कुछ समय तक अपने छोटे भाई अमित के साथ ट्यूशन पढ़ने गया. मीना का कहना है कि रवि का कद छोटा होने का कोई दुख नहीं है. पिता और भाई सभी बड़े लाड़ प्यार से रखते हैं. फिलहाल मतदान स्थल पर चाहे सुरक्षाकर्मी हों, वोटर हों या फिर प्रत्याशियों के प्रचार में लगे कार्यकर्ता, सभी इस सबसे कम कद के वोटर के साथ सेल्फी लेते नजर आए.