ETV Bharat / state

बनारस में विरोध का अनोखा तरीका; सपाइयों ने सीवर चैंबर में उतरकर किया विरोध - Unique Protest in Banaras - UNIQUE PROTEST IN BANARAS

सीवर चैंबर का खुला होना कितना घातक है, इसका उदाहरण बीते दिनों दिल्ली में हुई दुर्घटना ने सभी को दे दिया है, जहां खुले चैंबर की वजह से सीवर में गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. ऐसी घटना बनारस में ना हो इसको लेकर चैंबर को दुरुस्त करने की जरूरत है.

Etv Bharat
बनारस में सीवर चैंबर में उतरकर प्रदर्शन करता सपा नेता. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 4:29 PM IST

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर शनिवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सीवर चैंबर में उतरकर विरोध करते हुए नगर निगम, जलकल विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि, 6 महीने से BHU परिसर के बगल में कई जगह पर सीवर ओपन है, जिस वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. कई बार कहने के बाद भी चैंबर पर ढक्कन नहीं लगाए गए.

बनारस में सीवर चैंबर में उतरकर प्रदर्शन करता सपा नेता. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा कार्यकर्ता अमन यादव ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर में 6 महीने से सीवर का ढक्कन खुला हुआ है. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है. खुले सीवर के कारण कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हमने इसको लेकर तमाम शिकायत की हैं लेकिन, आज तक इस पर ना चैंबर लगाया गया ना ही समस्या को दुरुस्त किया गया.

दिल्ली की घटना ने दिया सबक: उन्होंने बताया कि, सीवर चैंबर का खुला होना कितना घातक है, इसका उदाहरण बीते दिनों दिल्ली में हुई दुर्घटना ने सभी को दे दिया है, जहां खुले चैंबर की वजह से सीवर में गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. ऐसी घटना बनारस में ना हो इसको लेकर चैंबर को दुरुस्त करने की जरूरत है, लेकिन किसी भी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही है.

बड़ी संख्या में राहगीरों का होता है आवागमन: सीर गोवर्धन क्षेत्र बीएचयू परिसर से सटा हुआ इलाका है, जो हाईवे से जुड़ता है. मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में परिसर के विद्यार्थियों के साथ राहगीरों का भी आवागमन होता है. यदि प्रशासन इस ओर ध्यान देगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिला 2100 करोड़ रुपए का चेक; प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम हुआ है जारी

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर शनिवार को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सीवर चैंबर में उतरकर विरोध करते हुए नगर निगम, जलकल विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि, 6 महीने से BHU परिसर के बगल में कई जगह पर सीवर ओपन है, जिस वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. कई बार कहने के बाद भी चैंबर पर ढक्कन नहीं लगाए गए.

बनारस में सीवर चैंबर में उतरकर प्रदर्शन करता सपा नेता. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा कार्यकर्ता अमन यादव ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर में 6 महीने से सीवर का ढक्कन खुला हुआ है. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है. खुले सीवर के कारण कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हमने इसको लेकर तमाम शिकायत की हैं लेकिन, आज तक इस पर ना चैंबर लगाया गया ना ही समस्या को दुरुस्त किया गया.

दिल्ली की घटना ने दिया सबक: उन्होंने बताया कि, सीवर चैंबर का खुला होना कितना घातक है, इसका उदाहरण बीते दिनों दिल्ली में हुई दुर्घटना ने सभी को दे दिया है, जहां खुले चैंबर की वजह से सीवर में गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. ऐसी घटना बनारस में ना हो इसको लेकर चैंबर को दुरुस्त करने की जरूरत है, लेकिन किसी भी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही है.

बड़ी संख्या में राहगीरों का होता है आवागमन: सीर गोवर्धन क्षेत्र बीएचयू परिसर से सटा हुआ इलाका है, जो हाईवे से जुड़ता है. मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में परिसर के विद्यार्थियों के साथ राहगीरों का भी आवागमन होता है. यदि प्रशासन इस ओर ध्यान देगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिला 2100 करोड़ रुपए का चेक; प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम हुआ है जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.