ETV Bharat / state

रामलीला व रामकथा का बजट रोकने पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, रामलीला के पात्रों के साथ शुरू किया हस्ताक्षर अभियान - Congress Protest With Stage Artists - CONGRESS PROTEST WITH STAGE ARTISTS

कांग्रेस ने कोटा में आज अनोखा प्रदर्शन किया. रामलीलाओं में भगवान राम और माता सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को उन्हीं की वेशभूषा में लेकर आए. हाथों में बैनर लिए ये कलाकार रामलीला के लिए बजट जारी करने की मांग कर रहे थे.

Congress Protest With Artists of Ramleela
रामलीला के किरदारों के साथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 8:43 PM IST

कोटा: दशहरा मेले के साथ-साथ कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में होने वाली रामलीलाएं और रामकथा के लिए इस बार नगर निगम ने बजट रोक दिया है. इस मामले पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस मांग कर रही है कि रामलीलाओं के लिए बजट जारी किया जाए.

राखी गौतम का कहना है कि राम के नाम पर वोट मांगे जाते हैं, लेकिन रामलीलाओं का बजट रोक देना भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है. इसी मामले को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. रामलीलाओं में भगवान राम और माता सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को उन्हीं की वेशभूषा में लेकर आए. यह लोग झंडा, बैनर तख्तियां लिए गोदावरी धाम पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इन्होंने वहां पर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया. साथ ही रामलीला के लिए बजट जारी करने की मांग की है.

पढ़ें: राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम के विकास का लिया संकल्प, तपोस्थली के रूप में किया जाएगा विकसित: भूपेन्द्र यादव - Bhartrihari Dham in alwar

राखी गौतम का कहना है कि रामलीलाओं के बजट को रोक देने की बात हर सनातनी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. यह भगवान राम की आस्था के साथ ही खिलवाड़ किया गया है. महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शालिनी गौतम ने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक और नगर निगम के चुनाव में भी राम के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन यहां पर भगवान राम की मर्यादा और पूरी गाथा बताने के लिए आयोजित होने वाली रामलीलाओं पर रोक लगाई गई है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र वीरवाल का कहना है कि हम रामलीला से जुड़े हुए सभी सामाजिक संगठनों को एकत्रित करेंगे और उग्र आंदोलन भी करेंगे. हमारे सनातन धर्म के खिलाफ बीजेपी काम कर रही है.

कोटा: दशहरा मेले के साथ-साथ कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में होने वाली रामलीलाएं और रामकथा के लिए इस बार नगर निगम ने बजट रोक दिया है. इस मामले पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस मांग कर रही है कि रामलीलाओं के लिए बजट जारी किया जाए.

राखी गौतम का कहना है कि राम के नाम पर वोट मांगे जाते हैं, लेकिन रामलीलाओं का बजट रोक देना भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है. इसी मामले को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. रामलीलाओं में भगवान राम और माता सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को उन्हीं की वेशभूषा में लेकर आए. यह लोग झंडा, बैनर तख्तियां लिए गोदावरी धाम पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इन्होंने वहां पर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया. साथ ही रामलीला के लिए बजट जारी करने की मांग की है.

पढ़ें: राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम के विकास का लिया संकल्प, तपोस्थली के रूप में किया जाएगा विकसित: भूपेन्द्र यादव - Bhartrihari Dham in alwar

राखी गौतम का कहना है कि रामलीलाओं के बजट को रोक देने की बात हर सनातनी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. यह भगवान राम की आस्था के साथ ही खिलवाड़ किया गया है. महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शालिनी गौतम ने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक और नगर निगम के चुनाव में भी राम के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन यहां पर भगवान राम की मर्यादा और पूरी गाथा बताने के लिए आयोजित होने वाली रामलीलाओं पर रोक लगाई गई है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र वीरवाल का कहना है कि हम रामलीला से जुड़े हुए सभी सामाजिक संगठनों को एकत्रित करेंगे और उग्र आंदोलन भी करेंगे. हमारे सनातन धर्म के खिलाफ बीजेपी काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.